- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
‘विटिकल्चर’ के द्वारा उत्पादित होता है
उत्तर : अंगूर
UPPCS (Mains)
, 2003
गौतम बुद्ध नगर का मुख्यालय है
उत्तर : नोएडा,
UPPCS (Mains)
, 2003
ज्योतिबा फुले नगर का मुख्यालय है
उत्तर : अमरोहा,
UPPCS (Mains)
, 2003
संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों का जिला मुख्यालय है
उत्तर : खलीलाबाद, नौगढ़,
UPPCS (Mains)
, 2003
लम्बे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है?
उत्तर : A D H के स्रावण गुर्दे पर
UPPCS (Mains)
, 2003
ट्यूमर की पहचान हेतु प्रयुक्त रोडियोधर्मी समस्थानिक है
उत्तर : आर्सेनिक- 74
UPPCS (Mains)
, 2003
एल्यूमीनियम का उत्पादन उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर होता है?
उत्तर : रेनूकूट,
UPPCS (Mains)
, 2003
एल्फा - किरैटिन एक प्रोटीन है जो
उत्तर : त्वचा में उपस्थ्ति है
UPPCS (Mains)
, 2003
ट्रांसजेनिक्स क्या है?
उत्तर : जीनोम में परिवर्तन करने वाला विज्ञान
UPPCS (Mains)
, 2003
किस एक पर रोक नहीं है जिसे एथलीटों द्वारा प्रदर्शन सुधारक पदार्थ के रूप में उपयोग में लाया जाए
उत्तर : कोलोस्ट्रम
UPPCS (Mains)
, 2003
उपनिषद पुस्तकें हैं
उत्तर : दर्शन पर,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2004
सर्वाधिक ऋग्वैदिक सूत्तक समर्पित हैं
उत्तर : इंद्र को,
UPPCS (Mains)
, 2002
भारतीय कला में बुद्ध के जीवन की किस घटना का चित्रण ‘मृग सहित चक्र’ द्वारा हुआ है?
उत्तर : प्रथम उपदेश,
UPPCS (Mains)
, 2002
जल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, जिस प्रथम शासक ने गिरनार क्षेत्र में एक झील का निर्माण करवाया, वह था
उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य,
UPPCS (Mains)
, 2002
, 2007
बौद्ध, हिंदू एवं जैन शैलकृत गुहाएं एक साथ विद्यमान हैं
उत्तर : एलोरा में,
UPPCS (Mains)
, 2002
, 2006
शिलप्पादिकारम का लेखक था
उत्तर : इलांगो,
UPPCS (Mains)
, 2002
प्राचीन भारत के एक महान शिक्षा केंद्र विक्रमशिला महाविहार की स्थापना की थी
उत्तर : धर्मपाल ने ,
UPPCS (Mains)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
कामरूप में वैष्णव धर्म को लोकप्रिय बनाया
उत्तर : शंकरदेव ने,
UPPCS (Mains)
, 2002
कौन वरकरी संप्रदाय का संत था?
उत्तर : नामदेव,
UPPCS (Mains)
, 2002
, 2004
वेलु थम्पी ने अंग्रेजों के विरुद्ध किस राज्य में आंदोलन का नेतृत्व किया था
उत्तर : केरल में,
UPPCS (Mains)
, 2002
किसने यह आज्ञा दिया था कि आदमी को एक ही स्त्री से विवाह करना चाहिए और वह तभी दूसरा विवाह कर सकता है जब उसकी पहली पत्नी बन्ध्या हो?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2002
किसके सतत प्रयत्नों से बंबई में प्रथम महिला विश्वविद्यालय की स्थापना हुई
उत्तर : डी.के. कर्वे,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPSC (GIC)
, 2010
जैन साधु जो अकबर के दरबार में कुछ वर्ष रहा और जिसे जगद्गुरु की उपाधि से सम्मानित किया गया, वह था
उत्तर : हरिविजय सूरि,
UPPCS (Mains)
, 2002
इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ प्रथम का समकालीन भारतीय राजा था
उत्तर : अकबर, ,
UPPCS (Mains)
, 2002
किसने कहा था "कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा जब तक मैं भारत में हूं कांग्रेस की शांतिपूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है"?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2002
भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को किस ‘वाद’ (केस) में फांसी की सजा सुनाई गई थी?
उत्तर : लाहौर षड्यंत्र केस,
UPPCS (Mains)
, 2002
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
UPPCS (GIC)
, 2010
किस आंदोलन के दौरान ‘वंदे मातरम’ भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का शीर्षक गीत बना?
उत्तर : स्वदेशी आंदोलन ,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
राम प्रसाद बिस्मिल किस संगठन के संस्थापक सदस्यों में से थे?
उत्तर : हिदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन,
UPPCS (Mains)
, 2002
वर्ष 1928 में हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के स्थान पर हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किसने किया?
उत्तर : शचीन्द्रनाथ सान्याल चंद्रशेखर आजाद भगत सिह सुादेव,
UPPCS (Mains)
, 2002
MPPCS (Pre)
, 2008
पंजाब नौजवान भारत सभा का गठन किसने किया?
उत्तर : भगत सिह (मार्च 1926) ने,
UPPCS (Mains)
, 2002
दिल्ली में 24 फरवरी 1922 को आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में असहयोग आंदोलन वापस लेने के लिए गांधीजी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था?
उत्तर : डॉ. मुंजे,
UPPCS (Mains)
, 2002
उनका नामोल्लेख कीजिए जहां ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान समानांतर सरकारों की स्थापना की गई थी?
उत्तर : बलिया सतारा,
UPPCS (Mains)
, 2002
ओणम किस प्रदेश का त्यौहार है?
उत्तर : केरल ,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों के विषयों में शामिल है
उत्तर : मद्य निषेध,
UPPCS (Mains)
, 2002
अधिकारों में से कौन से अधिकार भारत में सभी व्यक्तियों को उपलब्ध नहीं है?
उत्तर : भेदभाव के विरुद्ध अधिकार_ देश भर में स्वतंत्र भ्रमण की स्वतंत्रता_ चुनाव लड़ने का अधिकार ,
UPPCS (Mains)
, 2002
भारत में न्यायिक पुनरीक्षण का क्षेत्र है
उत्तर : सीमित क्षेत्र ,
UPPCS (Mains)
, 2002
करों में से किसके अंतर्गत व्यक्ति द्वारा देय पूर्ण धनराशि संविधान द्वारा सीमित कर दी गई है?
उत्तर : व्यापार, व्यवसाय एवं वृत्ति कर ,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2004
किस विवाद में सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार संसद की संविधान संशोधन शक्ति को सीमित किया?
उत्तर : गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य,
UPPCS (Mains)
, 2002
भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन एवं निर्वाचक गण द्वारा किया जाता है, जिसके सदस्य होते हैं
उत्तर : संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य ,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
जब भारतीय मानक समय के याम्योत्तर पर अर्द्धरात्रि है, एक स्थान पर सुबह के छः (6) बजते है, उस स्थान की अवस्थिति जिस याम्योत्तर पर है, वह है
उत्तर : 172°30' पू.,
UPPCS (Mains)
, 2002