- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2010
‘कमान्डस’ को ले जाने की प्रक्रिया है
उत्तर : एक्जीक्यूटिंग ,
MPPCS (Pre)
, 2010
वर्चुअल मेमोरी का आकार निर्भर करता है
उत्तर : डिस्क स्पेस पर,
MPPCS (Pre)
, 2010
सर्च इंजन नहीं है
उत्तर : ऑरकुट,
MPPCS (Pre)
, 2010
चित्र संदेश निजी इनबॉक्स में कितने दिन रहेगा?
उत्तर : 30 दिन,
MPPCS (Pre)
, 2010
सिम (SIM) का पूरा स्वरूप है
उत्तर : सब्स्क्राइबर्स आइडेंटिटी माड्यूल,
UPPCS (Pre)
, 2010
फलीदार पौधों में से कौन पेट्रोपादप भी है
उत्तर : करेज
UPPCS (Pre)
, 2010
योजना बनाने में प्रयुक्त डाटा यंत्र प्रायः कहा जाता है
उत्तर : निर्णय विश्लेषण यंत्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मेमोरी का सबसे कम एक्सेस समय है
उत्तर : कैश मेमोरी ,
MPPCS (Pre)
, 2010
एंटी ऑक्सीडेन्ट क्या है?
उत्तर : कैरोटीन
UPPCS (Mains)
, 2010
मधुमक्खी की सामान्यतः औसत गति होती है
उत्तर : 16 किमी. प्रति घंटा
MPPCS (Pre)
, 2010
कृत्रिम रेशा एक अन्य नाम है
उत्तर : रेयॉन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सा पादप रेशा तने से प्राप्त होता है?
उत्तर : सनई
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन-सा जीव अपनी त्वचा से सांस लेता है?
उत्तर : मेंढक
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
मेंढक के कायान्तरण में
उत्तर : आंत छोटी हो जाती है
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन-से जीव में रक्त नहीं होता किंतु वे सांस लेते हैं?
उत्तर : हाइड्रा
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
कोबरा सर्प का विष होता है
उत्तर : तंत्रिकाविषी
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सी क्रिया स्वेद-वाष्पन से संबंधित है?
उत्तर : ऊष्माशोषक क्रिया
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बीजों के प्रकीर्णन की सेंसर विधि पाई जाती है
उत्तर : पोस्ते में
UPPCS (Mains)
, 2010
वह जन्तु कौन है जिसने अंतरिक्ष में प्रथम यात्रा की?
उत्तर : कुत्ता
UPPCS (GIC)
, 2010
फल तथा सब्जियों में मोम के घोल का उपयोग किया जाता है
उत्तर : उनका भण्डारण काल बढ़ाने के लिए
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
‘हरित क्रांति’ में प्रयुक्त मुख्य पादप (फसल) कौन सा था?
उत्तर : मैक्सिकन गेहू
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बीज जो प्रतिवर्ष बदला जाता है, क्या कहलाता है?
उत्तर : संकर बीज
UPPCS (Mains)
, 2010
धान के पौधे उगाने की ‘पैडाग’ विधि कहां विकसित हुई थी?
उत्तर : फिलीपीन्स में
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में विकसित प्रथम बौनीधान की किस्म थी
उत्तर : जया
UPPCS (Mains)
, 2010
‘कुटटु’ का आटा प्राप्त होता है
उत्तर : फैगोपाइरम से
UPPCS (Mains)
, 2010
सिंधु घाटी की सभ्यता गैर-आर्य थी, क्योंकि
उत्तर : वह नगरीय सभ्यता थी,
UPPCS (GIC)
, 2010
लोथल किस नदी के किनारे स्थित था?
उत्तर : भोगवा ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
रोपड़ किस नदी के किनारे स्थित था?
उत्तर : सतलज,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
हड़प्पा संस्कृति के कौन सा स्थल सिंध में अवस्थित है?
उत्तर : हड़प्पा, चन्हूदड़ो,
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन-सा स्थल घग्गर और उसकी सहायक नदियों की घाटी में स्थित है?
उत्तर : बनावली,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
एक उन्नत जल-प्रबंधन व्यवस्था का साक्ष्य प्राप्त हुआ है
उत्तर : धौलावीरा से,
UPPCS (Mains)
, 2010
ऋग्वेद में किन नदियों का उल्लेख अफगानिस्तान के साथ आर्यों के निकट संबंध का परिचायक है?
उत्तर : कुंभा, क्रुमु, गोमती (गोमल) ,
UPPCS (J) Pre.
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2016
‘त्रयी’ नाम है
उत्तर : तीन वेदों का,
UPPCS (Pre)
, 2010
वैदिक नदी अस्किनी की पहचान किस नदी के साथ की जाती है?
उत्तर : चेनाब,
UPPCS (GIC)
, 2010
ऋग्वेद में सर्वाधिक संख्या में मंत्र संबंधित हैं
उत्तर : अग्नि से,
UPPCS (Mains)
, 2010
ऋग्वेद में अघन्य का प्रयोग हुआ है
उत्तर : गाय के लिए,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
आलार कालाम कौन थे?
उत्तर : बुद्ध के एक गुरु,
UPPCS (GIC)
, 2010
बुद्ध कौशाम्बी किसके राज्य-काल में आए थे?
उत्तर : उदयन,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
प्रथम बौद्ध परिषद का संचालन किसने किया?
उत्तर : महाकस्सप,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
प्रथम बौद्ध समिति का आयोजन हुआ था
उत्तर : अज्ञातशत्रु के शासनकाल में,
UPPCS (Mains)
, 2010