- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय अर्थव्यवस्था
अप्रत्यक्ष कर है
उत्तर : सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2001
भारत के किस राज्य ने मानव विकास प्रतिवेदनों का प्रकाशन सर्वप्रथम किया था।
उत्तर : मध्य प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2000
आठवीं योजना के अंतर्गत योजना आयोग ने भारत को कितने कृषि जलवायु प्रदेशों में बांटा है
उत्तर : 15 ,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
लघु अवधि ऋण की अवधि है
उत्तर : अधिकतम 15 माह,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
सत्यम समिति का संबंधित है
उत्तर : वस्त्र नीति से ,
UPPCS (Pre)
, 2000
सरकारी क्षेत्र की इकाईयों की स्थिति में सुधार तथा संसाधनों के उचित उपयोग हेतु सरकार द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण निर्णय संबंधित है
उत्तर : विनिवेश,
UPPCS (Pre)
, 2000
वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, कौन सा एक कर केंद्र सरकार, उ.प्र. सरकार के साथ नहीं बांटती है
उत्तर : तट कर,
UPPCS (Pre)
, 2000
भारतीय मुद्रा व्यापार का अंग नहीं है
उत्तर : मुद्रा व्यापार सहयोग,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय अर्थव्यवस्था अमर्त्य सेन के सुझावों के अनुसार
उत्तर : 1. अर्थव्यवस्था को जनोंमुखी होना चाहिए, 2. सबसे अधिक निर्धन व्यक्ति की आर्थिक सुरक्षा होनी चाहिए, 3. विश्व अर्थव्यवस्था में इनके एकीकरण के साथ राष्ट्रीय बचाव होना चाहिए,,
UPPCS (Pre)
, 1999
11 अक्टूबर, 2014 का लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस की वर्षगांठ पर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
उत्तर : सांसद आदर्श ग्राम योजना ,
MPPCS (Pre)
, 1999
गोकुल ग्राम योजना से संबंधित राज्य है।
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Pre)
, 1999
केन्द्रीय विद्यालय कब स्थापित किए गये।
उत्तर : 15 दिसम्बर 1963,
MPPCS (Pre)
, 1999
बांग्लादेश की मुद्रा है
उत्तर : टका,
MPPCS (Pre)
, 1999
ISO (आई. एस. ओ.) 14001 है।
उत्तर : एक अंतर्राष्ट्रीय प्रमाण-पत्र जो प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली स्थापित करने वाली औद्योगिक इकायों को दिया जाता है,,
UPPCS (Pre)
, 1999
केंद्र सरकार द्वारा संचालित उस योजना का नाम बताइए, जिसके अंतर्गत मरूस्थल के किसानों को पंपसेट कम से कम किराया या पटटे पर दिए जाते है।
उत्तर : जलधारा योजना ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
‘विजन 2020 क्या है?
उत्तर : भारत सरकार का एक कार्यक्रम सभी क्षेत्रें में पूर्ण आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
सार्वजनिक प्रतिष्ठान नहीं है
उत्तर : लैदर फैक्ट्री, ग्वालियर,
MPPCS (Pre)
, 1998
भारत के किस उद्योग में अधिकतम श्रमिक लगे हुए है
उत्तर : कपड़ा उद्योग,
UPPCS (Pre)
, 1998
मुद्रा के अवमूल्यन का प्रभाव नहीं है।
उत्तर : आयातकर्त्ता देश में मुद्रा अवस्फिीति होती है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
गांव आर्थिक इकाई के रूप में नियोजन का मुख्य आधार है, इस उपागम को क्या कहते हैं?
उत्तर : बॉटम-अप्रोच (नीचे से ऊपर का दृष्टिकोण) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
बाजार के अस्तित्व के लिए सबसे अनिवार्य है
उत्तर : कीमतें,
MPPCS (Pre)
, 1997
नीली क्रांति सम्बंधित है
उत्तर : मत्स्य उत्पादन से ,
UPPCS (Pre)
, 1997
‘वीमेन्स डे’ (नारी दिवस) मनाया जाता है।
उत्तर : 8 मार्च ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
आधुनिक सभ्यता के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है
उत्तर : लौह व इस्पात उद्योग को,
MPPCS (Pre)
, 1997
बहत (Baht) मुद्रा है
उत्तर : थाईलैंड की ,
MPPCS (Pre)
, 1997
मीरा सेठ समिति का संबंध था
उत्तर : हथकरघा के विकास से,
UPPCS (Pre)
, 1997
भारत में योजना के आरंभ से, किसी भी पंचवर्षीय योजना में अनाच्छादित कुल वर्षों की संख्या है
उत्तर : 7 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 1997
योजना अवकाश की अवधि का संबंध है
उत्तर : वर्ष 1966-69,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
BPSC (Pre)
, 2008
भारत सरकार ने किस वर्ष के बजट में न्यूनतम वैकल्पिक कर (MAT) का समावेश किया गया था
उत्तर : वर्ष 1996-97 ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 1997
वित्त मंत्रलय द्वारा ‘आय की स्वैच्छिक घोषणा योजना, 1977’ लागू की गई थी
उत्तर : 1 जुलाई, 1997-31 दिसंबर 1977 ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
देश की वृद्धि में कौन गैर आर्थिक तत्व है?
उत्तर : सामाजिक व्यवहार,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
‘अपना गाँव अपना काम’ योजना प्रारंभ की गई।
उत्तर : 1 जनवरी, 1991 को राजस्थान में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
भारत के राष्ट्रीय शेयर बाजार का मुख्यालय कहां है
उत्तर : मुंबई (NSE), ,
MPPCS (Pre)
, 1996
भारत में सहकारी कृषि के विचार का समर्थक थे
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, अबुल कलाम आजाद ,
UPPCS (Pre)
, 1996
मुद्रा प्रसार को श्रेष्ठ तरीके से वर्णित किया जा सकता है
उत्तर : ऊंची कीमतें ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
विकास केंद्रित उपागम अपनाया गया था
उत्तर : चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में (वर्ष 1969-74) ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 1996
वित्तीय नीति का संबंध
उत्तर : कर लगाने और शासन के व्यय से संबंधित है,
MPPCS (Pre)
, 1996
कंपनी कर वह है, जो लगता है
उत्तर : कंपनी की आय पर,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
मुद्रा स्फीति से सर्वाधिक लाभ पाता है
उत्तर : ऋणी,
UPPCS (Pre)
, 1995
सार्वजनिक वितरण प्रणाली से वितरित अनाज पर कीमत बढ़ाने का उद्देश्य है
उत्तर : इस योजना में निहित उत्पादन का भार कम हो सके,
UPPCS (Pre)
, 1995