- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- ध्वनि
लोक सभा की बैठक समाप्त की जा सकती है?
उत्तर : स्थगन द्वारा, सत्रवसान द्वारा, विघटन द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2000
लोक सभा में बिहार को आवंटित स्थान किन राज्यों को आवंटित स्थानों का योग है?
उत्तर : असम (14) तथा मध्य प्रदेश (29),
UPPCS (Pre)
, 2000
प्रथम स्पीकर जिनके विरुद्ध लोक सभा में अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था
उत्तर : जी.वी. मावलंकर,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत धन विधेयक को परिभाषित किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 110,
UPPCS (Pre)
, 2000
संसद द्वारा, 1989 में निर्मित कानून के अनुसार एक नागरिक के वयस्क होने की कानूनी आयु कितनी है?
उत्तर : 18 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2000
प्रथम अभिनेत्री जो राज्य सभा के लिए नामांकित की गई
उत्तर : नरगिस दत्त,
MPPCS (Pre)
, 1999
भारत के संविधान के अनुच्छेद 82 के अनुसार, लोक सभा की सीटों का राज्यों के मध्य आवंटन किस जनगणना के आधार पर है।
उत्तर : 1971,
42nd BPSC (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2008
राज्यों में अनुसूचित जनजातियों के लिए लोक सभा में स्थान आरक्षित नहीं है
उत्तर : केरल तथा तमिलनाडु,
UPPCS (Pre)
, 1998
लोक सभा का कार्यकाल पूरा होने के पहले भंग किया जा सकता है
उत्तर : प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
भारत में किस राज्य का लोकसभा व राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सर्वाधिक है?
उत्तर : लोकसभा (80), राज्य सभा (31) उत्तर प्रदेश ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2012
पश्चिम बंगाल के लिए लोक सभा में स्थान
उत्तर : 42,
UPPCS (Pre)
, 1997
उत्तर : 1952 में ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
MPPCS (Pre)
, 2015
नौवीं लोक सभा कब भंग की गई?
उत्तर : 13 मार्च, 1991,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
भारत में 12वीं लोक सभा के लिए निर्वाचन हुए
उत्तर : फरवरी 1998,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
लोक सभा सचिवालय प्रत्यक्ष रूप से किसकी देख-रेख में कार्य करता है?
उत्तर : लोक सभा अध्यक्ष ,
UPPCS (Pre)
, 1997
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राज्य सभा का पदेन सभापति होता है
उत्तर : उप-राष्ट्रपति ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2011
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक किस संबंध में होती है
उत्तर : साधारण विधेयक ,
UPPCS (Pre)
, 1997
यदि किसी राज्य के लिए लोक सभा के स्थानों पर आवंटित संख्या 42 हो तो उस राज्य के लिए अनुसूचित जातियों हेतु आरक्षित स्थानों की संख्या होगी
उत्तर : 6,
IAS (Pre)
, 1996
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में कितने व्यक्ति मनोनीत किए जाते हैं?
उत्तर : 12,
39th BPSC (Pre)
, 1996
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
लोक सभा चुनाव का कोई प्रत्याशी अपनी जमानत खो देता है, यदि उसे प्राप्त न हो सके
उत्तर : वैध मतों का 1/6 भाग,
40th BPSC (Pre)
, 1995
लोक सभा को, उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व ही भंग किया जा सकता है
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा, मंत्रिपरिषद की सलाह पर,
40th BPSC (Pre)
, 1995
लोक सभा के कम से कम कितने सत्र बुलाया जाना चाहिए?
उत्तर : वर्ष में दो बार ,
UPPCS (Pre)
, 1995
42nd BPSC (Pre)
, 1997
लोक सभा का नेता कौन है?
उत्तर : प्रधानमंत्री ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त अधिवेशन आयोजित होता है
उत्तर : एक ऐसे विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने के लिए जिस पर दोनों सदनों में मतभेद हो,
40th BPSC (Pre)
, 1995
IAS (Pre)
, 2012
जहाँ तक लोक सभा में प्रतिनिधित्व का प्रश्न है, कौन से राज्य दूसरे तथा तीसरे दर्जे पर हैं?
उत्तर : बिहार (40) तथा महाराष्ट्र (48) ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
लोक सभा के स्पीकर का निर्वाचन होता है
उत्तर : लोक सभा के सभी सदस्यों द्वारा ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
संसद के दो सत्रें के बीच अधिकाधिक अंतराल होना चाहिए
उत्तर : छः महीने का,
39th BPSC (Pre)
, 1994
राज्य सभा में राज्यों को प्रतिनिधित्व किस आधार पर दिया जाता है?
उत्तर : उनकी जनसंख्या के अनुपात में स्थान,
38th BPSC (Pre)
, 1992
राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
उत्तर : 6 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 1992
42nd BPSC (Pre)
, 1997
किस सभा का अध्यक्ष उसका सदस्य नहीं होता है?
उत्तर : राज्य सभा ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 2008
संसद/विधान सभा के किसी सदस्य की सदस्यता तब समाप्त समझी जाती है, जब वह बिना सदन को सूचित किए अनुपस्थित रहता है
उत्तर : 60 दिन ,
MPPCS (Pre)
, 1992
आकस्मिकता निधि को राष्ट्रपति कैसे व्यय कर सकते हैं?
उत्तर : संसदीय स्वीकृति,
UPPCS (Pre)
, 1991
कौन सामाजिक अधिनियम नहीं है?
उत्तर : मीसा,
UPPCS (Pre)
, 1991
राज्य सभा के सदस्य चुने जाते हैं
उत्तर : राज्यों की विधान सभाओं द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 1990
यदि सरकार लोक सभा में पराजित हो जाए तो क्या होता है?
उत्तर : प्रधानमंत्री अपना त्यागपत्र दे देता है,
MPPCS (Pre)
, 1990
आंध्र प्रदेश के लिए लोक सभा में स्थान
उत्तर : 42
असम के लिए लोक सभा में स्थान
उत्तर : 14