- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मध्यकालीन भारत का इतिहास
औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था?
उत्तर : ताराबाई,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
औरंगजेब की 1707 ई- में मृत्यु होने के बाद सत्ता किसने संभाली?
उत्तर : बहादुर शाह प्रथम ने ,
UPPCS (Mains)
, 2012
राजाओं में से किसने रामसीता की आकृतियों और ‘रामसीय’ देवनागरी लेख से युक्त कुछ सिक्के चलाए?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक था?
उत्तर : चिनकिलिच खां, ,
UPPCS (Mains)
, 2011
फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित ‘दार-उल-शफा’ क्या था?
उत्तर : एक खैराती अस्पताल ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2013
दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया कर लगाया था?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक ने,
UPPCS (Pre)
, 2011
अकबर के मकबरे को किसने पूर्ण करवाया?
उत्तर : जहांगीर ने,
UPPCS (Mains)
, 2011
सूफी संतों में से कौन एक सर्वप्रथम अजमेर में बस गए थे?
उत्तर : शेख मुइनुद्दीन चिश्ती, ,
UPPCS (Pre)
, 2011
भगवान शिव की प्रतिष्ठता में कितने ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं?
उत्तर : 12,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
मध्यकालीन भारत के किस संत का जन्म प्रयाग में हुआ था?
उत्तर : रामानंद का,
UPPCS (Mains)
, 2011
असम एवं कूच बिहार में वैष्णव धर्म का प्रवर्तन किसने किया?
उत्तर : शंकरदेव,
UPPCS (Mains)
, 2011
किस मुस्लिम शासक ने तीर्थयात्रा कर समाप्त कर दिया था?
उत्तर : अकबर,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ किस वर्ष में प्रारंभ किया?
उत्तर : 1582,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से ‘फतवाह’ जारी हुआ था?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2011
अमीर खुसरो एक थे।
उत्तर : कवि,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कुवत-उल-इस्लाम मस्जिद स्थित है?
उत्तर : दिल्ली,
UPPCS (Pre)
, 2011
अटाला मस्जिद स्थित है?
उत्तर : जौनपुर,
UPPCS (Pre)
, 2011
जहाज महल स्थित है?
उत्तर : मालवा,
UPPCS (Pre)
, 2011
जमा मस्जिद स्थित है?
उत्तर : गुलबर्गा,
UPPCS (Pre)
, 2011
‘धरी’ अथवा गृहकर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPPCS (Mains)
, 2011
राणा सांगा ने किसमें बाबर के विरुद्ध लड़ाई की थी?
उत्तर : खानवा का युद्ध, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
खानवा के युद्ध में कौन पराजित हुआ था?
उत्तर : राणा सांगा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुतः थे
उत्तर : चगताई तुर्क,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
महमूद गजनी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किए
उत्तर : 17,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
महमूद गजनी के साथ भारत आने वाला प्रसिद्ध इतिहासकार कौन था?
उत्तर : अलबरूनी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
अलबरूनी भारत में आया था?
उत्तर : ग्यारहवीं शताब्दी ई. में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
मध्ययुगीन शासकों में से कौन एक उच्च शिक्षित था?
उत्तर : शेरशाह, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
सुल्तानों में से कौन अन्न के ऊपर कर समाप्त करने के लिए जाना जाता है?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कौन गुलाम वंश का नहीं था?
उत्तर : इब्राहिम लोदी ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
‘विजयनगर’ राज्य के संस्थापक थे?
उत्तर : हरिहर और बुक्का ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
शेख निजामुद्दीन औलिया की दरगाह स्थित है
उत्तर : दिल्ली में, ,
UPPCS (GIC)
, 2010
जहांगीरी महल का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : अकबर ने,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
दीन पनाह महल का निर्माण किसने किया
उत्तर : हुमायूं ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
‘अष्ट दिग्गज’ किस राजा से संबंधित थे?
उत्तर : कृष्णदेव राय, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
संभल में जमा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : बाबर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन इस्लाम से प्रभावित था?
उत्तर : नामदेव,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
अब्दुल रज्जाक विजयनगर आया?
उत्तर : देवराय के राज्यकाल में ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
ईश्वर केवल मनुष्य के सद्गुण को पहचानता है तथा उसकी जाति नहीं पूछता; आगामी दुनिया में कोई जाति नहीं होगी।’ यह सिद्धांत किस भक्ति संत का है?
उत्तर : नानक,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
गोल गुबंद संबंधित है?
उत्तर : मुहम्मद आदिल शाह ,
MPPCS (Pre)
, 2010