- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक नियोजन
इंडियन नेशनल मूवमेंट: दि लॉन्ग टर्म डाइनेमिक्स के लेखक हैं
उत्तर : विपिन चंद्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन ‘द प्रॉब्लम्स ऑफ द फॉर ईस्ट’ नामक पुस्तक के लेखक हैं?
उत्तर : कर्जन,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत में अनेक तीर्थयात्री ‘श्रीशैलम्’ की यात्रा करते हैं जो द्वादशा ज्योतिर्लिंगों में से एक है अवस्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में कुरनूल के निकट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
विष्णु चिंचालकर कौन थे?
उत्तर : चित्रकार ,
MPPCS (Pre)
, 2015
किसने ‘इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरियंटल आर्ट की स्थापना की थी?
उत्तर : अबनींद्रनाथ टैगोर ने,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
‘गीतांजलि’ का अंग्रेजी संस्करण कब प्रकाशित हुआ था?
उत्तर : सन् 1912 में,
UPPCS (GIC)
, 2014
महात्मा गांधी ने अपनी पुस्तकों में से किसमें ब्रिटिश पार्लियामेंट को बांझ और वेश्या कहा है?
उत्तर : हिंद स्वराज,
UPPCS (Pre)
, 2014
पुस्तक ‘वन डे वंडर्स’ के लेखक हैं
उत्तर : सुनील गावस्कर,
MPPCS (Pre)
, 2014
मेघालय का लोकनृत्य है
उत्तर : लोहो,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारतीय वास्तुकला में ‘सुखी’ का प्रारंभ हुआ
उत्तर : कुषाणों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा सांस्कृतिक विलंबना का कारण नहीं है?
उत्तर : राजनीति,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
‘बापू: माई मदर’ शीर्षक संस्मरण किसने लिखा था?
उत्तर : मनुबहन,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘इंडिया विंस फ्रीडम’ पुस्तक किसकी आत्मकथा है
उत्तर : मौलाना अबुल कलाम आजाद की,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘स्प्रिंगिंग टाइगर’ पुस्तक किसकी जीवनी है?
उत्तर : सुभाषचंद्र बोस की,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘गोखले माई पोलिटिकल गुरु’ पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर : एम.के. गांधी ने,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
‘हिंद स्वराज’ महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई थी
उत्तर : गुजराती में,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस वर्ष में एम.के. गांधी ने ‘हिंद स्वराज’ लिखी?
उत्तर : 1909 में,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
‘जर्नी थ्रू दी किंगडम ऑफ अवध (इन दी इयर 1849-50)’ रिपोर्ट किसके द्वारा लिखी गई थी?
उत्तर : डब्ल्यू. एच. स्लीमैन,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘टू इयर्स एट्थ मंथस एंड ट्वेन्टी-एट्थ नाइट्स’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : सलमान रुश्दी,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
‘नेमसेक’ पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर : झुम्पा लाहिड़ी,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘पॉलिटिक्स इन इंडिया’ पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
उत्तर : रजनी कोठारी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन ‘सर्वोदय योजना’ की रूपरेखा तैयार करने में सम्मिलित था?
उत्तर : जय प्रकाश नारायण,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘मधुबनी’ पेंटिंग किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : बिहार,
MPPCS (Pre)
, 2013
महाकुंभ कितने वर्षों के अंतराल में होता है?
उत्तर : 12 वर्ष,
MPPCS (Pre)
, 2013
"आउट ऑफ प्रिंट: न्यूजपेपर्स जर्नलिज्म एण्ड द बिजनेस ऑफ न्यूज इन द डिजिटल एज" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर : प्रोफेसर जॉर्ज ब्रॉक,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पत्रकारों में से किसने अपनी आत्मकथा फ्लखनऊ बॉयय् शीर्षक से लिखी है?
उत्तर : विनोद मेहता,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
‘चुंबकीय दिशासूचक’ यंत्र का सर्वप्रथम संदर्भ मिलता है
उत्तर : जवामिउल् हिकायात में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
लिविंग एन. एरा के लेखक कौन थे?
उत्तर : डी.पी. मिश्र ,
UPPCS (Mains)
, 2011
दक्षिण भारत का त्यौहार ‘ओणम’ सम्बद्ध है
उत्तर : महाबली से,
UPPCS (Pre)
, 2011
‘अतापू’ किस त्यौहारों से संबंधित है?
उत्तर : ओणम से,
UPPCS (Pre)
, 2011
सुविख्यात ठुमरी गायिका गिरजा देवी का संबंध है
उत्तर : बनारस घराने से,
UPPCS (Pre)
, 2011
19वीं शताब्दी का प्रथम इतिहासकार जिसने राजस्थान की सामंतवादी व्यवस्था के बारे में लिखा वह कौन था?
उत्तर : कर्नल जेम्स टॉड,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा मूलरूप से किस भाषा में लिखी?
उत्तर : गुजराती,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘ए पैसेज टू इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी थी?
उत्तर : ई.एम. फोर्स्टर ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मै अनीश्वरवादी क्यों हूं’ शीर्षक निबंध किसके द्वारा लिखी गई थी
उत्तर : भगत सिंह द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2010
"भारत की खोज" नामक पुस्तक किसने लिखी?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
‘सोज-ए-वतन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं
उत्तर : प्रेमचंद्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010