- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : गेहूं ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत में खनिज उत्पादन में समृद्ध राज्य पहचानिए
उत्तर : बिहार , वर्तमान में झारखंड,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत में लौह अयस्क किस क्रम की शैलों में पाया जाता है?
उत्तर : धारवाड़,
UPPCS (Pre)
, 1994
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भाखड़ा-नांगल एक संयुक्त परियोजना है
उत्तर : हरियाणा-पंजाब-राजस्थान की,
42nd BPSC (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1997
कौन-सा राज्य भारत का सबसे बड़ा चाय उत्पादक है?
उत्तर : असम,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारत का क्षेत्रफल संसार के क्षेत्रफल का 2.4% है, परंतु उसकी
उत्तर : सम्पूर्ण मानव जाति का 17: जनसंख्या है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत विस्तृत है
उत्तर : 8°4' उत्तर से 37°6' उत्तरी अक्षांशों तथा 68°7' पूर्व से 97°25' देशांतरों के मध्य है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
‘शिवालिक’ शैल समूह के दक्षिण में भाबर क्षेत्र उदाहरण है
उत्तर : गिरिपद की स्थिति का,
UPPCS (Pre)
, 1994
हिमालय में हिम रेखा किसके बीच होती है?
उत्तर : 4300 से 6000 मीटर उत्तर में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
कौन-सा एक प्रवाल द्वीप है?
उत्तर : लक्षद्वीप,
38th BPSC (Pre)
, 1994
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
गंगा की जलोढ़ मृदा की गहराई भूमि सतह के नीचे लगभग
उत्तर : 6000 मीटर तक होती है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
तिब्बत में मानसरोवर झील के पास जिस नदी का स्रोत है, वह है
उत्तर : ब्रह्मपुत्र, सतलज, सिन्धु,
39th BPSC (Pre)
, 1994
दामोदर नदी निकलती है
उत्तर : छोटा नागपुर के पठार से,
39th BPSC (Pre)
, 1994
हुंड्रू जल प्रपात निर्मित है
उत्तर : सुवर्ण रेखा (स्वर्ण रेखा) नदी पर,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारतीय मानसून मौसमी विस्थापन से इंगित है, जिसका करण है
उत्तर : स्थाल तथा समुद्र का विभेदी तापन,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत में वर्षा का आधिक्य होते हुए भी यह देश प्यासी धरती समझा जाता है। इसका कारण ह
उत्तर : वर्षा के पानी का तेजी से बह जाना; वर्षा वेफ़ पानी का शीघ्रता से भाप बनकर उड़ जाना; वर्षा का कुछ थोड़े ही महीनों में जोर होना,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारत के किन क्षेत्रें में औसत दो सौ मिलीमीटर वर्षा होती है?
उत्तर : जम्मू और कश्मीर,
UPPCS (Mains)
, 1994
केन्द्रीय खनन अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : धनबाद में,
UPPCS (Pre)
, 1994
डिंडीगुल नाम है
उत्तर : तमिलनाडु में एक नगर का,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
सरदार सरोवर से सर्वाधिक लाभ मिलता है
उत्तर : गुजरात ,
UPPCS (Pre)
, 1993
भारत के किस राज्य में नागार्जुन सागर परियोजना है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कौन-सी नकदी फसल के अधिकतम विदेशी मुद्रा निर्यात से प्राप्त होती है?
उत्तर : चाय,
MPPCS (Pre)
, 1993
मेजा बांध का निर्माण हुआ है
उत्तर : कोठारी नदी पर,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
गोरखपुर से मुंबई की रेलयात्र की न्यूनतम दूरी वाला मार्ग है
उत्तर : इलाहाबाद होकर,
UPPCS (Pre)
, 1993
भारतीय मानक समय (IST) किसके समीप से लिया जाता है?
उत्तर : इलाहाबाद (नैनी),
UPPCS (Pre)
, 1993
भारत और चीन की उत्तर-पूर्वी सीमा का सीमांकन कौन-सी रेखा करती है?
उत्तर : मैकमोहन रेखा,
MPPCS (Pre)
, 1993
अंडमान व निकोबार
उत्तर : बंगाल की खाड़ी में द्वीप समूह हैं,
MPPCS (Pre)
, 1993