- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPUDA/LDA (Pre)
हरिषेण किसके दरबारी कवि थे?
उत्तर : समुद्रगुप्त,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
बाणभट्ट किसके दरबारी कवि थे?
उत्तर : हर्षवर्धन,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
किसने कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
अमीर खुसरों का जन्म हुआ था?
उत्तर : एटा में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2005
जौनपुर नगर की स्मृति में स्थापित किया गया?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2004
‘शुद्ध अद्वैतवाद’ का प्रतिपादन किया था
उत्तर : वल्लभाचार्य ने, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
कबीर एवं धरमदास के मध्य संवादों के संकलन का शीर्षक है
उत्तर : अमरमूल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
सूफीवाद के सिलसिलों में कौन संगीत के विरुद्ध था?
उत्तर : नक्शबंदिया, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2013
सूफियों में किसने कृष्ण को औलिया के रूप में माना
उत्तर : शाह मोहम्मद गौस, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2012
महाभारत के फारसी अनुवाद का शीर्षक है
उत्तर : रज्मनामा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
किन सिक्ख गुरुओं को तत्कालीन शासकों द्वारा मृत्युदंड दिया गया था?
उत्तर : गुरु अर्जुन देव, गुरु तेग बहादुर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर प्रार्थना याचना तथा विरोध की राजनीति करने का आरोप लगाया?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन ‘भारतीय क्रांति की मां’ कहलाती है?
उत्तर : भीकाजी रुस्तम कामा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
किसने कहा था? "दरो-दीवार पे हसरत की नजर करते हैं खुश रहो अहले-वतन हम तो सफर करते हैं"
उत्तर : वाजिद अली शाह ने,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
चम्पारण में ‘तिनकठिया प्रथा’ से क्या तात्पर्य था?
उत्तर : 3/20 भूभाग पर नील की खेती करना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2013
लोसांग एक उत्सव है जो मनाया जाता है
उत्तर : सिक्किम में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई?
उत्तर : भारतीय परिषद अधिनियम 1892,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
कुछ दशाओं में काम, शिक्षा और लोक सहायता पाने का अधिकार
उत्तर : अनुच्छेद 41 ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2015
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदर्शों एवं उद्देश्यों की रूपरेखा दी गई है, उनकी व्याख्या की गई है
उत्तर : मूल अधिकारों, राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों एवं मौलिक कर्त्तव्यों के अध्याय में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2004
राष्ट्रीय विकास परिषद का मुख्य संबंध किससे है?
उत्तर : पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन से ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
सामान्य रूप में भारत में प्रति पांच वर्ष बाद वित्त आयोग की नियुक्ति किस लिए की जाती है?
उत्तर : केंद्रीय अनुदान और संघ के राजस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
अनुसूचित जातियों तथा जनजातियाें एवं पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए पंचायतीं राज में कौन से पद आरक्षित किए जा सकते है?
उत्तर : प्रधान, प्रमुख, अध्यक्ष (कुल पदों का 33%) ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
‘बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय किसका आदर्श है?
उत्तर : ऑल इंडिया रेडियो ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
सवाना जलवायु क्षेत्र कहां पाए जाते हैं
उत्तर : सूडान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
ग्रीष्मकाल में आर्द्र उष्मा का अनुभव होता है जब मौसम
उत्तर : उमस वाला (Muggy) होता है ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
बरमूडा त्रिभुज अवस्थित है
उत्तर : पश्चिमी उत्तरी अटलांटिक महासागर में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
लिग्नाइट निकृष्ट कोटि का कोयला है
उत्तर : जिसमें कार्बन की मात्र 35-40 प्रतिशत है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
पारिस्थितिकी तंत्र से संबंधित निम्न कथन सत्य है।
उत्तर : पारिस्थितिकी तंत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम ए. जी. टांसले ने किया था तथा जो जीव अपना भोजन स्वंय उत्पादित करते हैं उन्हें स्वपोषित (Autotrops) कहते है,,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
पारिस्थितिक तंत्र में उच्चतम पोषण स्तर प्राप्त है।
उत्तर : सर्वाहारी को,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
शक्ति का मात्रक है।
उत्तर : वाट,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (GIC)
, 2010
समुद्री जहाज की गति मापने की इकाई है
उत्तर : नॉट,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
समुद्री दूरी को मापने की इकाई है
उत्तर : नॉटिकल मील (1 नॉटिकल मील= 1.852 किमी.) ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
ऊष्मा का मापक किया जाता है
उत्तर : कैलोरी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक-दूसरे की बात नहीं सुन सकते, क्योंकि
उत्तर : चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
शल्यक्रिया में ऑर्थोप्लास्टी (Arthroplasty) क्या है?
उत्तर : कूल्हे के जोड़ का प्रतिस्थापन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
उस्ताद विलायत खां का वाद्ययंत्र है
उत्तर : सितार,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
मास्टर फिदा हुसैन नार्सी किस भाषा में रंगमंच करते थे?
उत्तर : हिंदी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
जतिन भट्टाचार्य का प्रमुख वाद्ययंत्र है
उत्तर : सरोद
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
‘चैत्य’ तथा ‘विहार’ में क्या अंतर है
उत्तर : चैत्य पूजा स्थल होता है जबकि विहार निवास स्थान है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
किस राजवंशों में सबसे पुराना राजवंश था
उत्तर : सातवाहन,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001