- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उच्च न्यायालय
उप प्रधानमंत्री का पद है
उत्तर : राजनीतिक निर्णय, संविधान में इस पद का उल्लेख नहीं है,
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन एक से अधिक बार प्रधानमंत्री नियुक्त हुए है?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू_ इंदिरा गांधी_ गुलजारी लाल नंदा_ अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कार्यपालिका किसके अधीन रहकर कार्य करती है
उत्तर : विधायिका,
45th BPSC (Pre)
, 2002
भारतीय संविधान का कौन सा प्रावधान मंत्रिपरिषद की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है
उत्तर : अनुच्छेद 75,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री होते हैं
उत्तर : लोक सभा सदस्य,
47th BPSC (Pre)
, 2001
भारत के प्रधानमंत्रियों में से कौन अपने कार्यकाल में संसद में कभी भी उपस्थित नहीं हुआ?
उत्तर : चौधरी चरण सिंह ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2001
लाभ के पद का निर्णय कौन करेगा?
उत्तर : संघीय संसद ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2006
संविधान में मंत्रिमंडल शब्द का एक ही बार प्रयोग हुआ है और वह
उत्तर : अनुच्छेद 352 में ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के स्मारक स्थल है
उत्तर : शांति वन (जे-एल- नेहरू), शक्ति स्थल (इंदिरा गांधी),
UPPCS (Pre)
, 1996
विजय घाट और वीर भूमि किनके स्मारक स्थल है?
उत्तर : लाल बहादुर शास्त्री (विजय घाट), राजीव गांधी (वीर भूमि),
UPPCS (Pre)
, 1996
भारत में वह मंत्री जो संसद के सदनों में से किसी सदन का भी सदस्य नहीं है उसे मंत्री के पद से मुक्त हो जाना पड़ता है
उत्तर : छः माह बाद,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारत के किस प्रधानमंत्री की मृत्यु देश से बाहर हुई?
उत्तर : लाल बहादुर शास्त्री,
MPPCS (Pre)
, 1995
संसदीय प्रणाली में मंत्रियों और लोक सेवकों के मध्य क्या अंतर है?
उत्तर : मंत्री (नीति निर्माण, संसदीय उत्तरदायित्व), लोक सेवक (नीति क्रियांवयन, कार्यकारी उत्तरदायित्व), ,
UPPCS (Pre)
, 1993
कैबिनेट में सम्मिलित होते हैं
उत्तर : केवल कैबिनेट मंत्री ,
UPPCS (Pre)
, 1992
‘जय जवान जय किसान’का नारा किसने दिया?
उत्तर : लाल बहादुर शास्त्री,,
MPPCS (Pre)
, 1990
चंद्रशेखर भारत के प्रधानमंत्री रहे
उत्तर : 1990-1991
अटल बिहारी बाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री रहे
उत्तर : 1998-2004
इंद्र कुमार गुजराल भारत के प्रधानमंत्री रहे
उत्तर : 1997-1998