- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना जिस अधिनियम से हुई, वह कौन सा था?
उत्तर : गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919 ,
UPPCS (Pre)
, 2008
किसने मंडल आयोग का गठन किया है? जिसके प्रस्तावों ने अक्षुण्ण विवाद का सूत्रपात किया है
उत्तर : मोरारजी देसाई,
UPPCS (Pre)
, 2008
किस एक की सिफारिशों के आधार पर संघ एवं राज्यों के बीच वित्तीय वितरण होता है?
उत्तर : वित्त आयोग ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
वित्त आयोग का गठन कितनी अवधि के लिए किया जाता है?
उत्तर : 5 वर्ष की अवधि के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
वित्त आयोग में एक चेयरमैन के अतिरिक्त कितने सदस्य होते है?
उत्तर : चार अन्य सदस्यए,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस संशोधन द्वारा केंद्र और राज्य की व्यवस्थापिकाओं के लिए मतदान की न्यूनतम उम्र की सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई
उत्तर : 61वें संशोधन (1989) से ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
14 अगस्त, 2007 को संसद द्वारा भारतीय संविधान में संशोधन के उपरांत अब अनुसूचित जाति सूची में जातियों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 1206,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
कौन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्य नहीं है?
उत्तर : जर्मनी,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
दल-बदल निरोधक अधिनियम जिस तिथि को पारित हुआ, वह कौन सी थी?
उत्तर : 15 फरवरी, 1985,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा किसे राष्ट्रीय दल के रूप में मान्य नहीं किया गया है?
उत्तर : समाजवादी पार्टी ,
MPPCS (Pre)
, 2008
किस देश की सरकारी रिपोर्ट की येलो बुक कहा जाता है?
उत्तर : फ्रांस,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत संशोधन किया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 368 ,
UPPCS (Mains)
, 2008
बलवंत राय मेहता समिति की प्रजातांत्रिक विकेंद्रीकरण की सिफारिश के अनुसार पंचायतों का स्वरुप कैसा होगा?
उत्तर : जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तरों पर त्रिस्तरीय प्रजातांत्रिक पंचायती राज संस्थाओं का गठन होना था ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
पंचायती राज व्यवस्था से निम्न में से कौन-सी समिति संबद्ध नहीं है?
उत्तर : वी.के.आर. राव समिति ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
पंचायती राज को संवैधानिक स्थिति प्रदान करने की संस्तुत किस समिति द्वारा की गई थी?
उत्तर : एल-एम- सिंधवी कमेटी,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय संविधान का 79वां संशोधन संबंधित है?
उत्तर : लोक सभा और राज्य विधान सभाओं में अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण से ,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन सा भारत के क्षेत्रवाद के उदय का कारण है?
उत्तर : असंतुलित विकास_ सांस्कृतिक पहचान खोने का भय_ राजनीतिक वर्चस्व,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस दशक में भारत की संसदात्मक व्यवस्था केंद्रीयता से संघवाद की ओर खिसकी?
उत्तर : 1980 के दशक में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सीमा सुरक्षा बल की स्थापना कब की गई?
उत्तर : 1965,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
एशियाई विकास बैंक का इण्डिया रेजिडेन्ट मिशन कहाँ अवस्थित है?
उत्तर : नई दिल्ली में ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2008
संविधान के प्रावधानों के अंतर्गत पंचायत चुनाव कराने का निर्णय किया जाता है?
उत्तर : राज्य सरकार द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2008
ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति क्या है?
उत्तर : प्रशासनिक इकाई,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
स्थानीय शासन में कौन-सी विशेषता नहीं है?
उत्तर : केंद्रीय नियंत्रण,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
एक सांसद अथवा विधान सभा का सदस्य राष्ट्रपति निर्वाचित हो सकता है, पंरतु
उत्तर : निर्वाचित होने के तुरंत उपरांत अपनी सदस्यता छोड़नी होगी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
केंद्र राज्य संबंधों पर पुर्नविचार की मांगें बढ़ती जा रही है इस मांग का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : राज्यों के पास पर्याप्त साधनों का अभाव,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सा चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा संपादित नहीं किया जाता?
उत्तर : स्थानीय निकायों का ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
कौन सा क्षेत्रीय राजनीतिक दल है?
उत्तर : अकाली दल ,
UPPCS (Pre)
, 2007
10 दिसंबर क्यो मनाया जाता है?
उत्तर : मानवाधिकार दिवस के रूप में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
MPPCS (Pre)
, 2013
चीन की संसद किस नाम से जानी जाती है?
उत्तर : नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
किस राज्य में साम्यवादी दलों ने संयुक्त रूप से ‘भू-पोर्तम’आंदोलन चलाया है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भारतीय संविधान को अर्द्ध संघात्मक संविधान क्यों कहा जाता है?
उत्तर : संविधान में संशोधन करने की कई रीतियां, नए राज्यों का निर्माण, आपातकालीन उपबंध,
UPPCS (Pre)
, 2007
राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय में कितने सदस्यों को नामित कर सकता है, यदि वह इस राय का है कि लोक सभा में इस समुदाय का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है?
उत्तर : 2,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2014
आम चुनाव 2009 में 543 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रें के लिए चुनाव हुआ। इनमें से कितने लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र राज्यों के हैं?
उत्तर : 530,
UPPCS (Mains)
, 2007
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
उत्तर : राष्ट्रपति के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श करके,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007