- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- खनिज
भारत की संविधान सभा की अंतिम बैठक की सही तिथि बताइए?
उत्तर : 24 जनवरी, 1950,
UPPCS (Pre)
, 2018
किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने भारत में सर्वप्रथम निर्वाचन प्रणाली की शुरुआत की?
उत्तर : भारतीय परिषद अधिनियम, 1892,
UPPCS (Mains)
, 2018
कौन संविधान के अनुच्छेद-21 के दायरे में आता है?
उत्तर : प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण ,
UPPCS (Pre)
, 2017
संविधान सभा में भारतीय संविधान का तृतीय वाचन कब प्रारंभ हुआ था?
उत्तर : 17 नवंबर, 1949,
UPPCS (R.I.)
, 2017
किस कानून ने पहली बार भारत में एक क्रियाशील विधान परिषद का सृजन किया?
उत्तर : चार्टर एक्ट, 1853,
UPPCS (Mains)
, 2016
चार्टर अधिनियम, 1813 भारत के लिए महत्वपूर्ण समझे जाने का कौन-सा एक कारण है?
उत्तर : इसके द्वारा भारतीयों की शिक्षा के लिए वित्तीय प्रावधान किया गया,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत का संघीय न्यायालय स्थापित किया गया
उत्तर : वर्ष 1937 में,
UPPCS (J) Pre.
, 2015
किस एक को नागरिकों के मौलिक अधिकारों का रक्षक तथा भारत के संविधान का अभिभावक माना जाता है?
उत्तर : उच्चतम न्यायालय,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन-सा एक भारतीय संविधान का संघीय लक्षण नहीं है?
उत्तर : एकल नागरिकता ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है
उत्तर : अध्यक्षात्मक सरकार,
UPPCS (Mains)
, 2015
संविधान सभा द्वारा स्थापित मौलिक अधिकारों और अल्पसंख्यकों हेतु सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : सरदार पटेल,
MPPCS (Pre)
, 2014
बी.एल. मित्र के स्थान पर एन- माधवराव तथा डी-पी- खेतान की जगह टी-टी
उत्तर : कृष्णामचारी सदस्य बने,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्य थीं?
उत्तर : 15,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारतीय संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता की गई थी
उत्तर : डॉ- सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2013
प्रारूप समिति में एक मात्र कांग्रेसी सदस्य कौन थे?
उत्तर : के.एम. मुंशी,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
संविधान सभा के उपाध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : एच-सी- मुखर्जी,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारत का संविधान अंगीकृत एवं अधिनियमित हुआ था
उत्तर : 26 नवंबर, 1949 को ,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2015
किसने कहा था संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत था?
उत्तर : ऑस्टिन,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
राजस्थान के रियासतों का प्रतिनिधित्व करने वाले संविधान सभा के सदस्य थे
उत्तर : वी.टी. कृष्णमाचारी, हीरालाल शास्त्री, सरदार सिंह, जसवंत सिंह, इत्यादि,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया?
उत्तर : चार्टर एक्ट, 1833,
UPPCS (Pre)
, 2012
संविधान सभा के लिए सदस्यों का निर्वाचन किनके द्वारा किया गया?
उत्तर : प्रांतीय विधान सभाओं के प्रतिनिधियों द्वारा,
IAS (Pre)
, 2012
MPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
संविधान पांडुलेखन समिति का कौन सदस्य नहीं था?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2012
किस अधिनियम के फलस्वरूप बर्मा भारत से अलग हुआ?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम, 1935,
UPPCS (Mains)
, 2011
संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्योंकि
उत्तर : कांग्रेस ने इस तिथि को वर्ष 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किसने सुझाव दिया था कि भारत की स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक राजनैतिक दल के रूप में भंग कर दिया जाना चाहिए?
उत्तर : महात्मा गांधी ,
UPPCS (Mains)
, 2011
किस अधिनियम में कलकत्ता सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किया गया था?
उत्तर : रेगुलेटिंग एक्ट,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में ‘संघीय व्यवस्था और ‘केंद्र में ‘द्वैध शासन लागू किया गया था
उत्तर : 1935 के अधिनियम द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन-सा एक भारत सरकार अधिनियम, 1935 में स्वीकार किया हुआ महत्वपूर्ण और स्थायी अवयव नहीं है?
उत्तर : देश के लिए लिखित संविधान,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन अगस्त, 1946 ई- में गठित प्रथम अंतरिम राष्ट्रीय सरकार का सदस्य नहीं था?
उत्तर : डॉ- एस- राधाकृष्णन ,
UPPCS (Mains)
, 2010
स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारत का संविधान किस तिथि को अपनाया गया?
उत्तर : 26 नवंबर, 1949 ,
MPPCS (Pre)
, 2010
संविधान सभा में वयस्क मताधिकार को 15 वर्ष के लिए स्थगित करने की बात की थी
उत्तर : मौलाना आजाद ने,
MPPCS (Pre)
, 2010
अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम 1935 में,
IAS (Pre)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय संविधान सभा का गठन किया गया था
उत्तर : कैबिनेट मिशन योजना, 1946 के अंतर्गत ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारतीय संविधान का प्रथम प्रारूप तैयार किया गया था
उत्तर : बी.एन.राव द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
केंद्र में ‘द्वैध शासन’किस अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया गया?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारतीय विधानपालिका प्रथम बार द्विसदनीय बनाई गई
उत्तर : 1919 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2008
MPPCS (Pre)
, 2013