- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2013
‘विधि आयोग’ के किस अध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट में समर्थन किया है कि फ्प्रत्येक उच्च न्यायालय के एक-तिहाई न्यायाधीश दूसरे राज्य से होने चाहिये
उत्तर : न्यायाधीश एच-आर- खन्ना ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
व्यय का अनुमान किस रूप में भारतीय संसद के समक्ष रखा जाता है?
उत्तर : अनुदान का अनुरोध ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
संसद की स्थायी समिति के सदस्यों को लोक सभा एवं राज्य सभा से किस अनुपात में लिया जाता है?
उत्तर : क्रमशः दो और एक के अनुपात में ,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस आयोग ने स्थायी अंतर-राज्यीय परिषद, जो ‘अंतर-सरकारी परिषद् के नाम से जानी जाती है, की स्थापना का समर्थन किया?
उत्तर : सरकारिया आयोग ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए राज्य सरकार किसकी सहमति से सत्र न्यायालय को विशेष न्यायालय विनिर्दिष्ट कर सकती है?
उत्तर : उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ,
MPPCS (Pre)
, 2013
कौन एक संवैधानिक निकाय नहीं है?
उत्तर : योजना आयोग,
UPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराध अभियोजन में, न्यायालय क्या उपधारित कर सकता है?
उत्तर : दुष्प्रेरण, सामान्य आशय,सामान्य उद्देश्य ,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन क्या पूर्णतः निषिद्ध है?
उत्तर : गिरफ्तारी पूर्व जमानत,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसी पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो किस रैंक से कम न हो?
उत्तर : उप-अधीक्षक ,
MPPCS (Pre)
, 2013
किस आयोग ने यह सिफारिश की थी कि अनुच्छेद 356 का कम से कम प्रयोग होना चाहिए, विगत् वर्षों में केंद्र सरकारों द्वारा 356 का दुयपयोग किया जाता रहा है?
उत्तर : सरकारिया आयोग ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन विशेष न्यायालय कौन-सी शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकता?
उत्तर : सामूहिक जुर्माना आरोपित करना ,
MPPCS (Pre)
, 2013
संसद के सूचना अधिकार अधिनियम को कब भारत के राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई
उत्तर : 15 जून, 2005 को,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
किस मामले में राज्य लोक सेवा आयोग से परामर्श नहीं लिया जाता है?
उत्तर : सिविल सेवकों के स्थानांतरण पर ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
आनुपातिक प्रतिनिधित्व की प्रणाली की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?
उत्तर : अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व, नृजातीयता, लिंग, हितों और विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 5,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
‘यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स में कुल कितने अनुच्छेद हैं?
उत्तर : 30 अनुच्छेद,
MPPCS (Pre)
, 2013
1999 में किसके विघटन से राष्ट्रीयतावादी कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ?
उत्तर : कांग्रेस पार्टी ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस देश के राजनैतिक नेतृत्व को ‘प्रिंसलिंग’ नाम से जाना जाता है?
उत्तर : चीन,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
कौन-सा वर्ग भारत में कम्युनिस्ट पार्टी के सामाजिक आधार में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : व्यापारी वर्ग ,
MPPCS (Pre)
, 2013
प्रतिनिधित्व के तरीके में सुधार हेतु सुझाव दिए
उत्तर : जी.वी.आर. राव,
UPPCS (Pre)
, 2013
संविधान के संशोधन की पहल किस सदन में की जा सकती है?
उत्तर : संसद के किसी एक सदन में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
मंत्रिपरिषद के आकार को परिमित करने वाला संशोधन कौन है?
उत्तर : 91वां संशोधन, 2004 (2003) ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
कौन जून, 2009 में सृजित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के प्रथम महानिदेशक नियुक्त किए गए?
उत्तर : श्री नंदन नीलकेनी,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए लोक सभा तथा राज्य विधान सभाओं में सीटों के आरक्षण का प्रावधान किस संविधान संशोधन में किया गया है?
उत्तर : 79वें,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख कार्य क्या है?
उत्तर : राज्य के पंचायतों एवं नगापालिकाओं के चुनाव के लिए मतदाता सूचियों को तैयार करता है_ राज्य की पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के लिए निर्वाचन करवाता है, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
किस एक संवैधानिक संशोधन द्वारा मिजोरम को राज्य का दर्जा दिया गया?
उत्तर : 53वां,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
कौन ‘तृण मूल लोकतंत्र’से संबंधित है?
उत्तर : पंचायती राज पद्धति ,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत में प्रत्येक पंचायत का कार्यकाल किस दिनांक से पांच वर्ष का होता है?
उत्तर : अपने प्रथम अधिवेशन के लिए निर्धारित तिथि से ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
हमारे संविधान के किस भाग में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है?
उत्तर : भाग 9 UP ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
पंचायत निर्वाचन हेत राज्य निर्वाचन आयुक्त किसके द्वारा नियुक्त किया जाएगा?
उत्तर : राज्य के राज्यपाल द्वारा ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
कौन-सा एक सामुदायिक विकास का पहला स्थापित कार्यक्रम है?
उत्तर : राष्ट्रीय प्रसार सेवा ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
कौन राज्य सरकार तथा स्थानीय शासन के बीच राजस्व बंटवारे के लिए उत्तरदायी है?
उत्तर : राज्य वित्त आयोग,
UPPCS (Pre)
, 2013
किस संविधान संशोधन अधिनियम से नगरपालिकाओं की संवैधानिक प्रस्थिति की गई है?
उत्तर : संविधान (चौहत्तरवां संशोधन) अधिनियम,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रमुख उद्देश्य क्या है?
शंकरी प्रसाद बनाम भारतीय संघ का संबंध है?
उत्तर : संविधान संशोधन की संसद की शक्ति,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013