- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2008
हरित क्रांति से संबंधित हैं
उत्तर : उच्च उत्पादन देने वाली किस्म के बीज; सिंचाई; ग्रामीण विद्युतीकरण; ग्रामीण सड़कें और विपणन ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
इन्द्रधनुषी क्रांति का संबंध है
उत्तर : हरित-क्रांति से; श्वेत क्रांति से; नीली-क्रांति से (सम्पूर्ण कृषि क्षेत्र विकास),
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
विश्व में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्थान है
उत्तर : प्रथम,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए क्या प्रयोग में लाया जाता है?
उत्तर : क्रोमियम और निकेल,
MPPCS (Pre)
, 2008
भारत का 40 प्रतिशत सड़क परिवहन होता है
उत्तर : राष्ट्रीय राजमार्ग से,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
राष्ट्रीय राजमार्गों में से किसकी मध्य प्रदेश में लम्बाई सर्वाधिक है?
उत्तर : एन.एच.-3 आगरा-ग्वालियर-देवास (मुंबई) ,
MPPCS (Pre)
, 2008
राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना से संबंधित कथन सत्य है
उत्तर : इसकी कुल लम्बाई 5,846 किलोमीटर है; उत्तर-दक्षिण गलियारा श्रीनगर-कन्याकुमारी को जोड़ता है, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
मुरादाबाद में है
उत्तर : धातुपात्र का उद्योग,
UPPCS (Pre)
, 2008
चंदेरी की साडि़यां
उत्तर : अशोक नगर ,
MPPCS (Pre)
, 2008
जिसके लिए चुनार (मिर्जापुर) प्रसिद्ध है, वह है
उत्तर : सीमेंट उद्योग,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
मध्य प्रदेश का कौन-सा नगर कीटनाशक उद्योग हेतु प्रसिद्ध है?
उत्तर : भोपाल,
UPPCS (Mains)
, 2008
रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर स्थित है
उत्तर : बिहार में,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
फूलपुर (उत्तर प्रदेश)
उत्तर : उर्वरक उद्योग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
इंटीग्रल कोच फैक्टरी
उत्तर : पेरम्बूर,
UPPCS (Mains)
, 2008
राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहां यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्र में निर्माण होता है?
उत्तर : पंजाब और तमिलनाडु,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
कागज उद्योग राजमुन्द्री अवस्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
तीसरी रेल कोच फैक्टरी स्थापित की जा रही है
उत्तर : रायबरेली में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन-सा बंदरगाह भारत के पूर्वी तट का नहीं है?
उत्तर : कांडला,
UPPCS (Pre)
, 2008
वह स्थान, जहाँ केन्द्रीय शुष्क भूमि खेती अनुसंधान संस्थान विद्यमान है, वह है
उत्तर : हैदराबाद,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
कृष्णापट्टनम बंदरगाह के संवर्धन से किन राज्यों को सर्वाधिक लाभ होगा?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
‘दि हिमालयन माउन्टेनियरिंग इंस्टीट्यूट’ जहाँ स्थित है,वह है
उत्तर : दार्जिलिंग,
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन भारत के पश्चिमी तट पर स्थित नहीं है?
उत्तर : कारीकल,
UPPCS (Mains)
, 2008
मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है।
उत्तर : सामाजिक असमानता ,
MPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2009
मानव विकास सूचकांक का भाग नहीं है।
उत्तर : स्वास्थ्य एवं पोषण ,
UPPCS (Mains)
, 2008
हरित सूचकांक (ग्रीन इंडेक्स) विकसित किया गया था।
उत्तर : विश्व बैंक का पर्यावरणीय एवं सामाजिक सतत् विकास प्रभाग द्वारा ,
MPPCS (Mains)
, 2008
भारत में पूंजी निर्माण के आंकडे़ एकत्रित करने का काम करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
आर्थिक विकास का संबंध किससे है?
उत्तर : संरचनात्मक परिवर्तन से ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि दर्शाती है
उत्तर : आर्थिक वृद्धि को ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
संपोषित विकास (सतत विकास) हेतु सबसे महत्वपूर्ण इकाई है
उत्तर : पर्यावरण ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
जीवन की गुणवत्ता का आधार माना जाता है
उत्तर : स्वास्थ्य को,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारत में आर्थिक उदारीकरण शुरू हुआ
उत्तर : औद्योगिक लाइसेंस नीति में वास्तविक बदलाव के साथ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2008
भारत की व्यावसायिक संरचना के वर्षों बाद लगभग वैसा ही बने रहने का एक कारण है
उत्तर : कृषि के औद्योगिकरण का अभाव,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2008
भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत (पायनियर) माने जाते है
उत्तर : डॅा. मनमोहन सिंह,
MPPCS (Pre)
, 2008
भारत में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का आधार है
उत्तर : उपभोक्ता कीमत सूचकांक ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मिलित है।
उत्तर : ग्रामीण आवास, ग्रामीण चिकित्सा, ग्रामीण जल आपूर्ति ,
UPPCS (Mains)
, 2008
‘संगम योजना’ का उद्देश्य है।
उत्तर : विकलांगों की सहायता / विकास ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
बुल Bull तथा बियर Bear शब्द किस व्यापार क्षेत्र से जुडे़ हैं?
उत्तर : शेयर बाजार,
MPPCS (Pre)
, 2008
पूंजी बाजार से आशय है
उत्तर : शेयर बाजार से,
UPPCS (Pre)
, 2008
विश्वसनीय प्रतिभूतियों से तात्पर्य है
उत्तर : ऐसे शेयर जिन पर लगातार ऊँची दर का लाभ हो ,
UPPCS (Mains)
, 2008
जिला साख योजना बनाई जाती है
उत्तर : लीड बैंक के अन्तर्गत (वर्ष 1969 में गाडगिल की अनुशंसा पर स्थापित),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008