- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मध्यकाल में विदेशी आक्रमण
प्राचीन भारत के एक महान शिक्षा केंद्र विक्रमशिला महाविहार की स्थापना की थी
उत्तर : धर्मपाल ने ,
UPPCS (Mains)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
गुर्जर-प्रतिहार वंश की स्थापना की थी
उत्तर : नागभट्ट प्रथम,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
वह राजवंश जो कन्नौज का आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे
उत्तर : पाल, गुर्जर, राष्ट्रकूट,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
‘भोजशाला मंदिर’ की अधिष्ठात्री देवी हैं
उत्तर : भगवती पार्वती,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
ताम्रपत्र लेख दर्शाते हैं कि प्राचीन काल में बिहार के राजाओं का संपर्क था
उत्तर : जावा-सुमात्र से,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
हम्मीर महाकाव्य में चौहानों को बताया गया है
उत्तर : सूर्यवंशी,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
‘पृथ्वीराज रासो’ के लेखक हैं
उत्तर : चंदबरदाई,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था?
उत्तर : धर्मपाल,
UPPCS (Pre)
, 1999
विक्रमशिला नामक प्राचीन विश्वविद्यालय की स्थापना बंगाल के किस शासक ने की?
उत्तर : धर्मपाल ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2008
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
उस पाल शासक का नाम बताइए जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित किया?
उत्तर : धर्मपाल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Spl) (Mains)
किसे एक नया संवत चलाने का यश प्राप्त है?
उत्तर : लक्ष्मणसेन,
UPPCS (Pre)
, 1999
किसने संभात में तोड़ी गई मस्जिद के पुनर्निर्माण के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की थी?
उत्तर : जयसिंह सिद्धराज,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 1999
कौन मध्यकालीन भारत के प्रसिद्ध विधिवेत्ता थे?
उत्तर : विज्ञानेश्वर, हिमाद्रि, जीमूतवाहन,
IAS (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre)
, 1995
पप्रगुप्त को संरक्षण प्रदान किया था
उत्तर : सिंधुराज परमार
राजशेखर को संरक्षण प्रदान किया था
उत्तर : महेंद्रपाल I प्रतिहार
श्रीहर्ष को संरक्षण प्रदान किया था
उत्तर : जयचंद्र गहड़वाल