- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व भूगोल
शहतूत विश्व का सबसे सुन्दर, गर्म एवं हल्का ऊन है, वह पैदा होता है
उत्तर : चीन में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
प्रवाल द्वारा निर्मित ग्रेट बैरियर रीफ किस तट के समीप स्थित है?
उत्तर : क्वींसलैंड,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
डेल्टा का निर्माण उन स्थानों पर होता है जहां नहीं होता
उत्तर : गहरा समुद्र,
MPPCS (Pre)
, 1993
वह द्वीप जहां एस्किमो रहते हैं
उत्तर : ग्रीनलैंड,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
दक्षिण पूर्व एशिया में स्थल अवरूद्ध देश है
उत्तर : लाओस,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
दक्षिण अमेरिका का वह कौन सा नगर है जो अपनी चौड़ी सड़कों के कारण ‘अमेरिका का पेरिस’ कहलाता है?
उत्तर : ब्यूनस आयर्स,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
सबसे अधिक ऊंचे स्थल पर बसा नगर है
उत्तर : ल्हासा,
UPPCS (Pre)
, 1993
वेनेजुएला विश्व का बड़ा
उत्तर : तेल उत्पादक केन्द्र है ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
बलुआ पत्थर एक परतदार चट्टान है क्योंकि वह
उत्तर : पानी के नीचे बनती है,
MPPCS (Pre)
, 1993
सूर्य का चक्कर लगाते हुए पृथ्वी का मध्य वेग है
उत्तर : 29.8 किमी./सेकंड,
UPPCS (Pre)
, 1993
अगर सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी एक चौथाई कम हो जाए तो सबसे अधिक संभावना किस बात की होगी
उत्तर : हमारे वर्ष की अवधि कम हो जाएगी ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
एंडीज पर्वत श्रेणी किस महाद्वीप में स्थित है?
उत्तर : दक्षिण अमेरिका ,
MPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
रोरिंग फोर्टीज शब्द प्रयुक्त होता है
उत्तर : सशक्त समुद्री हवाएं 40° से 60° दक्षिण अक्षांश के मध्य,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
किस समुद्री क्षेत्र में लम्बी चालीसा पवनें प्रवाहित होती हैं?
उत्तर : हिन्द महासागर ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
सवाना का सर्वाधिक विस्तार है
उत्तर : अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2011
वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है?
उत्तर : नाइट्रोजन ,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
सर्दियों के मौसम में वर्षा होती है
उत्तर : नार्वे में,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
पनामा नहर जोड़ती है
उत्तर : प्रशान्त महासागर एवं अन्ध महासागर को ,
43rd BPSC (Pre)
, 1993
विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : मैक्सिको,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2011
झुकी लाट के लिए प्रसिद्ध पीसा स्थित है
उत्तर : इटली में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
हेलासिकी राजधानी है
उत्तर : फिनलैंड की,
UPPCS (Pre)
, 1993
विश्व में एल्यूमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)
, 1993
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
वियना किस देश की राजधानी है
उत्तर : आस्ट्रिया,
MPPCS (Pre)
, 1992
अफ्रीकी देश जाम्बिया में तांबे के विपुल भंडार है फिर भी इस देश की आर्थिक प्रगति नहीं हो सकी, क्योंकि यह
उत्तर : समुद्री बंदरगाह नहीं है,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
वोल्गा नदी गिरती है
उत्तर : कैस्पियन सागर में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1992
सीन नदी प्रवाहित होती है
उत्तर : पेरिस से होकर ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
RAS/RTS (Pre)
, 1992
सबसे छोटा महाद्वीप है
उत्तर : गुयाना,
UPPCS (Pre)
, 1992
समुद्र तल पर पृथ्वी के केन्द्र के सबसे निकट स्थान है
उत्तर : उत्तरी ध्रुव,
38th BPSC (Pre)
, 1992
कौन फसल जैव ईधन के रूप में प्रयुक्त नहीं की जा सकती?
उत्तर : मसूर, चुकन्दर, गेहूं ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 1992
यदि दो स्थानों की स्थिति में 90 डिग्री देशान्तर का अन्तर है, तब दोनों स्थानों के बीच समयान्तर होगा
उत्तर : 6 घण्टे ,
MPPCS (Pre)
, 1992
तिथि निर्धारक रेखा कहां स्थित है
उत्तर : 180 डिग्री देशान्तर पर,
UPPCS (Pre)
, 1992
किसी जहाज को सबसे कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए मार्ग बनाना चाहिए
उत्तर : देशान्तर को, ,
UPPCS (Pre)
, 1992
सौरमण्डल में ग्रहों की संख्या है
उत्तर : 8,
UPPCS (Pre)
, 1992
किस तारीख को सबसे बड़ा दिन होगा?
उत्तर : 21 जून ,
UPPCS (Pre)
, 1992
ग्रहों के बारे में क्या सत्य है
उत्तर : ये अप्रकाशमान होते हुए भी चमकते हैं ,
UPPCS (Pre)
, 1992
किस तिथि को दिन और रात बराबर होते है?
उत्तर : 23 सितम्बर,
MPPCS (Pre)
, 1992
सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश को पहुचने में समय लगता है
उत्तर : 8 मिनट 17 सेकंड,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2005