- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
सारनाथ में अपना प्रथम प्रवचन किसने दिया?
उत्तर : महात्मा बुद्ध,
UPPCS (Pre)
, 1993
तीर्थंकर शब्द संबंधित है
उत्तर : जैन,
UPPCS (Pre)
, 1993
जैन धर्म का आधारभूत बिंदु है
उत्तर : अहिंसा,
UPPCS (Pre)
, 1993
किसने सहिष्णुता, उदारता और करुणा के त्रिविध आधार पर राजधर्म की स्थापना की?
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Pre)
, 1993
मौर्यों के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य था
उत्तर : सातवाहन,,
UPPCS (Pre)
, 1993
हर्ष के साम्राज्य की राजधानी थी
उत्तर : कन्नौज,
UPPCS (Pre)
, 1993
खजुराहों के मंदिर संबंधित हैं
उत्तर : हिंदू धर्म और जैन धर्म,
UPPCS (Pre)
, 1993
अजंता और एलोरा गुफाएं हैं
उत्तर : महाराष्ट्र ,
UPPCS (Pre)
, 1993
कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था?
उत्तर : नरसिंह देव वर्मन,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन-से बृहत मंदिर के प्रारंभिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन II के राज्यकाल के दौरान हुए?
उत्तर : अंकोरवाट,
UPPCS (Pre)
, 1993
IAS (Pre)
, 2006
मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खां भारत की उत्तर-पश्चिम सीमा पर किसके काल में आया था?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)
, 1993
1565 में कौन-सा प्रसिद्ध युद्ध हुआ?
उत्तर : तालीकोटा का युद्ध ,
UPPCS (Pre)
, 1993
MPPCS (Pre)
, 1997
किसने भारत में अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किया?
उत्तर : मराठा,
UPPCS (Pre)
, 1993
भक्ति संस्कृति का भारत मे पुनर्जन्म हुआ
उत्तर : पंद्रहवीं और सोलहवीं शताब्दी ईस्वी में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
शेरशाह सूरी की मृत्यु हुई
उत्तर : कालिंजर में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
किसका निर्माण अकबर ने करवाया था?
उत्तर : बुलंद दरवाजा,
UPPCS (Pre)
, 1993
ईस्ट इंडिया कंपनी ने जहाँगीर के दरबार में पहले किसे भेजा था?
उत्तर : हॉकिंस,
UPPCS (Pre)
, 1993
12 जून 1905 को ‘सर्वेंट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ने,
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन
उत्तर : 1911,
UPPCS (Pre)
, 1993
46th BPSC (Pre)
, 2003
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
रौलेट एक्ट भारत में कब लागू किया गया था?
उत्तर : सन् 1919,
UPPCS (Pre)
, 1993
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?
उत्तर : 13 अप्रैल 1919,
UPPCS (Pre)
, 1993
46th BPSC (Pre)
, 2003
उत्तर : खादी तथा चरखा,
UPPCS (Pre)
, 1993
लाला लाजपत राय किस घटना के दौरान घायल हुए थे?
उत्तर : साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठी चार्ज में,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
दांडी मार्च क्यों शुरू किया गया था?
उत्तर : नमक कानून तोड़ने हेतु,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2004
लाल कुर्ती दल किस लिए संगठित किया गया था?
उत्तर : अंग्रेजों को निकालने के लिए,
UPPCS (Pre)
, 1993
किसका स्थगन गांधी-इरविन समझौते में किया जाना प्रस्तावित था?
उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
UPPCS (Pre)
, 1993
उत्तर : पूर्ण स्वतंत्रता का आश्वासन मिलने पर ब्रिटेन से सहयोग,
UPPCS (Pre)
, 1993
‘मालगुडी डेज’ के रचनाकार कौन हैं?
उत्तर : आर.के. नारायण,
UPPCS (Pre)
, 1993
‘उल्फा’उग्रवादी किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : असम,
UPPCS (Pre)
, 1993
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद पर नियुक्ति का कार्यकाल होता है
उत्तर : 6 वर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 1993
कौन भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु निर्वाचकगण मेंं सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : राज्य की विधान परिषदों के निर्वाचित सदस्य,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
संसदीय प्रणाली में मंत्रियों और लोक सेवकों के मध्य क्या अंतर है?
उत्तर : मंत्री (नीति निर्माण, संसदीय उत्तरदायित्व), लोक सेवक (नीति क्रियांवयन, कार्यकारी उत्तरदायित्व), ,
UPPCS (Pre)
, 1993
कौन सी भाषा हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : राजस्थानी,
UPPCS (Pre)
, 1993
भारतीय मानक समय (IST) किसके समीप से लिया जाता है?
उत्तर : इलाहाबाद (नैनी),
UPPCS (Pre)
, 1993
सूर्य का चक्कर लगाते हुए पृथ्वी का मध्य वेग है
उत्तर : 29.8 किमी./सेकंड,
UPPCS (Pre)
, 1993
सवाना का सर्वाधिक विस्तार है
उत्तर : अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2011
वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है?
उत्तर : नाइट्रोजन ,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
महात्मा गांधी सेतु स्थित है
उत्तर : बिहार ,
UPPCS (Pre)
, 1993
सबसे अधिक ऊंचे स्थल पर बसा नगर है
उत्तर : ल्हासा,
UPPCS (Pre)
, 1993
भारत के उत्तरी मैदानों में शीतऋतु में वर्षा होती है
उत्तर : प. विक्षोभों से,
UPPCS (Pre)
, 1993