- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2013
उत्तर प्रदेश में एक ‘बब्बर शेर सफारी’ स्थापित किया जा रहा है
उत्तर : इटावा में,
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश की फसल गहनता है
उत्तर : 160%,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस द्रव के एकत्रित होने पर मांसपेशियां थकान का अनुभव करने लगती हैं?
उत्तर : लैक्टिक एसिड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भारत गेहूं उत्पादन में उ.प्र. का योगदान लगभग है
उत्तर : 33%,
UPPCS (Mains)
, 2013
गोरखपुर किस नदी के तट पर स्थित है
उत्तर : राप्ती न्च्,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
एक बायोगैस संयंत्र में कौन सी प्रक्रिया होती है?
उत्तर : किण्वन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) के मुख्य अवयव है
उत्तर : इथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन
UPPCS (Mains)
, 2013
घरेलू ईंधन के रूप में प्रयुक्त एल.पी.जी. में मुख्यतः होता है
उत्तर : ब्यूटेन
RAS/RTS (Pre)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
, 2016
राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के उत्तरदक्षिण तथा पूर्वपश्चिम गलियारे मिलते है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Pre)
, 2013
दूरसंचार के लिए प्रयुक्त तरंगें हैं
उत्तर : माइक्रोवेव
UPPCS (Mains)
, 2013
एफ. एम. (FM) प्रसारण सेवा में प्रयुक्त होने वाले आवृत्ति बैन्ड का परास होता है
उत्तर : (88-108) मेगा हर्टज के मध्य
RAS/RTS (Pre)
, 2013
एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चंद्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि
उत्तर : ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में आई.टी. सिटी की स्थापना की जा रही है
उत्तर : लखनऊ में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
एक टी.वी. सेट को चलाने के लिए टी.वी. रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है
उत्तर : रेडियों तरंग
UPPCS (Mains)
, 2013
टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए किस प्रकार के विद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है
उत्तर : अवरक्त
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है
उत्तर : बदायूं और जौनपुर में ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
ऐसा उपकरण जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर दे वह कहलाता है
उत्तर : बैटरी
RAS/RTS (Pre)
, 2013
घनकंद का उदाहरण है
उत्तर : जिमीकंद (सूरन)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में कृषि विश्वविद्यालयों की संख्या है
उत्तर : 5 (पांच),
UPPCS (Mains)
, 2013
संगीत शिक्षा प्रदान करने हेतु उ.प्र. में स्थापित प्रथम संगीत विश्वविद्यालय है
उत्तर : भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय, लखनऊ (वर्ष 1926),
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश के किस जनपद में बुक्सा (Buksa) जनजाति पाई जाती है?
उत्तर : बिजनौर और आगरा में ,
UPPCS (Mains)
, 2013
एक मकान में दो बल्बो में से एक दूसरे से अधिक (रोशनी देता है) चमकदार है। इन दोनों में से किस बल्ब में उच्चतर अवरोधक है
उत्तर : मंद रोशनी वाले बल्ब में
UPPCS (Mains)
, 2013
उ.प्र. में रेनूकूट में हिंडाल्को की स्थिति का मुख्य कारण है, इसकी निकटता
उत्तर : शक्ति के स्रोत से ,
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में उर्दू को द्वितीय राजभाषा घोषित किया गया
उत्तर : 1989 में
UPPCS (Mains)
, 2013
लाइट ऐमिटिंग डायोट (LED) लैम्प, काम्पैक्ट फ्रलोरीसेंट लैम्प (CFL) की तुलना में अधिक लम्बी अवधि प्रदान करता है, क्यों?
उत्तर : ऊर्जा दक्षता
RAS/RTS (Pre)
, 2013
मरूस्थल में फ्रिएटोफाइट्स मिलते हैं, यानि ऐसे पादप जिनमें
उत्तर : लम्बी (20-30 कि) मूसला जड़ होती है
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
उ.प्र. सरकार द्वारा फरवरी 2013 में अधिसूचित ‘पीडि़त मुआवजा योजना’ के अंतर्गत कौन-सा आच्छादित है?
उत्तर : हत्या पीडि़त, यौन दुष्कर्म पीडि़त तथा तेजाब के हमले से पीडि़त,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
सुषुप्तावस्था तोड़ने वाला हार्मोन है
उत्तर : साइटोकाइनिन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
मरूभूमि के पादप अधिकतर होते हैं
उत्तर : मांसल
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में प्रथम दुग्ध सहकारी समिति की स्थापना कब हुई थी
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
किसी अतिचालक द्वारा प्राप्त अधिकतम ताप होता है
उत्तर : 133 केल्विन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
खमीर एक उदाहरण है
उत्तर : कवक का
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
उ.प्र. जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम, 1950 अंतर्निहित है?
उत्तर : नवीं अनुसूची में
UPPCS (Pre)
, 2013
तडि़त चालकों के निर्माण में लोहे की छड़ों की अपेक्षा तांबे की छड़ों को वरीयता क्यों दी जाती है?
उत्तर : तांबे की अधिक सुचालकता और वायुमंडल में आक्सीकरण की धीमी प्रक्रिया
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
यूरेनियम के रेडियोधर्मी विघटन का अंतिम उत्पाद है
उत्तर : सीसा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
शरीर के जोड़ों में गठिया रोग (आर्थराइटिस) किसके जमाव से होता है?
उत्तर : यूरिक अम्ल
UPPCS (Mains)
, 2013
प्लाजमोडियम परजीवी का वाहक है
उत्तर : मच्छर
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पीला बुखार किसके द्वारा फैलता है?
उत्तर : एडीज एजिप्टि (मच्छर)
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा रोग टाइगर मच्छरों द्वारा संचालित नहीं होता है?
उत्तर : जापानी एनसेफेलाइटिस
UPPCS (Pre)
, 2013
भोजन का विषाक्त होना (बाटुलिज्म) किस स्पीशीज के संपूषण से उत्पन्न होता है?
उत्तर : क्लोस्ट्रिडियम के
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013