- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2003
जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है
उत्तर : पुष्प
47th BPSC (Pre)
, 2003
कार्क किस पेड़ से प्राप्त होता है?
उत्तर : क्वैर्कस
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
यदि 60 वॉट का वल्ब प्रतिदिन 5 घण्टे प्रयोग किया जाए तो 30 दिन में कितने यूनिट बिजली खर्च होगी?
उत्तर : 9 यूनिट
RAS/RTS (Pre)
, 2003
गैसोहॉल की पायलट परियोजना उत्तर-प्रदेश में आरंभ की गई है
उत्तर : आंवला में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
यीस्ट और मशरूम है
उत्तर : फफूंद (Fungi)
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
जीवित प्राणियों में से कौन सा समूह एक ही स्पीशीज से संबंधित है?
उत्तर : चीनी, अमेरिकी, भारतीय तथा काले अफ्रीकी
RAS/RTS (Pre)
, 2003
परायूरेनियम तत्वों का संश्लेषण
उत्तर : एनरिको फर्मी
UPPCS (Pre)
, 2003
परमाणु ईंधन की श्रेणी में नहीं आता है
उत्तर : कैडमियम
RAS/RTS (Pre)
, 2003
अणु शक्ति से संबंधित है
उत्तर : मोनेजाइट, थोरियम तथा वेरीलियम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
उस वैज्ञानिक का नाम बताइये जिसने यह खोज की थी कि मलेरिया- प्लाजमोडियम नामक परजीवी से होता है
उत्तर : सर रोनाल्ड रॉस
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
एजोटोबैक्टर है एक
उत्तर : जीवाणु
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
मानव शरीर की कोशिकाओं में पाये जाने वाले गुणसूत्र जोड़ों की संख्या है
उत्तर : 23
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
गौतम बुद्ध नगर का मुख्यालय है
उत्तर : नोएडा,
UPPCS (Mains)
, 2003
ज्योतिबा फुले नगर का मुख्यालय है
उत्तर : अमरोहा,
UPPCS (Mains)
, 2003
संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों का जिला मुख्यालय है
उत्तर : खलीलाबाद, नौगढ़,
UPPCS (Mains)
, 2003
हमारे शरीर का अधिकतम भार बना है
उत्तर : जल का
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
मानव शरीर में सबसे मजबूत मांसपेशियां कहां होती है।
उत्तर : जबडे़ में
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
श्वसन क्रिया में वायु के कौन से घटक की मात्र में कोई परिवर्तन नहीं होता है?
उत्तर : नाइट्रोजन
RAS/RTS (Pre)
, 2003
हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए कौन सा खनिज आवश्यक है?
उत्तर : पोटैशियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
कौन-सा पौटेशियम अल्पता से सम्बद्ध है
उत्तर : निम्न रक्तचाप
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
सोडियम - 24 से जांच की जाती है
उत्तर : रक्त व्यक्तिक्रम
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
लम्बे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है?
उत्तर : A D H के स्रावण गुर्दे पर
UPPCS (Mains)
, 2003
ट्यूमर की पहचान हेतु प्रयुक्त रोडियोधर्मी समस्थानिक है
उत्तर : आर्सेनिक- 74
UPPCS (Mains)
, 2003
किस रक्त समूह के लोग सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता होते है
उत्तर : ‘ए.बी.’ रक्त समूह
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2008
हीमोफीलिया एक आनुवंशिक विकार है जो उत्पन्न करता है
उत्तर : रक्त का स्कन्दन न होना
UPPCS (Pre)
, 2003
एंटिजन्स की मूल विशेषता क्या है?
उत्तर : वे प्रतिरक्षियों के निर्माण को प्रेरित करते हैं
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
सफेद रक्त कण का मुख्य कार्य है
उत्तर : रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
रूधिर के प्लाजमा में किसके द्वारा एण्टीबॉडी निर्मित होती है?
उत्तर : लिम्फोसाइट्स
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
एल्यूमीनियम का उत्पादन उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर होता है?
उत्तर : रेनूकूट,
UPPCS (Mains)
, 2003
निकट दृष्टि दोष को ठीक किया जाता है
उत्तर : अवतल लेंस प्रयुक्त करके
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
दूरदृष्टि से पीडि़त व्यक्ति को कठिनाई होती है
उत्तर : पास की वस्तु स्पष्ट देखने में
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
किस रोग को एंटीबायोटिक्स द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता है?
उत्तर : मीसल्स (खसरा)
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कौन-सा तत्व पौधों के विकास के लिए आवश्यक नहीं है?
उत्तर : सोडियम
RAS/RTS (Pre)
, 2003
एक वर्णांध पुरूष का विवाह एक सामान्य स्त्री से होता है जिसके माता पिता की दृष्टि भी सामान्य थी उनके बच्चों की कितने प्रतिशत की वर्णांध होने की संभावना है
उत्तर : 50%,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
जीव के क्लोन के संबंध में कौन-सा कथन सही है
उत्तर : क्लोन अलैंगिक विधि से उत्पन्न किया जाता है
RAS/RTS (Pre)
, 2003
आनुवंशिक अभियंत्रण Genetic Engineering) के निम्नलिखित प्रभावों पर विचार कीजिए। जो कुछ सफलता के साथ परीक्षित किए गये वे हैं
उत्तर : रोग प्रतिरोध, वृद्धिवर्धन तथा जन्तु क्लोनिंग
UPPCS (Pre)
, 2003
दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है
उत्तर : रेनिन
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
विटामिन B12 का वैज्ञानिक नाम है
उत्तर : कोबालामाइन
UPPCS (GIC)
, 2003
एल्फा - किरैटिन एक प्रोटीन है जो
उत्तर : त्वचा में उपस्थ्ति है
UPPCS (Mains)
, 2003
बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है
उत्तर : 111,
RAS/RTS (Pre)
, 2003