- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व भूगोल
अफ्रीका की सींग में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है?
उत्तर : सूडान,
UPPCS (Mains)
, 2009
अंतर्मद्वीपीय देश है
उत्तर : जार्जिया एव टर्की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
स्थलाबाधित देश है
उत्तर : अफगानिस्तान, हंगरी एवं स्विटजरलैंड ,
UPPCS (Pre)
, 2009
टाइटेनियम का अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Mains)
, 2009
विश्व में कहवा के दो अग्रण्य उत्पादक हैं
उत्तर : ब्राजील तथा वियतनाम,
UPPCS (Mains)
, 2009
कृषि के अर्न्ताष्ट्रीय समझौते के अनुसार ग्रीन बॉक्स में कौन सी आर्थिक सहायता सम्मिलित की जाती है
उत्तर : कृषि अनुसंधान एवं पादप संरक्षण ,
UPPCS (Mains)
, 2009
बुशमैन पाये जाते हैं
उत्तर : कालाहारी मरूस्थल क्षेत्र में (दक्षिण अफ्रीका, जिम्बावे, स्वाजीलैंड, नामीबिया एवं बोत्सवाना) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2008
कोरल रीफ पाई जाती है
उत्तर : कर्क एवं मकर रेखा के बीच तटीय क्षेत्रें में ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी नदी है
उत्तर : अमेजन,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
वह देश जो अरीय अपवाह का उदाहरण प्रस्तुत करता है
उत्तर : श्रीलंका,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
विश्व के दो सबसे छोटे महाद्वीप हैं
उत्तर : आस्ट्रेलिया और यूरोप,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
38वीं समानांतर सीमा रेखा किन दो देशों को विभाजित करती है?
उत्तर : उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
रियोग्रांडे नदी सीमा बनाती है
उत्तर : मेक्सिको एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
मध्यपूर्व के प्रमुख तेल उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : सऊदी अरब, स. अ. अमीरात, ईरान, ईराक, कुवैत ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
संसार के तीन अग्रगण्य पेट्रोलियम उत्पादको का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : सऊदी अरब, यूएसए एवं रूस ,
UPPCS (Mains)
, 2008
दुग्ध उत्पादन में किस देश का प्रथम स्थान है?
उत्तर : भारत का,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
अफगानिस्तान में 1 ट्रिलियन डॉलर मूल्य का खनिज भंडार पाया गया है जिसकी तुलना ईरान के तेल खोज से की गई है। वह खनिज है
उत्तर : लीथियम,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
पहली बार उच्च उपज किस्म बीज विकसित किए गए
उत्तर : मेक्सिको में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
एजोला- एनाबीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : चारोल में,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
हरी पत्ती विकास के लिए जिम्मेदार होता है।
उत्तर : नत्रजन,
MPPCS (Pre)
, 2008
विश्व में नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है
उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (Mains)
, 2008
विश्व में गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : ब्राजील,
UPPCS (Mains)
, 2008
गेहूं उत्पादन के अवरोही क्रम में है
उत्तर : चीन, भारत, यूएसए, रूस,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कच्चा लोहा उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : चीन, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, रूस ,
UPPCS (Mains)
, 2008
हेमेटाइट, लिमोनाइट, बाक्साइट में कौन अन्य तीनों से भिन्न है
उत्तर : बाक्साइट,
MPPCS (Pre)
, 2008
स्वर्ण उत्पादन करने वाले देशों का सही अवरोही क्रम इस प्रकार है
उत्तर : चीन, आस्ट्रेलिया, यूएसए, रूस, द. अफ्रीका,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
जापान विश्व के अग्रणी औद्योगिक देशों में से एक है, क्योंकि
उत्तर : उसके पास उच्च तकनीकी क्षमता है ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2008
जब ग्रीनविच में मध्यान्ह है, एक जगह का स्थानीय समय 5 बजे सायं है। वह कौन सा यामोत्तर है जिस पर उपर्युक्त जगह अवस्थित है?
उत्तर : 75° पू. ,
UPPCS (Pre)
, 2008
दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन है
उत्तर : 22 दिसम्बर ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
सौरमण्डल में आकार के अनुसार घटते क्रम में ग्रह है
उत्तर : वृहस्पति, शनि, वरूण, पृथ्वी,
MPPCS (Mains)
, 2008
भारत प्राचीन सुपर महाद्वीप गोंडवानालैंड का भाग था। इसमें वर्तमान समय का कौन भू शामिल था।
उत्तर : दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका एवं आस्ट्रेलिया ,
MPPCS (Pre)
, 2008
ग्रह जिसका कोई उपग्रह नहीं है, वह है
उत्तर : बुध,
UPPCS (Pre)
, 2008
पृथ्वी की जुड़वा बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम है
उत्तर : शुक्र, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
रिग ऑफ फायर’ सम्बद्ध है
उत्तर : भूकम्प, ज्वालामुखी एवं प्रशांत महासागर से ,
UPPCS (Pre)
, 2008
फीनिक्स मार्श लैंडर मंगल ग्रह की सतह पर कब उतरा था
उत्तर : 26 मई 2008,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
सूर्य की परिक्रमा में कौन सा ग्रह सर्वाधिक समय लेता है?
उत्तर : वरूण (वर्तमान में) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
पर्वत शृंखलाओं का उनकी लम्बाई के अनुसार अवरोही क्रम है
उत्तर : एंडीज-रॉकी,- ग्रेट डिवाडिग रेंज,- हिमालय ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008