- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2010
संगम कालीन साहित्य में कोन, को एवं मन्नन किसके लिए प्रयुक्त होते थे?
उत्तर : राजा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
किस राजवंश ने उत्तर भारत पर शासन नहीं किया है?
उत्तर : चालुक्य,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘अष्टाध्यायी’ किसके द्वारा लिखी गई है?
उत्तर : पाणिनी,
UPPCS (GIC)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
‘राजतरंगिणी’ के लेखक कल्हरण के समय शासक था
उत्तर : जयसिंह,
UPPSC (GIC)
, 2010
गणित की पुस्तक ‘लीलावर्ती’ के लेखक थे
उत्तर : भास्कराचार्य ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘मत्त विलास प्रहसन’ का लेखक कौन था?
उत्तर : महेंद्र वर्मन,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
सबसे प्राचीन वाद्य यंत्र है
उत्तर : वीण,
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन शासक पृथ्वीराज चौहान के नाम से प्रसिद्ध है?
उत्तर : पृथ्वीराज तृतीय,
UPPCS (Pre)
, 2010
आल्हा-ऊदल संबंधित थे
उत्तर : महोबा से,
MPPCS (Pre)
, 2010
महानतम प्रतिहार राजा था
उत्तर : मिहिरभोज,
UPPCS (GIC)
, 2010
महान जैन विद्वान हेमचंद्र, किसकी सभा को अलंकृत करते थे?
उत्तर : कुमारपाल,
UPPCS (Pre)
, 2010
राजा भोज ने शासन किया
उत्तर : धार पर,
MPPCS (Pre)
, 2010
महमूद गजनी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किए
उत्तर : 17,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
महमूद गजनी के साथ भारत आने वाला प्रसिद्ध इतिहासकार कौन था?
उत्तर : अलबरूनी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
अलबरूनी भारत में आया था?
उत्तर : ग्यारहवीं शताब्दी ई. में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
किस मध्यकालीन शासक ने ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली’ प्रारंभ की थी?
उत्तर : - अलाउद्दीन खिलजी ने,
UPPCS (Mains)
, 2010
पुर्तगालियों ने भारत में किस स्थान पर प्रथम दुर्ग का निर्माण किया था?
उत्तर : कोचीन में,
UPPCS (Mains)
, 2010
ब्रिटिश ईंस्ट इंडिया कंपनी को ‘बंबई’ किससे मिला था?
उत्तर : पुर्तगालियों से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बंगाल में निम्न में से कौन-सा कारखाना डचों ने स्थापित किया था?
उत्तर : चिनसुरा,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
सुल्तानों में से कौन अन्न के ऊपर कर समाप्त करने के लिए जाना जाता है?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कौन गुलाम वंश का नहीं था?
उत्तर : इब्राहिम लोदी ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
‘विजयनगर’ राज्य के संस्थापक थे?
उत्तर : हरिहर और बुक्का ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
‘अष्ट दिग्गज’ किस राजा से संबंधित थे?
उत्तर : कृष्णदेव राय, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
प्लासी के युद्ध का मैदान कहाँ स्थित है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
अब्दुल रज्जाक विजयनगर आया?
उत्तर : देवराय के राज्यकाल में ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
पेरिस की संधि (1763) किस युद्ध के बाद हुई?
उत्तर : तृतीय कर्नाटक युद्ध (1756-1763) अंग्रेज और फ्रांसीसी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
बक्सर के युद्ध में अंग्रेज सेना का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : हेक्टर मुनरो,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2017
आंग्ल-नेपाल युद्ध (1814-16) जिसे गोरखा युद्ध के नाम से भी जाना जाता है इस युद्ध में अंग्रेजों का प्रतिनिधित्व किसने किया?
उत्तर : लार्ड हेसि्ंटग्स,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2017
चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध में फ्रांस और टीपू सुल्तान के मध्य किसी प्रकार के गठबंधन को रोकने का प्रयास किस अंग्रेज अधिकारी ने किया?
उत्तर : लार्ड वेलेजली,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के किस मध्यकालीन शासक ने ‘इक्त व्यवस्था’ प्रारंभ की थी?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)
, 2010
सहायक संधि किसके द्वारा प्रारम्भ की गई?
उत्तर : सर्वप्रथम पुर्तगाली गवर्नर डूप्ले द्वारा अंग्रेजों की तरफ से लॉर्ड वेलेजली (1978-1805) द्वारा हैदराब,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
चित्तौड़ का ‘कीर्ति स्तंभ’ निर्मित हुआ था शासनकाल में?
उत्तर : राणा कुंभा, ,
UPPCS (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
‘किताब-उल-हिंद’ रचना के प्रसिद्ध लेखक का क्या नाम था?
उत्तर : अलबरूनी,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
आंग्ल-नेपाल युद्ध जिसके शासनकाल में हुआ था वह है
उत्तर : लॉर्ड हेसि्ंटग्स,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन एक भारत का प्रथम वायसराय था?
उत्तर : लॉर्ड कैनिंग,
UPPCS (GIC)
, 2010
दोहरा गुबंद संबंधित है?
उत्तर : सिकंदर लोदी से ,
MPPCS (Pre)
, 2010
सत्य मेहराबीय मकबरा संबंधित है,
उत्तर : बलबन से ,
MPPCS (Pre)
, 2010
गोल गुबंद संबंधित है?
उत्तर : मुहम्मद आदिल शाह ,
MPPCS (Pre)
, 2010
ईश्वर केवल मनुष्य के सद्गुण को पहचानता है तथा उसकी जाति नहीं पूछता; आगामी दुनिया में कोई जाति नहीं होगी।’ यह सिद्धांत किस भक्ति संत का है?
उत्तर : नानक,
RAS/RTS (Pre)
, 2010