- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2013
ग्रामीण अर्थव्यवस्था में अंशदान नहीं देता है
उत्तर : निजीधन उधार देने का प्रचलन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
समर्थित मूल्यों पर खाद्यानों की सार्वजनिक खरीद नीति सुनिश्चित करती है
उत्तर : कृषि मूल्यों में स्थिरता, कृषकों को प्रेरणादायक मूल्य, सार्वजनिक वितरण के लिए खाद्यान्नों का भण्डारण,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 8 मार्च ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
अल्पकाल में भारतीय रिजर्व बैंक, जिस ब्याज दर पर व्यापारिक बैंकों को उधार देता है, उसे कहा जाता है
उत्तर : रेपो दर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘रोशनी’ शब्द संबंधित है।
उत्तर : जनजातीय युवकों के कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम से,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत में सहयोग निधियों का नियमन करती है
उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)
, 2013
कृषि उत्पादों की मांग पाई जाती है
उत्तर : स्थायकत्वहीन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारत में वाणिज्यिक बैंकों के कार्यों में शामिल है
उत्तर : ग्राहकों की ओर से, शेयर एवं प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री। वसीयतों के लिए निष्पादक तथा न्यासी के रूप में कार्य करना, ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में निर्धनता के अनुमानों से संबंधित रही है।
उत्तर : सुरेश तेंदुलकर और लकड़ावाला समिति ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
तेंदुलकर समिति ने भारत में गरीबी रेखा के नीचे की जनसंख्या का अनुपात आंकलित किया है।
उत्तर : 37.2% ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन के अनुमान करने वाली जनसंख्या के अनुमान के नये मानक निर्धारित करने के लिए भारत सरकार ने एक समिति गठित की थी, इस समिति के अध्यक्ष थे।
उत्तर : सुरेश तेंदुलकर ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारतीय रिजर्व बैंक के बैंक दर कम करने के फलस्वरूप
उत्तर : बाजार की तरलता बढ़ जाती है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वर्ष 1991 की औद्योगिक नीति की अनेक बिन्दुओं पर आलोचना हुई थी, परन्तु उनमें शामिल नहीं था
उत्तर : कृषि सेक्टर की उपेक्षा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
उदारीकरण, निजीकरण और भूमण्डलीकरण की नई आर्थिक नीति घोषित की गयी प्रधानमंत्री
उत्तर : नरसिम्हा राव द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत में गरीबी को परिभाषित किया गया है।
उत्तर : कैलोरी से उपभोग,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
निर्धनता के लिए उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर : बढ़ती निवेश दर ,
UPPCS (Mains)
, 2013
जीवन की भौतिक गुणवत्ता का सर्वाधिक उपयुक्त आंकलन है
उत्तर : शिशुमृत्युदर-साक्षरता ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2013
भारत में गरीबी का स्तर निर्धारित किया जाता है।
उत्तर : घरेलू उपभोक्ता के व्यय द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में सत्य है -मुख्य उद्देश्य था सब्सिडाइज्ड कीमतों पर आवश्यक वस्तुओं को प्रदान करना।
उत्तर : यह कीमत सहायक कीमत की तरह प्रारंभ किया गया था। ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2013
UNDP के समर्थन से ‘ऑक्सफोर्ड निर्धनता एवं मानव विकास नेतृत्व’ द्वारा विकसित ‘बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक’ में सम्मिलित है।
उत्तर : पारिवारिक स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सम्पत्ति तथा सेवाओं से वंचन,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारत सरकार की मुद्रा योजना का उद्देश्य है
उत्तर : छोटे व्यापार स्थापित करने हेतु आसान वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
कच्छ की खाड़ी में स्थित ‘कांडला’ प्रसिद्ध है
उत्तर : निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र के लि,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2015
नायक समिति का संबंध है
उत्तर : लघु उद्योग से,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है
उत्तर : वस्त्र उद्योग,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
चीनी को नियंत्रण-मुक्त करने के लिए बनी समिति के अध्यक्ष थे
उत्तर : सी. रंगराजन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
कल्चर मोती का उत्पादन किस देश का महत्वपूर्ण कुटीर उद्योग है?
उत्तर : जापान,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
‘साख पत्र (Letter of Credit – LC) दिया जाता है।
उत्तर : एक आयात कर्त्ता द्वारा ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘बंद अर्थव्यवस्था’ वह अर्थव्यवस्था है जिसमें
उत्तर : न तो निर्यात, न ही आयात होता है।,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
देवास प्रसिद्ध है
उत्तर : करेंसी नोट की छपाई के लिए,
MPPCS (Pre)
, 2013
वर्तमान में भारत की योजनाओं के सार्वजनिक व्यय हेतु अधिकतम साधन जुटाए जाते हैं
उत्तर : ऋण से,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
राजस्थान खनिज नीति- 2011 की मुख्य विषय वस्तु है
उत्तर : राजस्थान के खनिज उत्पादन का समावेशी विकास,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
होटल नीति किस वर्ष लागू हुई?
उत्तर : वर्ष 2006,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ हुआ
उत्तर : वर्ष 1951-52,
MPPCS (Pre)
, 2013
राजस्थान औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति किस वर्ष लागू की गई?
उत्तर : वर्ष 2010,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) को अंतिम रूप से लागू किया गया।
उत्तर : वर्ष, 2002 में ,
UPPCS (Pre)
, 2013
योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है
उत्तर : भारत का प्रधानमंत्री,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत में बजट का राजस्व अनुमान तैयार किया जाता है
उत्तर : वित्त मंत्रालय द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘बजट’ एक लेख-पत्र है
उत्तर : राजकोषीय नीति का,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013