- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
सारनाथ में अपना प्रथम प्रवचन किसने दिया?
उत्तर : महात्मा बुद्ध,
UPPCS (Pre)
, 1993
तीर्थंकर शब्द संबंधित है
उत्तर : जैन,
UPPCS (Pre)
, 1993
जैन धर्म का आधारभूत बिंदु है
उत्तर : अहिंसा,
UPPCS (Pre)
, 1993
किसने सहिष्णुता, उदारता और करुणा के त्रिविध आधार पर राजधर्म की स्थापना की?
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Pre)
, 1993
मौर्यों के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य था
उत्तर : सातवाहन,,
UPPCS (Pre)
, 1993
हर्ष के साम्राज्य की राजधानी थी
उत्तर : कन्नौज,
UPPCS (Pre)
, 1993
खजुराहों के मंदिर संबंधित हैं
उत्तर : हिंदू धर्म और जैन धर्म,
UPPCS (Pre)
, 1993
अजंता और एलोरा गुफाएं हैं
उत्तर : महाराष्ट्र ,
UPPCS (Pre)
, 1993
कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था?
उत्तर : नरसिंह देव वर्मन,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन-से बृहत मंदिर के प्रारंभिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन II के राज्यकाल के दौरान हुए?
उत्तर : अंकोरवाट,
UPPCS (Pre)
, 1993
IAS (Pre)
, 2006
मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खां भारत की उत्तर-पश्चिम सीमा पर किसके काल में आया था?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)
, 1993
1565 में कौन-सा प्रसिद्ध युद्ध हुआ?
उत्तर : तालीकोटा का युद्ध ,
UPPCS (Pre)
, 1993
MPPCS (Pre)
, 1997
किसने भारत में अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किया?
उत्तर : मराठा,
UPPCS (Pre)
, 1993
भक्ति संस्कृति का भारत मे पुनर्जन्म हुआ
उत्तर : पंद्रहवीं और सोलहवीं शताब्दी ईस्वी में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
शेरशाह सूरी की मृत्यु हुई
उत्तर : कालिंजर में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
किसका निर्माण अकबर ने करवाया था?
उत्तर : बुलंद दरवाजा,
UPPCS (Pre)
, 1993
ईस्ट इंडिया कंपनी ने जहाँगीर के दरबार में पहले किसे भेजा था?
उत्तर : हॉकिंस,
UPPCS (Pre)
, 1993
12 जून 1905 को ‘सर्वेंट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ने,
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन
उत्तर : 1911,
UPPCS (Pre)
, 1993
46th BPSC (Pre)
, 2003
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
मनुष्य का औसत रक्त चाप होता है
उत्तर : 120/80
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2005
पोलियों का वायरस शरीर में प्रवेश करता है
उत्तर : दूषित भोजन तथा जल से
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
ब्रेन की बीमारी को पहचाना जाता है
उत्तर : ई.ई.जी. द्वारा
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
विटामिन 'D' का स्रोत है
उत्तर : सूर्य की किरणें
UPPCS (Pre)
, 1993
इंसुलिन एक प्रकार का है
उत्तर : विटामिन
UPPCS (Pre)
, 1993
घाटे की वित्त व्यवस्था में व्यय और राजस्व का अंतर अतिरिक्त कागजी मुद्रा छापकर पाटते हैं। इस युक्ति का उद्देश्य आर्थिक विकास है। परंतु यदि यह विफल हुई, तो इससे स्थिति उत्पन्न होती है
उत्तर : मुद्रास्फीति,
UPPCS (Pre)
, 1993
अप्रत्यक्ष कर है
उत्तर : ब्रिकी कर,
UPPCS (Pre)
, 1993
चूना पत्थर का रासायनिक नाम है
उत्तर : कैल्शियम कार्बोंनेट
UPPCS (Pre)
, 1993
किसमें कार्बन मिलता है?
उत्तर : लिग्नाइट में
UPPCS (Pre)
, 1993
भारी जल एक प्रकार का
उत्तर : मंदक है।
UPPCS (Pre)
, 1993
जल में आसानी से घुलनशील है
उत्तर : अमोनिया
UPPCS (Pre)
, 1993
धूप से बचने के लिए छाते में रंग संयोजन सबसे उचित है
उत्तर : ऊपर उजला नीचे काला
UPPCS (Pre)
, 1993
भाप से हाथ अधिक जलता है अपेक्षाकृत उबलते हुए जल से क्योंकि
उत्तर : भाप में गुप्त ऊष्मा रहती है
UPPCS (Pre)
, 1993
फ्यूज में प्रयुक्त होने वाले तार की विशेषता होती है
उत्तर : उच्च प्रतिरोधक शक्ति / निम्नगलनांक
UPPCS (Pre)
, 1993
सूर्य का चक्कर लगाते हुए पृथ्वी का मध्य वेग है
उत्तर : 29.8 किमी./सेकंड,
UPPCS (Pre)
, 1993
सवाना का सर्वाधिक विस्तार है
उत्तर : अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2011
वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है?
उत्तर : नाइट्रोजन ,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
महात्मा गांधी सेतु स्थित है
उत्तर : बिहार ,
UPPCS (Pre)
, 1993
सबसे अधिक ऊंचे स्थल पर बसा नगर है
उत्तर : ल्हासा,
UPPCS (Pre)
, 1993
भारत के उत्तरी मैदानों में शीतऋतु में वर्षा होती है
उत्तर : प. विक्षोभों से,
UPPCS (Pre)
, 1993
विश्व में एल्यूमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)
, 1993
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015