- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
मार्ले-मिंटो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया?
उत्तर : 1909,
UPPCS (Pre)
, 1994
जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेदार ओ’ डायर को किसने मार डाला?
उत्तर : ऊधम सिंह,
UPPCS (Pre)
, 1994
45th BPSC (Pre)
, 2001
उत्तर : सत्य की प्राप्ति का रास्ता,
UPPCS (Pre)
, 1994
उत्तर : अमृतलाल ठक्कर थे ,
UPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2011
‘राष्ट्रकवि’ की उपाधि अपनी साहित्यिक कृतियों द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सबल सहयोग हेतु किसे प्राप्त हुई थी?
उत्तर : मैथिलीशरण गुप्त,
UPPCS (Pre)
, 1994
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
प्रसिद्ध गीत ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ की रचना किसने की?
उत्तर : मुहम्मद इकबाल,
UPPCS (Pre)
, 1994
MPPCS (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2004
1946 का कैबिनेट मिशन तीन कैबिनेट मंत्रियों से गठित था। कौन इसका सदस्य नहीं था?
उत्तर : लॉर्ड एमरी,
UPPCS (Pre)
, 1994
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
‘सूफिया कलाम’ जो एक प्रकार की भक्ति संगीत है विशेषता है
उत्तर : कश्मीर की,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना किस नाम से जानी गई?
उत्तर : माउंटबेटन योजना,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारत का सॉलिसिटर होता है
उत्तर : एक न्यायिक सलाहकार,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारत के राष्ट्रपति को कार्य-अवधि की समाप्ति से पूर्व भी पद से हटाया जा सकता है
उत्तर : महाभियोग द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारत के चौथे राष्ट्रपति
उत्तर : श्री. वी.वी. गिरि थे,
UPPCS (Pre)
, 1994
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहां है?
उत्तर : हेग,
UPPCS (Pre)
, 1994
BPSC (Pre)
, 2011
प्रथम पंचायती राज व्यवस्था का उदघाटन पं- जवाहरलाल नेहरू द्वारा 2 अक्टूबर, 1959 को किस स्थान से किया गया था?
उत्तर : नागौर में,
UPPCS (Pre)
, 1994
विषुव या इक्विनॉक्स (जब दिन और रात बराबर होते हैं) होता है
उत्तर : 21 मार्च और 23 सितम्बर को ,
UPPCS (Pre)
, 1994
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
‘शिवालिक’ शैल समूह के दक्षिण में भाबर क्षेत्र उदाहरण है
उत्तर : गिरिपद की स्थिति का,
UPPCS (Pre)
, 1994
संसार का सबसे बड़ा मरूस्थल है
उत्तर : सहारा,
UPPCS (Pre)
, 1994
MPPCS (Pre)
, 2010
डेटम रेखा है
उत्तर : समुद्र तल की क्षैतिज रेखा जिसके सहारे ऊंचाई तथा गहराई की माप होती है,
UPPCS (Pre)
, 1994
मैगीनॉट रेखा थी
उत्तर : फ्रांस और जर्मनी के बीच की सीमारेख ,
UPPCS (Pre)
, 1994
‘पक्षियों का महाद्वीप’ कहा जाता है
उत्तर : दक्षिणी अमेरिका,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारत में वर्षा का आधिक्य होते हुए भी यह देश प्यासी धरती समझा जाता है। इसका कारण ह
उत्तर : वर्षा के पानी का तेजी से बह जाना; वर्षा वेफ़ पानी का शीघ्रता से भाप बनकर उड़ जाना; वर्षा का कुछ थोड़े ही महीनों में जोर होना,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारत में लौह अयस्क किस क्रम की शैलों में पाया जाता है?
उत्तर : धारवाड़,
UPPCS (Pre)
, 1994
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन-सा राज्य भारत का सबसे बड़ा चाय उत्पादक है?
उत्तर : असम,
UPPCS (Pre)
, 1994
केन्द्रीय खनन अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : धनबाद में,
UPPCS (Pre)
, 1994
सातवीं योजना में आई. आर. डी. पी. के अन्तर्गत रणनीति अपनाई गयी थी
उत्तर : ग्रामीण गरीब परिवारों की पहचान करना,
UPPCS (Pre)
, 1994
बाघ परियोजना (प्रोजेक्ट टाइगर) का उद्देश्य है
उत्तर : भारतीय बाघ को समाप्त होने से बचाना ,
UPPCS (Pre)
, 1994
ऊँचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है?
उत्तर : क्योंकि वायुमण्डलीय दबाव कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दू नीचे आ जाता है।
UPPCS (Pre)
, 1994
सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि
उत्तर : बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है
UPPCS (Pre)
, 1994
लोहे की कील पारे पर क्यो तैरती है, जबकि वह पानी में डूब जाती है
उत्तर : लोहे का घनत्व पानी से अधिक तथा पारे से कम है।
UPPCS (Pre)
, 1994
डीजल इंजन में प्रयुक्त ईंधन है
उत्तर : डीजल की वाष्प और वायु
UPPCS (Pre)
, 1994
शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है, इसकी लम्बाई और चौड़ाई में क्या परिवर्तन होता है
उत्तर : दोनों बढ़ती है
UPPCS (Pre)
, 1994
जनसंख्या एवं मानव जाति के महत्वपूर्ण आंकड़ों के अध्ययन से संबंधित है
उत्तर : जनांकिकी
UPPCS (Pre)
, 1994
अर्नेस्ट रदफोर्ड ने रॉयल सोसाइटी से नाभिकीय शक्ति के बारे में बताया
उत्तर : नाभकीय शक्ति को प्राप्त नहीं किया जा सकता है, मैटर को ऊर्जा में परिवतर्तित नहीं किया जा सकता है
UPPCS (Pre)
, 1994
परमाणु बम का कार्यकारी सिद्धांत यूरेनियम का नाभिकीय विखण्डन है और हाइड्रोजन बम का कार्यकारी सिद्धांत है
उत्तर : ड्यूटोरियम का नाभिकीय संलयन
UPPCS (Pre)
, 1994
मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी
उत्तर : मजबूत होती है
UPPCS (Pre)
, 1994
शरीर में सारा रक्त किसके माध्यम से शुद्ध होता है?
उत्तर : किडनी
UPPCS (Pre)
, 1994
अधिकांश प्राणियों के जीवित पदार्थ का लगभग 80% पदार्थ है
उत्तर : प्रोटीन
UPPCS (Pre)
, 1994
कौन-सा सिंधु घाटी की सभ्यता पर प्रकाश डालता है?
उत्तर : पुरातत्व संबंधी खुदाई,
UPPCS (Pre)
, 1993
ऋग्वेद काल में जनता मुख्यतया किसमें विश्वास करती थी?
उत्तर : बलि एवं कर्मकांड,
UPPCS (Pre)
, 1993
प्राचीन काल में आर्यों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन था
उत्तर : शिकार,
UPPCS (Pre)
, 1993