- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
आयोडीन युक्त नमक उपयोग होती है, क्योंकि यह
उत्तर : थाइरॉयड ग्रंथि का नियंत्रण करता है
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कम्प्यूटर का पावर बन्द करने पर किस शार्ट मेमोरी का डाटा स्वतः खत्म हो जाता है?
उत्तर : रैम
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
साइट्रिक अम्ल पाया जाता है
उत्तर : नींबू में
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
बेसिक कौन सी भाषा है?
उत्तर : प्रोसीजरल,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
गैसीय अवस्था में पाया जाने वाल हार्मोन है
उत्तर : एथिलीन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
परीक्षा में उत्तर पत्रक को जांचने के लिए प्रयुक्त किया जाता है
उत्तर : ओ.एम.आर.,
MPPCS (Pre)
, 2013
मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान है
उत्तर : 37°C
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
ई-मेल पते के दो भाग कौन-कौन से होते हैं?
उत्तर : प्रयोगकर्त्ता का नाम व डोमेन का नाम,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘मेन्यू’ में …... की सूची होती है
उत्तर : कमांड,
MPPCS (Pre)
, 2013
राष्ट्रीय पादप आनुवांशिक संसाधन ब्यूरों स्थित है।
उत्तर : नई दिल्ली में
UPPCS (Mains)
, 2013
‘स्काई ड्राइव’ किस कंपनी की क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा का नाम है?
उत्तर : माइक्रोसॉफ्ट,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
विद्या वाहिनी परियोजना किस पर बल देती है?
उत्तर : कम्प्यूटर शिक्षा पर,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
पेशी थकान के लिए कौन उत्तरदायी है?
उत्तर : लैक्टिक अम्ल
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
तीन प्रकोष्ठ वाला हृदय होता है
उत्तर : मेंढ़क
UPPCS (Pre)
, 2013
कीवी है
उत्तर : उड़ान-अक्षम पक्षी जो केवल न्यूजीलैण्ड में पाया जाता है
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
मानव पोषण के लिए टमाटर बहुल स्रोत है
उत्तर : साइट्रिक अम्ल का
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
जलाशयों में यूट्रोफिकेशन होता है
उत्तर : नाइट्रोजीनश पोषक तत्वों एवं ओर्थोफॉस्फेट के आधिक्य के कारण
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारतीय पशु-चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान अवस्थित है
उत्तर : बरेली में
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा ग्राम पॉजिटिव एवं ग्राम निगेटिव बैक्टीरिया के अंतर के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : कोशिका दीवार
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मानसिक रूप से विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान कहां अवस्थित है?
उत्तर : हैदराबाद
UPPCS (Pre)
, 2013
पौधों का कौन-सा भाग फूल बनने का उद्दीपन ग्रहण करता है?
उत्तर : पर्ण
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘एनीमोमीटर’ से मापा जाता है
उत्तर : पवन वेग
MPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2016
ऐनिमोमीटर मापन यंत्र है
उत्तर : वायुवेग
UPPCS (Mains)
, 2012
मिश्र धातुओं में से किसे अमलगम कहते है?
उत्तर : पारा-जस्ता
UPPCS (Mains)
, 2012
यदि पृथ्वी का गुरफ़त्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है तो परिणाम होगा
उत्तर : वस्तु का भार शून्य हो जाएगा परंतु द्रव्यमान वही रहेगा
UPPCS (Mains)
, 2012
लोलक घडि़यां गर्मियों में सुस्त हो जाती है, क्योंकि
उत्तर : लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है
UPPCS (Pre)
, 2012
चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं होने का क्या कारण है
उत्तर : इस पर गैस अणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता है
UPPCS (Mains)
, 2012
लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है
उत्तर : पृष्ठ तनाव के कारण
UPPCS (Mains)
, 2012
स्थिति विज्ञान संबंधित है
उत्तर : विज्ञान की स्थिति से
MPPCS (Pre)
, 2012
किस विकिरण में ऊर्जा प्रति क्वांटम सर्वाधिक होगी
उत्तर : 320-400 nm
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
तंतु प्रकाशिकी (OFC) संचार में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है।
उत्तर : प्रकाश तरंग
RAS/RTS (Pre)
, 2012
वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है
उत्तर : ब्रोमीन
RAS/RTS (Pre)
, 2012
प्रकाश का रंग निर्धारित होता है, इसके
उत्तर : तरंगदैर्ध्य से
UPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2014
इंद्रधनुष के मध्य में दिखाई देने वाला रंग है
उत्तर : हरा
UPPCS (Mains)
, 2012
पॉलीमर नहीं है
उत्तर : कैप्रोलेक्टम
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2012
किस अम्ल का उपयोग बेकिंग पाउडर के निर्माण में किया जाता है?
उत्तर : टारटेरिक अम्ल
UPPCS (Mains)
, 2012
जब बर्फ पिघलती है तब
उत्तर : उसका आयतन घटता है
UPPCS (Pre)
, 2012
डेजर्ट कूलर द्वारा शीतलन किस पर आधारित है
उत्तर : वाष्प शीतलन
RAS/RTS (Pre)
, 2012
ऊंचाई वाले स्थानों में भोजन पकाने के लिए नमक मिलाया जाता है क्यों?
उत्तर : ऊंचाई वाले स्थानों पर तापमान कम होता है, नमक से क्वथनाकं बढ़ जाता है
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
मिट्टी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है?
उत्तर : वाष्पीकरण
UPPCS (Pre)
, 2012