- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आयात-निर्यात
आधार एक कार्यक्रम है।
उत्तर : भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2008
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता प्रोग्राम का उद्देश्य है।
उत्तर : अति गरीबों हेतु वृद्धावस्था पेंशन ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
वर्ष, 1995 में ‘मध्याह भोजन’ योजना चलाई गई थी।
उत्तर : प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण हेतु ,
UPPCS (Mains)
, 2008
मध्याह भोजन हेतु किसके द्वारा प्रबंध तथा वित्तीय व्यवस्था की जाती है।
उत्तर : मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2008
केन्द्र सरकार द्वारा एक नीति संबंधी लिए गये निर्णय के अनुसार, केन्द्र सरकार बच्चों के मुफ्रत शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार के अंतर्गत प्रभावी रूप से कितने प्रतिशत व्यय भार वहन करेगी।
उत्तर : 68%,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
भारत में अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री द्वारा घोषित कार्यक्रम को कहते हैं।
उत्तर : 15 सूत्रीय कार्यक्रम ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
भारत में अधिकांशतः बेरोजगारी है
उत्तर : संरचनात्मक,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम अन्य रोजगार कार्यक्रमों से अलग है, क्योंकि
उत्तर : यह रोजगार की एक योजना न होकर कानूनी व्यवस्था है,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
केन्द्रीय सरकार ने बालिका-शिशु के लिए जो योजना जारी की है, उसका नाम है।
उत्तर : धन-लक्ष्मी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
ग्रामीण क्षेत्रें में शहरी सुविधाएं देने की नीति का समर्थन किसने किया था
उत्तर : डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
रूडसेटी (Rudseti) प्रोग्राम को प्रारंभ करने का उद्देश्य है।
उत्तर : बेरोजगार ग्रामीण युवकों को स्वंय का उद्यम लगाने के लिए दक्षता एवं उद्यमिता प्रशिक्षण देना ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
विकास की ऊंची दर और शिक्षित बेरोजगारी में क्या संबंध है?
उत्तर : शिक्षित बेरोजगारी बढ़ती है, यदि व्यवसायिक शिक्षा की कमी हो तो, ,
UPPCS (Pre)
, 2006
स्वावलंबन योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : महिलाओं को प्रशिक्षण एवं कौशल प्रदान करना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
स्वर्ण जयंती स्व-रोजगार योजना का स्थापना वर्ष है।
उत्तर : 1 अप्रैल, 1999 ,
UPPCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना समूचे देश में लागू की गई।
उत्तर : 1 अप्रैल 2008 से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का शुभारंभ हुआ था।
उत्तर : 12 अप्रैल, 2005,
UPPCS (Pre)
, 2006
कर्पाट एक स्ववित्त संस्था है जो निम्नांकित के अधीन कार्य करती है।
उत्तर : ग्रामीण विकास मंत्रालय ,
UPPCS (Mains)
, 2006
वर्ष, 2005 में प्राथमिक शिक्षा कोष की स्थापना का स्रोत था।
उत्तर : केन्द्र सरकार द्वारा लगाये गये शिक्षा उपकर ,
UPPCS (Mains)
, 2006
असमानता घटाने का उपाय नहीं है।
उत्तर : अर्थव्यवस्था का उदारीकरण ,
UPPCS (Mains)
, 2006
मध्याह भोजन योजना को प्रारंभ एवं व्यवस्थित नहीं करता है।
उत्तर : ठेकेदार,
UPPCS (Mains)
, 2006
एंड्रागोगी (Andragogy) क्या है?
उत्तर : प्रौढ़ शिक्षा का दूसरा नाम,
MPPCS (Pre)
, 2006
जननी सुरक्षा स्कीम प्रतिस्थापित करेगी
उत्तर : राष्ट्रीय मातृत्व लाभ परियोजना को,
UPPCS (Pre)
, 2005
भारत में छिपी हुई बेरोजगारी के लक्षण है।
उत्तर : प्राथमिक क्षेत्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
नियोजन गारण्टी योजना नामक ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम सर्वप्रथम आरंभ किया गया।
उत्तर : महाराष्ट्र में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
भारतीय समाज में तीव्र सामाजिक परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सामाजिक नियोजन तथा जनसंख्या वृद्धि ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारत निर्माण किसको विकसित करने का कार्यक्रम है।
उत्तर : भारतीय ग्रामीण जीवन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना’ (PMGY) को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य है।
उत्तर : मूलभूत ग्रामीण आवश्यकताएं ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘सबके लिए शिक्षा का लक्ष्य निर्धारित किया है?
उत्तर : वर्ष, 2015 तक ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
जनपद प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का आरंभ हुआ।
उत्तर : वर्ष 1994 में,
UPPCS (Mains)
, 2004
केवल विकलांगों के लिए भारत में बनाये जाने वाले प्रथम विश्वविद्यालय का मुख्यालय होगा।
उत्तर : चित्रकूट,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
महिला समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य है
उत्तर : ग्रामीण महिलाओं में बचत को प्रोत्साहन देना ,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
इंदिरा महिला योजना का संबंध है
उत्तर : महिला सशक्तिकरण,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
महिला समाख्या योजना का उद्देश्य है
उत्तर : महिला समानता के लिए शिक्षा ,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
‘अपना गाँव अपना काम’ योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : गाँव सभी के लिए रोजगार उत्पन्न कर गरीबी दूर करना,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
जवाहर रोजगार योजना आरंभ की गई
उत्तर : 7वीं पंचवर्षीय योजना में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना है
उत्तर : उन गाँवों में, जो सड़क से भली-भाँति सम्बद्ध नहीं है, सामुदायिक जीवन का विकास हेतु ,
UPPCS (Pre)
, 2003
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में सम्मिलित नहीं किया गया है।
उत्तर : जे. आर. वाई. ,
UPPCS (Pre)
, 2003
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान स्थित है।
उत्तर : हैदराबाद में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
कपार्ट का संबंध है।
उत्तर : ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों की सहायता व मूल्यांकन से,
UPPCS (Pre)
, 2003
‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ का उद्देश्य है।
उत्तर : ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या को आधारभूत ढाँचा उपलब्ध कराना,
RAS/RTS (Pre)
, 2003