- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 43rd BPSC (Pre)
नालंदा विश्वविद्यालय के स्थापन का युग है
उत्तर : गुप्त,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
राजा खारवेल का नाम जुड़ा है
उत्तर : हाथीगुम्फा लेख के साथ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
‘स्वप्नवासवदत्ता’ के लेखक हैं
उत्तर : भास,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
ताम्रपत्र लेख दर्शाते हैं कि प्राचीन काल में बिहार के राजाओं का संपर्क था
उत्तर : जावा-सुमात्र से,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
‘पृथ्वीराज रासो’ के लेखक हैं
उत्तर : चंदबरदाई,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
विक्रमशिला नामक प्राचीन विश्वविद्यालय की स्थापना बंगाल के किस शासक ने की?
उत्तर : धर्मपाल ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2008
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
उस पाल शासक का नाम बताइए जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित किया?
उत्तर : धर्मपाल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Spl) (Mains)
रानी पद्मिनी का नाम अलाउद्दीन की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। उनके पति का नाम है?
उत्तर : राणा रतन सिंह,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
विजयनगर के राजा कृष्णदेव राय ने गोलकुंडा का युद्ध किस राजा के साथ लड़ा था?
उत्तर : कुली कुतुबशाह,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
1857 के विद्रोह का बिहार में कौन जिला 15 जुलाई 1857 से जनवरी 1858 तक केंद्र था?
उत्तर : जगदीशपुर,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
हौज विद्रोह कब हुआ
उत्तर : 1820-21 के दौरान,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
दयानंद सरस्वती द्वारा किसकी स्थापना की गई है?
उत्तर : आर्य समाज,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
औरंगजेब द्वारा चलाए ‘जिहाद’ का अर्थ है
उत्तर : दारूल-इस्लामी ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक किस सेवा से संबंधित थे
उत्तर : इंपीरियल सिविल सर्विस,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
अधिकतर नरमपंथी नेता किस क्षेत्र से थे?
उत्तर : शहरी क्षेत्रें से,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन कब आया?
उत्तर : 1906 के बाद,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
1908 में 6 वर्ष के कारावास की सजा स्वतंत्रता संग्राम के किस उग्रवादी नेता को दी गई थी?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
1921 का मोपला आंदोलन किस आंदोलन की शाखा थी?
उत्तर : खिलाफत आंदोलन की,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
स्वराज पार्टी का गठन किसकी असफलता के बाद हुआ?
उत्तर : असहयोग आंदोलन,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जयप्रकाश दिवस कब मनाया गया?
उत्तर : अप्रैल 1946 में,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
अगस्त 1923 के बनारस हिंदू महासभा के अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : पंडित मदन मोहन मालवीय ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
‘फ्रंटियर गांधी’ की असली नाम क्या है?
उत्तर : अब्दुल गफ्फार खान,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त 1942 को गिरफ्रतार करके किस जेल में रखा गया
उत्तर : बांकीपुर जेल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
9 अगस्त 1942 को किन दो नेताओं को हजारीबाग में गिरफ्रतार किया गया?
उत्तर : शिवकुमार और सुलाल सिंह,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
महात्मा गांधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में बहुत दंगे हुए। इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप्प हो गई। उसमें अधिकतम प्रभावित जिला कौन सा था?
उत्तर : मुंगेर,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारतीय राष्ट्रीय सेना (आई.एन.ए.) की स्थापना किस वर्ष में हुई?
उत्तर : 1942,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
भूमि सुधार किस विषय के अंतर्गत है
उत्तर : राज्य सूची ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
बिहार को काटकर एक पृथक वनांचल राज्य का बनना संभव है
उत्तर : संसद के प्रावधानों द्वारा संभव है,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
पंचायती राज को किस प्रावधान के अंतर्गत स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया?
उत्तर : भारतीय संविधान का 73वां संशोधन ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य क्या है?
उत्तर : ग्रामवासियों में शक्ति का विकेंद्रीकरण ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
अक्टूबर, 1959 में पंचायत राज भारत में सर्वप्रथम कहां आरंभ किया गया?
उत्तर : राजस्थान में ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
IAS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2012
हिमालय का पर्वतपदीय प्रदेश है
उत्तर : शिवालिक,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं, वहां कौन-सी पहाडि़यां अवस्थित हैं?
उत्तर : नीलगिरि पहाडि़यां,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
IAS (Pre)
, 2008
माउंट एटना है
उत्तर : एक ज्वालामुखी,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
बोडो निवासी है
उत्तर : गारो पहाड़ी के,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां हैं
उत्तर : नर्मदा, ताप्ती,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
MPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
आम्र वर्षा संबंधित है
उत्तर : आम की फसल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारत के किस राज्य में चांदी उपलब्ध नहीं होती है?
उत्तर : गुजरात,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
कोयला उत्पादन में राज्यवार घटता क्रम है
उत्तर : बिहार वर्तमान (झारखण्ड), मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारत अपनी आवश्यकता से अधिक उत्पादन करता है
उत्तर : चाय,
43rd BPSC (Pre)
, 1999