- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
चौराबाड़ी ग्लेशियर स्थित है
उत्तर : केदारनाथ मंदिर के उत्तर में,
UPPCS (GIC)
, 2010
बैरेन द्वीप अवस्थित है
उत्तर : बंगाल की खाड़ी में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
रामसेतु शुरू होता है
उत्तर : धनुष्कोडि से,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारतीय द्वीपों में से कौन-सा द्वीप भारत एवं श्रीलंका के मध्य है?
उत्तर : रामेश्वरम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
दीव द्वीप स्थित है
उत्तर : काठियावाड़ तट पर,
UPPCS (GIC)
, 2010
मणिपुर का अधिकांश धरातल है
उत्तर : पर्वतीय,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कौन-सा राज्य, क्षेत्रफल में सबसे छोटा है?
उत्तर : उत्तराखंड,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
भारत में केन्द्रशासित राज्यों की संख्या कितनी है?
उत्तर : सात,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सा केन्द्रशासित प्रदेश नहीं है?
उत्तर : गोवा,
MPPCS (Pre)
, 2010
भील जाति कहां पाई जाती है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत की सर्वाधिक आद्य जनजाति है
उत्तर : जारवा,
UPPCS (Mains)
, 2010
झूमिंग करते हैं
उत्तर : खासी,
UPPCS (Pre)
, 2010
बांग्लादेश मे प्रवेश करने के बाद गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : पद्मा,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2016
गंगा की कौन-सी सहायक नदी उत्तर वाहिनी है?
उत्तर : सोन,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
कौन एक कृष्णा नदी की सहायक नदी नहीं है?
उत्तर : तेल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है
उत्तर : बंगाल की खाड़ी,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कपिली जिसकी सहायक नदी है, वह है
उत्तर : ब्रह्मा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत का सबसे बड़ा जल प्रपात, जोग किस नदी पर है?
उत्तर : शरावती,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत के किस जलप्रपात को लोकप्रिय रूप में नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता है?
उत्तर : चित्रकूट प्रपात,
MPPCS (Pre)
, 2010
कहां पर आर्द्र जलवायु का अनभुव होता है?
उत्तर : कोच्चि, तेजपुर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
किस स्थान पर सबसे कम वार्षिक वर्षा होती है?
उत्तर : लेह,
UPPCS (J) Pre.
, 2010
भारतवर्ष में सर्वाधिक वर्षा क्षेत्र में होती है
उत्तर : पश्चिमी घाट, हिमालय क्षेत्र तथा मेघालय ,
MPPCS (Pre)
, 2010
मालवा पठार की प्रमुख मिट्टी है
उत्तर : काली मिट्टी,
UPPCS (GIC)
, 2010
फसल चक्र आवश्यक है
उत्तर : मृदा की उर्वरा शक्ति में वृद्धि हेतु,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
खनिज संसाधनों की सर्वाधिक सम्पन्नता जहां है, वह है
उत्तर : कर्नाटक,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
राज्यों में से किस राज्य में सिनकोना वृक्ष नहीं उगता है?
उत्तर : छत्तीसगढ़,
UPPCS (GIC)
, 2010
किसे ‘जंगल की आग’ कहा जाता है?
उत्तर : ब्यूटिया मोनोस्पर्मा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
गेहूं के साथ दो फसली के लिए अरहर की उपयुक्त किस्म है
उत्तर : यू.पी.ए.एस. ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारत के दो शीर्षस्थ बॉक्साइट उत्पादक राज्य हैं
उत्तर : ओडिशा एवं महाराष्ट्र,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
जीवन रक्षक अथवा बचाव सिंचाई इंगित करती है
उत्तर : पी-डब्ल्यू-पी- सिंचाई,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
गन्ने का बीज उत्पादित किया जाता है
उत्तर : एस.बी.आई. कोयम्बटूर में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
गन्ने की फसल पकने के लिए कितना समय लेती है?
उत्तर : 18 माह,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
‘पेगिंग’ एक लाभकारी प्रक्रिया है
उत्तर : मूंगफली में ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010