- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2010
जापान के किस शहर ने विध्वंसकारी सुनाम एवं नाभिकीय विकिरण का सामना किया था?
उत्तर : फुकुशीमा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
शिवालिक श्रेणियों की ऊंचाई है
उत्तर : 820.1200 मीटर के मध्य,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सबसे नवीन पर्वत श्रेणी है?
उत्तर : शिवालिक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
शनि ग्रह है
उत्तर : नेप्च्यून से गर्म,
UPPCS (Pre)
, 2010
पश्चिमी हिमालय संसाधन प्रदेश के प्रमुख संसाधन हैं
उत्तर : वन,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कोटापैक्सी ज्वालामुखी स्थित है
उत्तर : इक्वेडोर,
UPPCS (Pre)
, 2010
निक्स एवं हाइड्रा उपग्रह है
उत्तर : प्लूटो के,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
नीलगिरि पर्वतमाला जिस राज्य में स्थित है, वह है
उत्तर : तमिलनाडु,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
इटली में अवस्थित पर्वत है
उत्तर : एपीनाइन,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
ग्रह नहीं है
उत्तर : चन्द्रमा,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
चन्द्रग्रहण होता है जब
उत्तर : सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
मैकेंजी पर्वत किस देश में स्थित है
उत्तर : कनाडा,
UPPCS (Mains)
, 2010
आटाकामा रेगिस्तान कहां स्थित है?
उत्तर : दक्षिण अमेरिका में ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
उत्तर : सहारा रेगिस्तान,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
चौराबाड़ी ग्लेशियर स्थित है
उत्तर : केदारनाथ मंदिर के उत्तर में,
UPPCS (GIC)
, 2010
किस देश में उसके भौगोलिक क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छदित है?
उत्तर : जपान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
शंकुधारी वन मुख्यतः पाए जाते हैं
उत्तर : शीतोष्ण क्षेत्र में,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
सेल्वास घास का मैदान पाया जाता है
उत्तर : अमेजन बेसिन ,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2016
बैरेन द्वीप अवस्थित है
उत्तर : बंगाल की खाड़ी में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
रामसेतु शुरू होता है
उत्तर : धनुष्कोडि से,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
उत्तरी ध्रुवीय प्रकाश के लिए वायुमण्डल की कौन सी परत जिम्मेदार है?
उत्तर : आयनमण्डल,
UPPCS (Pre)
, 2010
समताप मंडल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है क्योंकि
उत्तर : इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएं नहीं होती,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
दाब पेटियों के स्थानान्तरण से सम्बन्धित जलवायु है
उत्तर : भूमध्य सागरीय तथा मानसूनी जलवायु ,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय द्वीपों में से कौन-सा द्वीप भारत एवं श्रीलंका के मध्य है?
उत्तर : रामेश्वरम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कहां की जलवायु पर्यावरण पौधों के अनुकूल है पर मनुष्यो के लिए नहीं
उत्तर : विषुवत रेखीय प्रदेश,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
मुख्य कारक जो किसी क्षेत्र के जलवायु को निर्धारित करता है वह है
उत्तर : अक्षांश,
UPPCS (GIC)
, 2010
दीव द्वीप स्थित है
उत्तर : काठियावाड़ तट पर,
UPPCS (GIC)
, 2010
पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकार्ड किए जाते हैं
उत्तर : 20° अक्षांश पर,
MPPCS (Pre)
, 2010
मणिपुर का अधिकांश धरातल है
उत्तर : पर्वतीय,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कौन-सा राज्य, क्षेत्रफल में सबसे छोटा है?
उत्तर : उत्तराखंड,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
भारत में केन्द्रशासित राज्यों की संख्या कितनी है?
उत्तर : सात,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
ग्रेट लेक्स का हिस्सा नहीं है
उत्तर : बीयर झील ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सा केन्द्रशासित प्रदेश नहीं है?
उत्तर : गोवा,
MPPCS (Pre)
, 2010
नूबा जनजातियों के अधिवास क्षेत्र हैं
उत्तर : सूडान,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2012
दुनिया में ग्रीनलैंड के बाद सबसे बड़ा द्वीप है
उत्तर : न्यूगिनी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
पूर्वी द्वीप समूह का कौन सा द्वीप तीन देशों में विभाजित है?
उत्तर : बोर्नियो,
UPPCS (Pre)
, 2010