- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
किस राज्य में विधान परिषद है?
उत्तर : बिहार,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारतीय संविधान में कौन राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचन का प्रावधान प्रस्तुत करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 170,
40th BPSC (Pre)
, 1995
यदि किसी राज्य की विधान सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) पद त्यागना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र किसे देना चाहिए
उत्तर : उपाध्यक्ष को,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारत के किस प्रधानमंत्री की मृत्यु देश से बाहर हुई?
उत्तर : लाल बहादुर शास्त्री,
MPPCS (Pre)
, 1995
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त अधिवेशन आयोजित होता है
उत्तर : एक ऐसे विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने के लिए जिस पर दोनों सदनों में मतभेद हो,
40th BPSC (Pre)
, 1995
IAS (Pre)
, 2012
भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियां किसमें सन्निहित हैं?
उत्तर : संसद,
UPPCS (Pre)
, 1995
वोहरा समिति किस विषय के अध्ययन के लिए बनाई गई थी?
उत्तर : राजनेताओं तथा अपराधियों की सांठगांठ ,
UPPCS (Pre)
, 1995
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
केंद्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य कौन एजेंसी है?
उत्तर : वित्त आयोग ,
UPPCS (Mains)
, 1995
‘फोर्थ एस्टेट’या ‘चतुर्थ स्तंभ’क्या है?
उत्तर : प्रेस ,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया
उत्तर : 26 नवंबर, 1949 को ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में प्रजातंत्र का प्रमुख आधार है
उत्तर : मूल अधिकार,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत में लौकिक सार्वभौमिकता है, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना आरंभ होती है - हम भारत के लोग
उत्तर : शब्दों से ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं?
उत्तर : अनुच्छेद 12 से 35 ,
41st BPSC (Pre)
, 1994
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत का सॉलिसिटर होता है
उत्तर : एक न्यायिक सलाहकार,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है
उत्तर : संसद द्वारा ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत के राष्ट्रपति को कार्य-अवधि की समाप्ति से पूर्व भी पद से हटाया जा सकता है
उत्तर : महाभियोग द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 1994
जहाँ तक लोक सभा में प्रतिनिधित्व का प्रश्न है, कौन से राज्य दूसरे तथा तीसरे दर्जे पर हैं?
उत्तर : बिहार (40) तथा महाराष्ट्र (48) ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत के चौथे राष्ट्रपति
उत्तर : श्री. वी.वी. गिरि थे,
UPPCS (Pre)
, 1994
लोक सभा के स्पीकर का निर्वाचन होता है
उत्तर : लोक सभा के सभी सदस्यों द्वारा ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
न्यायिक पुनर्विलोकन में न्यायालय को कौन सा अधिकार है?
उत्तर : यदि कोई कानून या आदेश संविधान के विपरीत हो तो उसे असंवैधानिक घोषित करना,
BPSC (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2005
संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
MPPCS (Pre)
, 1994
राज्य विधान सभाओं में आंग्ल-भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 333 ,
BPSC (Pre)
, 1994
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
संसद के दो सत्रें के बीच अधिकाधिक अंतराल होना चाहिए
उत्तर : छः महीने का,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस उच्च न्यायालय ने यह फैसला दिया है कि एक ही बार में तीन बार तलाक कहने से तलाक होना गैर कानूनी है?
उत्तर : इलाहाबाद उच्च न्यायालय,
39th BPSC (Pre)
, 1994