- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय अर्थव्यवस्था
भारत में किसने आमदनी पर कर की शुरूआत की थी?
उत्तर : जेम्स विल्सन ने भारत का पहला बजट 18 फरवरी, 1869 को प्रस्तुत किया,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
प्रत्यक्ष कर है
उत्तर : संपदा कर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
विक्रय कर, जिसका भुगतान आप कोई टूथपेस्ट खरीदते समय करते हैं
उत्तर : राज्य सरकार द्वारा आरोपित एवं संग्रहीत अप्रत्यक्ष कर है,
UPPCS (Pre)
, 2014
शराब पर उत्पादन शुल्क लगाया जाता है
उत्तर : राज्यों सरकारों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
विमल जालान प्रथम अध्यक्ष होगें।
उत्तर : व्यय प्रबंधन आयोग के,
UPPCS (Mains)
, 2014
रेल बजट वर्ष, 2013-14 में एक नई अत्यधिक आरामदायक श्रेणी चलाने की स्वीकृति प्रदान की है, उसे कहा जाएगा
उत्तर : अनुभूति एक्सप्रेस,
UPPCS (Mains)
, 2014
‘बेनिलक्स देश’ (Benelux Countries) कहा जाता है?
उत्तर : बेल्जियम, नीदरलैंडस, लक्जमबर्ग ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
‘बहिनी दरबार’ समाचार पत्र महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए प्रकाशित होता है।
उत्तर : मध्य प्रदेश से,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय पेटेंट कानून लागू हुआ वर्ष
उत्तर : 1972 में ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत में कार्यरत सैमसंग और एल.जी. कंपनियों का संबंध है
उत्तर : दक्षिण कोरिया,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
तेल एंव प्राकृतिक गैस आयोग स्थापित किया गया था।
उत्तर : वर्ष, 1956,
UPPCS (Mains)
, 2014
खादी एंव ग्रामीण उद्योग कमीशन का मुख्यालय है
उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Pre)
, 2014
मानव विकास सूचकांक एक संयुक्त सूचकांक है।
उत्तर : जीवन प्रत्याशा, शैक्षिक उपलब्धि एवं प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
विकास के मानवीय पक्ष पर सर्वप्रथम ध्यान केन्द्रित किया।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम की 1990 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है
उत्तर : नगरीकरण,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत सरकार द्वारा शेयर का पूंजी विनिवेश के लिए रंगराजन समिति की नियुक्ति की गयी
उत्तर : वर्ष 1993 में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
शहरी गरीबी का संबंध होता है
उत्तर : ग्रामीण क्षेत्रें से, शिक्षा का निम्न स्तर प्रमुख कारण ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
किसी देश में जीवन स्तर प्रतिबिम्बित होता है
उत्तर : प्रतिव्यक्ति आय से,
UPPCS (Mains)
, 2013
आर्थिक वृद्धि का परिचायक है
उत्तर : वास्तविक प्रति व्यक्ति आय में सुस्थिर वृद्धि,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इण्डिया के प्रवर्तक है
उत्तर : (1) भारतीय स्टेट बैंक, (2) एल.आई.सी. और जी.आई.सी., (3) आई.डी.बी.आई ,
UPPCS (Pre)
, 2013
सैंद्धातिक रूप से यदि आर्थिक विकास की कल्पना की जाती है, तो ध्यान में नहीं रखा जाता है
उत्तर : विश्व बैंक से वित्तीय सहायता में वृद्धि,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का कारण है
उत्तर : (1) विदेशी कोषों का अंतः प्रवाह और बाह्य प्रवाह, (2) विदेशी पूंजी बाजारों में उच्चावचन, (3) मौद्रिक नीति के परिवर्तन, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
मुद्रा स्फीति के कारण
उत्तर : (1) वस्तुओं का मूल्य बढ़ता है (2) मुद्रा का मूल्य गिरता है,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
नई रोशनी का संबंध किससे है?
उत्तर : महिला सशक्तिकरण (अल्पसंख्यक) ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
दिशा योजना किससे संबंधित है?
उत्तर : सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
प्रधानमंत्री जन-धन योजना का सार क्या हैं?
उत्तर : वित्तीय समावेशन ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
स्वावलंबन योजना का संबंध किससे है?
उत्तर : नई पेंशन प्रणाली ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
मुद्रा स्फीति के प्राक्कलन को मापा जाता है
उत्तर : थोक मूल्य सूचकांक,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अवस्फीति का उपयुक्त वर्णन है
उत्तर : यह माल तथा सेवाओं के सामान्य कीमत स्तर में आई सतत् गिरावट है,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
स्थायी विकास किसके उपयोग के सन्दर्भ में अंतर-पीढ़ीगत संवेदनशीलता की घटना है?
उत्तर : प्राकृतिक संसाधनों के ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
स्फीति दर में होने वाली तीव्र वृद्धि के आरोप्य कभी-कभी ‘आधार प्रभाव’ पर लगाया जाता है। यह आधार प्रभाव है
उत्तर : विगत वर्ष की कीमतों का स्फीति दर की गणना पर आया प्रभाव है,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
समावेशीय विकास को बढ़ाने की आशा नहीं की जाती है
उत्तर : राष्ट्रीय आय की ऊँची वृद्धि दर से,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2013
‘स्वाधार’ योजना है।
उत्तर : कठिन परिस्थितयों में महिलाओं के लिए ,
UPPCS (Pre)
, 2013
एकीकृत ग्रामीण ऊर्जा कार्यक्रम क्या है?
उत्तर : केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 50:50 के अनुपात में राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर माइक्रो योजनाओं द्वारा सभी प्रकार के ऊर्जा स्रोतों का उपयोग ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
विकास का भारतीय मॉडल किसके हितों की सुरक्षा करता है?
उत्तर : व्यक्ति और राज्य दोनों,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) में मुख्य रूप से जोर दिया गया है।
उत्तर : जलापूर्ति, सीवेज सुविधाएं, सार्वजनिक यातायात सुविधाएँ, पार्क एवं मनोरंजन केन्द्रों का निर्माण मुख्यतः बच्चों के लिए, जलप्लावन को रोकने हेतु बाढ़ के पानी का निर्गम ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना का ध्येय है।
उत्तर : ग्रामीण आवश्यकताओं की पूर्ति (जैसे कि प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य रक्षण, पेयजल, आवास, ग्रामीण सड़के) ,
UPPCS (Pre)
, 2013
‘राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन’ ग्रामीण क्षेत्रीय निर्धनों के आजीविका विकल्पों को सुधारने का प्रयास किस प्रकार करता है?
उत्तर : ‘स्वंय सहायता समूहों’ को सशक्त बनाकर और कौशल विकास की सुविधाएं प्रदान करके ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
सर्व शिक्षा अभियान को आरंभ किया गया
उत्तर : वर्ष, 2001,
UPPCS (Pre)
, 2013
साक्षर भारत मिशन किस वर्ष चलाया गया?
उत्तर : वर्ष, 2009,
UPPCS (Pre)
, 2013