- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विटामिन एवं पोषण
एच.आई.वी. (HIV) रोग नहीं फैलता है
उत्तर : मच्छर के काटने से
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
ए.आई.डी.एस. (एड्स) किस रोग का संक्षिप्त रूप है।
उत्तर : एक्वायर्ड इम्यून डेफिशियेन्सी सिन्ड्रोम
UPPCS (Pre)
, 2005
विटामिन ज्ञ की कमी के कारण होने वाला रोग है
उत्तर : रक्त जमना
UPPCS (Pre)
, 2005
दंतक्षय का मुख्य कारण है
उत्तर : कार्बोहाइड्रेट के खाद्य कणों के मध्य अन्तर्व्यवहार
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
थैलेसीमिया के रोगी में शरीर निम्न के संश्लेषण की क्षमता नहीं रखता
उत्तर : हीमोग्लोबिन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कौन-सा रोग वैक्सिनेशन द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है?
उत्तर : मधुमेह
UPPCS (Mains)
, 2005
जैविक रूप से संश्लेषित नैनों कणों का उपयोग एक नई परिस्थिति की मित्र तकनीक है, जिसकी कैंसर उपचार में बड़ी संभावनाएं है। उस तकनीक में एक पौधे के निचोड़ का उपयोग करते हैं। यह पौधा है
उत्तर : पार्थीनियम
UPPCS (Mains)
, 2004
‘ब्लू बेबी’ नामक प्रदूषण कारी बीमारी पीने वाले जल में किसके अधिक विद्यमान होने के कारण होती है?
उत्तर : नाइट्रेट्स
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
RAS/RTS (Pre)
, 2010
हेपेटाइटिस रोग से मनुष्य शरीर का सीधा प्रभावित होने वाला अंग है?
उत्तर : यकृत (लीवर)
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
जापान की 1953 में होने वाली मिनिमाता व्याधि हुई थी उन मछलियों को खाने से जो संक्रमित थी
उत्तर : पारद द्वारा
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
अबिन्दुकता एक बीमारी है
उत्तर : आँखों की
UPPCS (Mains)
, 2004
एलिसा (ELISA) परीक्षण किया जाता है
उत्तर : एड्स पहचानने के लिए
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2007
ब्रिटिश अनुसन्धानों द्वारा उछ्घटित किया गया कि करी-पत्ता भारत का देशज है और फार्मास्युटिकल कम्पनियों के लिए कई अरब डॉलर के उत्पादन की क्षमता रखता है। किस रोग के इलाज के लिए करी पत्ता का दावा किया जाता है?
उत्तर : मधुमेह
UPPCS (Mains)
, 2004
उस वैज्ञानिक का नाम बताइये जिसने यह खोज की थी कि मलेरिया- प्लाजमोडियम नामक परजीवी से होता है
उत्तर : सर रोनाल्ड रॉस
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए कौन सा खनिज आवश्यक है?
उत्तर : पोटैशियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
कौन-सा पौटेशियम अल्पता से सम्बद्ध है
उत्तर : निम्न रक्तचाप
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
सोडियम - 24 से जांच की जाती है
उत्तर : रक्त व्यक्तिक्रम
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
लम्बे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है?
उत्तर : A D H के स्रावण गुर्दे पर
UPPCS (Mains)
, 2003
ट्यूमर की पहचान हेतु प्रयुक्त रोडियोधर्मी समस्थानिक है
उत्तर : आर्सेनिक- 74
UPPCS (Mains)
, 2003
हीमोफीलिया एक आनुवंशिक विकार है जो उत्पन्न करता है
उत्तर : रक्त का स्कन्दन न होना
UPPCS (Pre)
, 2003
निकट दृष्टि दोष को ठीक किया जाता है
उत्तर : अवतल लेंस प्रयुक्त करके
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
दूरदृष्टि से पीडि़त व्यक्ति को कठिनाई होती है
उत्तर : पास की वस्तु स्पष्ट देखने में
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
किस रोग को एंटीबायोटिक्स द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता है?
उत्तर : मीसल्स (खसरा)
RAS/RTS (Pre)
, 2003
एक वर्णांध पुरूष का विवाह एक सामान्य स्त्री से होता है जिसके माता पिता की दृष्टि भी सामान्य थी उनके बच्चों की कितने प्रतिशत की वर्णांध होने की संभावना है
उत्तर : 50%,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
एड्स में क्या पूर्णतः नष्ट हो जाता है
उत्तर : टी लिम्फोसाइट
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
रानीखेत बीमारी संबंधित है
उत्तर : मुर्गियों से
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
भिण्डी में पीत वर्ण शिरा की बीमारी होती है
उत्तर : सफेद मक्खी से
UPPCS (Mains)
, 2002
औषधि वितरण में काम आने वाले खाली सम्पुट (Bland Capsules) बने होते हैं
उत्तर : मांडी के
UPPCS (Pre)
, 2001
मलेरिया से प्रभावित होने वाला अंग है
उत्तर : प्लीहा (तिल्ली)
MPPCS (Pre)
, 1999
एन्थेफोबिया निम्न का डर है
उत्तर : पुष्पों का
RAS/RTS (Pre)
, 1999
एक व्यक्ति, जो, फेनिलकीटोन्यूरिया रोग से प्रभावित है
उत्तर : मानसिक जड़ता
RAS/RTS (Pre)
, 1999
मनुष्य के अंगों में से हानिकारक विकिरणों से सबसे कम सुप्रभाव्य अंग है
उत्तर : मस्तिष्क
UPPCS (Pre)
, 1999
डाउन सिंड्रोम एक आनुवंशिक विकार है जो होता है।
उत्तर : गुणसूत्रों की संख्या में परिवर्तन के कारण
RAS/RTS (Pre)
, 1999
यदि एक व्यक्ति केवल दूध, अण्डों एवं रोटी का आहार करता है, तो उसको रोग हो सकता है
उत्तर : स्कर्वी रोग
RAS/RTS (Pre)
, 1999
गोलकृमि (निमेटोड) से होने वाला रोग है
उत्तर : फाइलेरिया
UPPCS (Pre)
, 1999
घाव द्वारा होने वाला रोग
उत्तर : टिटनेस
UPPCS (Pre)
, 1999
ब्रॉड स्पेक्ट्रम औषद्यि है
उत्तर : क्लोरेम्फेनीकॉल
RAS/RTS (Pre)
, 1999
एड्स वायरस एच.टी.एल.वी. III की खोज किसने की थी?
उत्तर : रार्बट गलो
UPPCS (Pre)
, 1999
मिलावटी सरसों के तेल में पके भोजन को खाने वाले लोगों में होने वाली खतरनाक ‘ड्राप्सी’ का कारण निम्न में से कौन सा एक नहीं हो सकता है (जैसा की भारत में हुआ)
उत्तर : धान की भूसी का तेल में मिलावट
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
मलेरिया तथा डेंगू में क्या उभ्यनिष्ठ नहीं है?
उत्तर : मच्छर प्रजाति
UPPCS (Pre)
, 1998