- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उद्योग क्षेत्र
किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.) योजना लागू की गई
उत्तर : वर्ष 1998-99 में,
UPPCS (Mains)
, 2014
‘बी.एस.ई. ग्रीनेक्स’ में सम्मिलित कंपनियों की संख्या है
उत्तर : 25,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस भारतीय व्यावसायिक बैंक ने सबसे पहले चलती-फिरती ATM सेवा प्रारम्भ की?
उत्तर : आई.सी.आई.सी.आई. ने,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
निजी क्षेत्र के बैंकों में सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा स्थापित की
उत्तर : एक्सिस बैंक ने ,
UPPCS (Mains)
, 2014
पूर्व भुगतानित भुगतान उपकर है
उत्तर : दिल्ली मेट्रो का रेल कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक बटुआ, एअरटेल मुद्रा, जबकि राष्ट्रीयकृत बैंक का साख पत्र पूर्व भुगतानित भुगतान उपकरण नहीं है ,
UPPCS (Mains)
, 2014
‘प्रतिछाया बैंकिंग’ (Shadow Banking) है
उत्तर : गैर-बैंकिग वित्तीय संस्थाओं द्वारा वित्तीय तथा अन्य गतिविधियों को सम्पन्न करना ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
ग्रामीण परिवारों को सीधी ऋण सुविधा प्रदान करते हैं
उत्तर : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और भूमि विकास बैंक ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2014
वर्ष 2011 में सूक्ष्म वित्त संस्थाएं सिफारिश पर स्थापित किये गये
उत्तर : मालेगाम समिति की ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विमल जालान पैनल गठित किया गया था
उत्तर : नय बैंकों को लाइसेंस देने हेतु आवेदन-पत्रें के सूक्ष्म परीक्षण के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत में ‘विनिवेश आयोग’ का प्रथम अध्यक्ष थे
उत्तर : जी.बी. रामकृष्ण,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
किस राज्य सरकार के व्यापार का संचालन भारतीय रिजर्व बैंक नहीं करता है?
उत्तर : जम्मू-कश्मीर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
इलाहाबाद बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : कोलकाता, 24 अप्रैल, 1865,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारतीय लघु औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना की गई है
उत्तर : लखनऊ, 2 अप्रैल, 1990 ,
UPPCS (Mains)
, 2014
‘फाइनेंशियल इन्क्लूजन’ (वित्तीय समावेशन) पर बनाई गयी समिति के अध्यक्ष थे
उत्तर : सी. रंजराजन,
UPPCS (R.I.)
, 2014
रंगराजन समिति का गठन किया गया था
उत्तर : बैंकिंग सुधार पर,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में वित्तीय समावेशन हेतु भुगतान बैंक की स्थापना का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। इन बैंकों की स्थापना की सिफारिश किस समिति ने की है
उत्तर : नचिकेत मोर समिति (सितंबर 2013),
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में ‘खुला बाजार प्रचालन’ से अभिप्राय है
उत्तर : RBI द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय और विक्रय ,
RAS/RTS (Pre)
, 2014
भारत में बैंकों द्वारा प्राथमिक क्षेत्र ऋणादान से तात्पर्य किसको ऋण देने से है?
उत्तर : कृषि, लघु एवं छोटे उद्यम, दुर्बल वर्ग,
RAS/RTS (Pre)
, 2014
ओवरसीज बैंक का मुख्यालय स्थापित है
उत्तर : चेन्नई (10 फरवरी, 1937),
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में ‘वित्तीय समावेशन’ प्राप्त करने के लिए उठाए गये कदम के रूप में माना जा सकता है
उत्तर : बैंकों का राष्ट्रीयकरण; क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का गठन; बैंक शाखाओं द्वारा गांवों को अपनाना ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2014
भारतीय रिजर्व बैंक को करेंसी नोट छापने का अधिकार प्राप्त है
उत्तर : 10,000 रु. तक के,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारत सरकार द्वारा शेयर का पूंजी विनिवेश के लिए रंगराजन समिति की नियुक्ति की गयी
उत्तर : वर्ष 1993 में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इण्डिया के प्रवर्तक है
उत्तर : (1) भारतीय स्टेट बैंक, (2) एल.आई.सी. और जी.आई.सी., (3) आई.डी.बी.आई ,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का कारण है
उत्तर : (1) विदेशी कोषों का अंतः प्रवाह और बाह्य प्रवाह, (2) विदेशी पूंजी बाजारों में उच्चावचन, (3) मौद्रिक नीति के परिवर्तन, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
मुद्रा स्फीति के कारण
उत्तर : (1) वस्तुओं का मूल्य बढ़ता है (2) मुद्रा का मूल्य गिरता है,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
मुद्रा स्फीति के प्राक्कलन को मापा जाता है
उत्तर : थोक मूल्य सूचकांक,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अवस्फीति का उपयुक्त वर्णन है
उत्तर : यह माल तथा सेवाओं के सामान्य कीमत स्तर में आई सतत् गिरावट है,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
स्फीति दर में होने वाली तीव्र वृद्धि के आरोप्य कभी-कभी ‘आधार प्रभाव’ पर लगाया जाता है। यह आधार प्रभाव है
उत्तर : विगत वर्ष की कीमतों का स्फीति दर की गणना पर आया प्रभाव है,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
रिजर्व बैंक गवर्नर के अनुसार, निम्न कारक रुपये के विनिमय मूल्य को निर्धारित करते हैं
उत्तर : उच्च मुद्रा स्फीति दर, उच्च राजकोषीय घाटा, ऊंची कच्चे तेल की कीमत ,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘राज्य भविष्य निधि’ के अन्तर्गत सरकार जो मुद्रा पाती है, उसको जमा किया जाता है
उत्तर : सार्वजनिक लेखा निधि में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया में बाधक है
उत्तर : निम्न आय, निरक्षरता तथा बैंक शाखाओं का अभाव ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
अल्पकाल में भारतीय रिजर्व बैंक, जिस ब्याज दर पर व्यापारिक बैंकों को उधार देता है, उसे कहा जाता है
उत्तर : रेपो दर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारत में सहयोग निधियों का नियमन करती है
उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत में वाणिज्यिक बैंकों के कार्यों में शामिल है
उत्तर : ग्राहकों की ओर से, शेयर एवं प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री। वसीयतों के लिए निष्पादक तथा न्यासी के रूप में कार्य करना, ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारतीय रिजर्व बैंक के बैंक दर कम करने के फलस्वरूप
उत्तर : बाजार की तरलता बढ़ जाती है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत का औद्योगिक वित्त निगम कार्य करता है
उत्तर : एक विकास बैंक के रूप में,
UPPCS (Mains)
, 2012
दलाल स्ट्रीट स्थित है
उत्तर : मुंबई में,
UPPCS (Mains)
, 2012
वायदा बाजार आयोग द्वारा विनियमित होता है
उत्तर : फ्रयुचर्स व्यापार,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
फिलिप्स वक्र किनके मध्य संबंध को व्यक्त करता है
उत्तर : मुद्रा स्फीति एवं बेरोजगारी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत की विदेशी मुद्रा आरक्षित निधि में मद समूह सम्मिलित है
उत्तर : विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा धारित स्वर्ण तथा विशेष आहरण अधिकार ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012