- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उद्योग क्षेत्र
भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है
उत्तर : रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
वह कौन-सा बैंक है, जिसने कृषकों के पास आसानी से पहुंचने के लिए ‘किसान क्लब’ बनाए है
उत्तर : SBI,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सी.आर.आर. में वृद्धि से
उत्तर : अर्थव्यवस्था में मौद्रिक तरलता में कमी आती है ,
UPPCS (Pre)
, 2010
डॉऊ जोंस (Dow Jones) पूंजी बाजार सूचकांक का संबंध है
उत्तर : न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज (NASDAQ), न्यूयार्क ,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
Financial Times Stock Exchange- 100 Index (FTSE-100) सूचकांक का संबंध है
उत्तर : लंदन स्टॉक एक्सचेंज (LSE), लंदन ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2009
भारत में व्यापारिक/व्यापारी बैंकों की देनदारियों में सबसे महत्वपूर्ण अंश है
उत्तर : सावधि जमाएं,
UPPCS (Mains)
, 2009
इन्साइड ट्रेडिंग संबंधित है
उत्तर : शेयर बाजार से,
UPPCS (Mains)
, 2009
सामान्य कीमत स्तर में बढ़ोत्तरी होती है
उत्तर : द्रव्य की आपूर्ति में वृद्धि, उत्पादन के समस्त स्तर में गिरावट, प्रभावी मांग में वृद्धि ,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
वाणिज्यिक बैंकों में गैर-निष्पादित का अर्थ है
उत्तर : ऋण जिन पर ब्याज तथा मुख्य रकम की वसूली नहीं होती,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत में मुद्रा गुणक को परिभाषित किया जाता है
उत्तर : वृहद मुद्रा आरक्षित मुद्रा ,
UPPCS (Mains)
, 2009
मुद्रा स्फीति की नियंत्रण की विधि नहीं है
उत्तर : ब्याज दर को कम करना ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2009
भारत में राष्ट्रीय आवास बैंक एक पूर्ण स्वामित्व वाली समानुषंगी के रूप में स्थापित हुई है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक के,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2009
वर्ष 1995-96 में स्थापित ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष का हिसाब-किताब रखता है
उत्तर : NABARD (नाबार्ड),
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में ट्रेजरी बिल बेचे जाते हैं
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का आधार है
उत्तर : उपभोक्ता कीमत सूचकांक ,
UPPCS (Mains)
, 2008
बुल Bull तथा बियर Bear शब्द किस व्यापार क्षेत्र से जुडे़ हैं?
उत्तर : शेयर बाजार,
MPPCS (Pre)
, 2008
पूंजी बाजार से आशय है
उत्तर : शेयर बाजार से,
UPPCS (Pre)
, 2008
विश्वसनीय प्रतिभूतियों से तात्पर्य है
उत्तर : ऐसे शेयर जिन पर लगातार ऊँची दर का लाभ हो ,
UPPCS (Mains)
, 2008
जिला साख योजना बनाई जाती है
उत्तर : लीड बैंक के अन्तर्गत (वर्ष 1969 में गाडगिल की अनुशंसा पर स्थापित),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
लीड बैंक का कार्य किया जाता है
उत्तर : इस कार्य हेतु बैंक द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2008
‘स्मार्ट मनी’ शब्द का प्रयोग होता है
उत्तर : क्रेडिट कार्ड में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
प्लास्टिक मनी कहा जाता है
उत्तर : क्रेडिट कार्ड को,
UPPCS (Mains)
, 2008
यदि भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नकद कोष अनुपात में कमी की जाती है, तो इसका साख सृजन पर प्रभाव होगा
उत्तर : वृद्धि,
48th To 42th BPSC (Pre)
, 2008
थोक मूल्य सूचकांक के मापन में एक क्षेत्र को सबसे अधिक भार दिया जाता है, वह है
उत्तर : विनिर्मित उत्पाद,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है
उत्तर : साख सृजन,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नहीं किया जाता है
उत्तर : पी.एल.आर. (PLR),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
बैंकों को अपने रोकड़ शेष और कुल संपत्ति के मध्य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है। इसे कहते हैं
उत्तर : SLR (सांविधिक तरल अनुपात) ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय रिजर्व बैंक के पास विभिÂ व्यावसायिक बैंकों की कुल जमा एवं आरक्षित राशि का निर्धारित भाग कहलाता है
उत्तर : नकद आरक्षित अनुपात CRR,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2013
वित्तीय सम्मिलन (समावेशन) को प्रोत्साहित किया जाता है
उत्तर : योग्य लाभार्थियों को ‘विशिष्ट साख पत्र’ जारी करके; निम्न आय वर्ग के लोगो को ‘शून्य’ अथवा न्यूनतम अवशेष से बैंकिंग सेवाओं को प्रदान करके; कम आय वालों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करके ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
शीर्ष संस्थान नहीं है
उत्तर : भारतीय स्टेट बैंक,
MPPCS (Mains)
, 2008
भारत में व्यापक धन (एम. 3) में शामिल है
उत्तर : जनता के पास मुद्रा, बैंकों के पास मांग जमा, बैंकों के पास समय जमा, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में भारतीयों द्वारा वर्ष 1881 में स्थापित हुआ था तथा उनके प्रबंधन में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था
उत्तर : अवध कामर्शियल बैंक,
MPPCS (Pre)
, 2008
‘एक्चुअरीज’ शब्द सम्बंधित है
उत्तर : बीमा से,
UPPCS (Pre)
, 2008
रेपो दर को नियमित करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक,
UPPCS (Mains)
, 2008
वह दर जिस पर बैंक, रिजर्व बैंक को उधार देता है, जानी जाती है
उत्तर : रिवर्स रेपो दर ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष है
उत्तर : जुलाई-जून,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2008
भारतीय रिजर्व बैंक के ओपेन मार्केट ऑपरेशन से आशय है
उत्तर : सिक्योरिटी में व्यापार करना ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2010
बैंक दर ब्याज की वह दर है, जिस पर
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैकों के बिलों की पुनर्कटौती करता है, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के नोट निर्गमन विभाग को न्यूनतम कितने मूल्य का स्वर्ण अपने स्टॉक में हमेशा रखना चाहिए
उत्तर : 115 करोड़ रुपये का,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
भूमि विकास बैंक भाग है
उत्तर : सहकारी साख संरचना का,
UPPCS (Mains)
, 2008