- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
चौराबाड़ी ग्लेशियर स्थित है
उत्तर : केदारनाथ मंदिर के उत्तर में,
UPPCS (GIC)
, 2010
बैरेन द्वीप अवस्थित है
उत्तर : बंगाल की खाड़ी में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
रामसेतु शुरू होता है
उत्तर : धनुष्कोडि से,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारतीय द्वीपों में से कौन-सा द्वीप भारत एवं श्रीलंका के मध्य है?
उत्तर : रामेश्वरम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
दीव द्वीप स्थित है
उत्तर : काठियावाड़ तट पर,
UPPCS (GIC)
, 2010
मणिपुर का अधिकांश धरातल है
उत्तर : पर्वतीय,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कौन-सा राज्य, क्षेत्रफल में सबसे छोटा है?
उत्तर : उत्तराखंड,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
भारत में केन्द्रशासित राज्यों की संख्या कितनी है?
उत्तर : सात,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सा केन्द्रशासित प्रदेश नहीं है?
उत्तर : गोवा,
MPPCS (Pre)
, 2010
भील जाति कहां पाई जाती है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत की सर्वाधिक आद्य जनजाति है
उत्तर : जारवा,
UPPCS (Mains)
, 2010
झूमिंग करते हैं
उत्तर : खासी,
UPPCS (Pre)
, 2010
बांग्लादेश मे प्रवेश करने के बाद गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : पद्मा,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2016
गंगा की कौन-सी सहायक नदी उत्तर वाहिनी है?
उत्तर : सोन,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
कौन एक कृष्णा नदी की सहायक नदी नहीं है?
उत्तर : तेल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है
उत्तर : बंगाल की खाड़ी,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कपिली जिसकी सहायक नदी है, वह है
उत्तर : ब्रह्मा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत का सबसे बड़ा जल प्रपात, जोग किस नदी पर है?
उत्तर : शरावती,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत के किस जलप्रपात को लोकप्रिय रूप में नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता है?
उत्तर : चित्रकूट प्रपात,
MPPCS (Pre)
, 2010
कहां पर आर्द्र जलवायु का अनभुव होता है?
उत्तर : कोच्चि, तेजपुर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
किस स्थान पर सबसे कम वार्षिक वर्षा होती है?
उत्तर : लेह,
UPPCS (J) Pre.
, 2010
भारतवर्ष में सर्वाधिक वर्षा क्षेत्र में होती है
उत्तर : पश्चिमी घाट, हिमालय क्षेत्र तथा मेघालय ,
MPPCS (Pre)
, 2010
मीठे पानी की कल्पसर परियोजना अवस्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस एक राज्य में सुइल नदी परियोजना स्थित है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारत में संकार्य (चालू) जोतों का सबसे बड़ा औसत आकार है
उत्तर : राजस्थान में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारतीय कृषि पर वैश्वीकरण के प्रभाव के संदर्भ में कौन-सी व्याख्या असत्य है?
उत्तर : जलवायु परिवर्तन,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
छोटा नागपुर पठार जिस संसाधन में समृद्ध है, वह है
उत्तर : खनिज,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत की शुष्क पेटी की अर्थव्यवस्था प्रधानतः कृषि पर आधारित है
उत्तर : इसमें द्वितीय हरित क्रांति के लिए बहुत क्षमता है,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत के राज्यों को उनके मक्का के उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित करें
उत्तर : आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, बिहार ,
UPPCS (Mains)
, 2010
उड़ान एक गैस आधारित शक्ति परियोजना है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPPCS (Mains)
, 2010
भागीरथी घाटी में राजमा और आलू की खेती प्रारंभ करने का श्रेय किसको दिया जाता है?
उत्तर : विल्सन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सी एक भारतीय कृषि की विशेषता नहीं है
उत्तर : बड़े खेतों की प्रधानता,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2010
हरित क्रांति में प्रयुक्त मुख्य पादप (फसल) कौन-सा था?
उत्तर : मैक्सिकन गेंहू,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
गुलाबी क्रांति संबंधित है
उत्तर : प्याज से,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन नीली क्रांति से संबंधित है?
उत्तर : मत्स्य,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010