- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2010
कौन इस्लाम से प्रभावित था?
उत्तर : नामदेव,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
"इस निर्णय से इंकार करना कठिन है कि तथाकथित 1857 का प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम न तो प्रथम था न राष्ट्रीय था और न ही स्वतंत्रता संग्राम था" किसने लिखा था?
उत्तर : आर.सी. मजूमदार,
UPPCS (Mains)
, 2010
, 2017
शेख निजामुद्दीन औलिया की दरगाह स्थित है
उत्तर : दिल्ली में, ,
UPPCS (GIC)
, 2010
1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की?
उत्तर : ग्वालियर के सिंधिया,
MPPCS (Pre)
, 2010
मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुतः थे
उत्तर : चगताई तुर्क,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
मौलवी अहमद शाह ने कहाँ से 1857 का नेतृत्व किया?
उत्तर : फैजाबाद,
UPPCS (Pre)
, 2010
रानी लक्ष्मी बाई ने 1857 के संग्राम में किस क्षेत्र का नेतृत्व किया?
उत्तर : झांसी,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार कौन था?
उत्तर : एस.एन. सेन,
UPPCS (Pre)
, 2010
राणा सांगा ने किसमें बाबर के विरुद्ध लड़ाई की थी?
उत्तर : खानवा का युद्ध, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
खानवा के युद्ध में कौन पराजित हुआ था?
उत्तर : राणा सांगा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मध्ययुगीन शासकों में से कौन एक उच्च शिक्षित था?
उत्तर : शेरशाह, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
किसे अकबर ने स्वयं मारा था?
उत्तर : अधम खां को ,
UPPCS (Mains)
, 2010
अकबर के साथ युद्ध करने वाली दुर्गावती किसकी रानी थी
उत्तर : मंडला, ,
MPPCS (Pre)
, 2010
अकबर काल में भू-राजस्व व्यवस्था की एक प्रसिद्ध नीति "आइन-ए-दहसाला" पद्धति किसके द्वारा निर्मित की गई थी?
उत्तर : टोडरमल,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कूकी विद्रोही (1917-19) का संबंध किस राज्य से है?
उत्तर : मिजोरम ,
UPPCS (Pre)
, 2010
किसने कालिदास की प्रसिद्ध रचना ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ का पहली बार अंगेजी में अनुवाद किया था?
उत्तर : सर विलियम जोंस ने ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालय (कलकत्ता मद्रास बंबई) की स्थापना किस वर्ष में हुई?
उत्तर : 1857,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
दक्कन एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना से कौन संबंधित था?
उत्तर : बी.जी. तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2013
भारत मित्र समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : हिंदी,
UPPCS (Mains)
, 2010
प्रजामित्र समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : गुजराती,
UPPCS (Mains)
, 2010
नायक समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : बंगाली,
UPPCS (Mains)
, 2010
दैनिक आज के संपादक कौन है?
उत्तर : शिव प्रसाद,
UPPCS (Mains)
, 2010
द लीडर के संपादक कौन है?
उत्तर : मदन मोहन मालवीय,
UPPCS (J) Pre.
, 2010
द नेशनल हेराल्ड के संपादक कौन है?
उत्तर : जवाहरलाल नहेरू,
UPPCS (Mains)
, 2010
द पायनियर के संपादक कौन है?
उत्तर : जॉर्ज एलेन,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में इंग्लैंड का कौन-सा दूत जहाँगीर के पीछे अजमेर से मांडू आया?
उत्तर : टॉमस रो, ,
MPPCS (Pre)
, 2010
एक डच पर्यटक, जिसने जहाँगीर के शासनकाल का मूल्यवान विवरण दिया है, वह था
उत्तर : फ्रांसिस्को पेलसर्ट,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
एक डच पर्यटक, जिसने जहाँगीर के शासनकाल का मूल्यवान विवरण दिया है, वह था
उत्तर : फ्रांसिस्को पेलसर्ट,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
सम्राट जहाँगीर को कहाँ दफन किया गया?
उत्तर : लाहौर,
Uttarakhand PCS Sub. (Pre)
, 2010
संभल में जमा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : बाबर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
दीन पनाह महल का निर्माण किसने किया
उत्तर : हुमायूं ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
जहांगीरी महल का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : अकबर ने,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
किस मुगल बादशाह ने बलबन द्वारा प्रारंभ किया गया दरबारी रिवाज ‘सिरदा’ समाप्त कर दिया था?
उत्तर : शाहजहाँ,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
किसने शुद्धि आंदोलन का समर्थन किया?
उत्तर : आर्य समाज,
UPPCS (Pre)
, 2010
किसने महाराष्ट्र में ‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना की थी?
उत्तर : आत्माराम पांडुरंग ने,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
19वीं सदी के महानतम पारसी समाज सुधारक कौन थे?
उत्तर : बहरामजी एम. मालाबारी,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
वर्ष 1910 में ‘बहुजन समाज’ की स्थापना किसने की
उत्तर : मुकुंदराव पाटिल,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
मुगल चित्रकला ने किसके शासनकाल में उन्नति की?
उत्तर : जहाँगीर,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
अकबर के शासनकाल में ध्रुपद गायकों में सम्मिलित थे
उत्तर : तानसेन, हरिदास,
UPPCS (GIC)
, 2010