- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- धातुएं, खनिज, अयस्कः गुणधर्म, उपयोग
भारत में प्रथम नियमित जनगणना हुई
उत्तर : वर्ष 1881 (रिपन के कार्यकाल) में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में जनसंख्या का घनत्व संबंधित है
उत्तर : औद्योगिक क्षेत्रें में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
1991-2001 के दौरान सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर दर्ज की गई
उत्तर : नागालैण्ड,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भारत की जनसंख्या में सर्वाधिक औसत वार्षिक घातीय वृद्धि दर दर्ज की गई है
उत्तर : 1971-81 के दशक से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
वर्ष 1991-2001 के दशक में जनसंख्या की वृद्धि कितने प्रतिशत हुई? वर्ष 1991 की जनगणना ने अनुत्पादक उपभोक्ताओं की संख्या में कमी का संकेत दिया है।
उत्तर : 21%,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत में निम्न लिगानुपात के लिए कौन से कारक उत्तरदायी है?
उत्तर : उच्च मातृ-मृत्यु दर, उच्च बालिका मृत्यु दर, बालिका भ्रूण हत्या, बालिकाओं की तुलना में अधिक बालकों का जन्म,
UPPCS (Pre)
, 2005
भारत में 1991-2001 के मध्य जनसंख्या की सर्वाधिक दशकीय वृद्धिदर दर्ज की गयी थी
उत्तर : नागालैण्ड में ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
राष्ट्रीय नगरीय पुनवीनीकरण मिशन किसके नाम से जोड़ा गया है
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2004
एक नगर किसी ग्राम से भिन्न होता है
उत्तर : सामाजिक मूल्यों के संदर्भ में, पारिवारिक संरचना के संदर्भ में, रहन-सहन के तरीके के संदर्भ में, आर्थिक क्रियाकलापों के संदर्भ में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
शहरी वृद्धि सूचक है
उत्तर : कुल शहरी जनसंख्या में बढ़ोत्तरी का, शहरी केंद्रों की संख्या में वृद्धि का, देश की कुल जनसंख्या में वृद्धि का, शहरी क्षेत्रें से आय में वृद्धि का ,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
बढ़ता हुआ नगरीकरण उत्पन्न करता है
उत्तर : मेट्रोपोलिटन-नगरों की मलिन बस्ती जनसंख्या में वृद्धि, बड़े नगरीय केंद्रों में जनसंख्या का बढ़ता संकेंद्रण, नगरीय क्षेत्रें में सेवाओं की मात्र तथा गुणवत्ता में तेजी से गिरावट, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
भारतीय संघ-शासित क्षेत्रें में से किस एक में लिग अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या) 1000 से ऊपर है।
उत्तर : पुडुचेरी (1037) ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कौन सा काल भारत में मध्यम नगरीकरण की अवस्था से विशेषित है
उत्तर : 1931-1961,
UPPCS (Mains)
, 2003
फिलिप एम. हौसर के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में लोगों का देशांत गमन किस नाम से जाना जाता है
उत्तर : जनसंख्या इम्प्लोजन,
UPPCS (Mains)
, 2003
बंध्याकरण के लिए जो जनसंख्या नियंत्रित करने का एक अधिक विश्वसनीय तरीका है, दम्पतियों का अपनी इच्छा से न कराने के कुछ कारण है
उत्तर : बाल शिशु की इच्छा, शिशु मृत्यु की ऊँची दर, समझदारी की कमी, अति गरीब परिवारों में आर्थिक मजबूरियां,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
नगरीकरण का मुख्य आधार है
उत्तर : औद्योगीकरण,
UPPCS (Pre)
, 2002
भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना हुई
उत्तर : लार्ड मेयो के कार्यकाल में (1872),
UPPCS (Pre)
, 2001
जनसंख्या बढ़ने का भारत में मुख्य कारण है
उत्तर : मृत्युदर में कमी,
MPPCS (Pre)
, 1997
प्रथम जनगणना भारत में कब प्रारंभ हुई?
उत्तर : 1872,
MPPCS (Pre)
, 1990
जनगणना 2011 के अनुसार पुरुष और स्त्री के साक्षरता के प्रतिशत दरों में न्यूनतक अंतर है
उत्तर : मेघालय (3.1%)
भारत में नगरीकरण का स्तर
उत्तर : चीन से काफी नीचा
जनसंख्या का आकार एंव इसकी रचना किस प्रकार परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : सामाजिक
जनगणना 2011 के जनगणना के अनुसार किस राज्य में महिला साक्षरता न्यूनतम थी?
उत्तर : राजस्थान (52.66)