- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
प्रायः जो भालू गलियों में तमाशा दिखाता है वह होता है?
उत्तर : रीछ
UPPCS (Mains)
, 2008
रंगों के बीच आंख की सुग्राहकता किनके लिए सबसे अधिक होती है?
उत्तर : पीला एवं हरा
UPPCS (Mains)
, 2008
इलेक्ट्रान विकिरण चिकित्सा एक प्रकार की विकिरण चिकित्सा है, जिनके द्वारा उपचार किया जाता है
उत्तर : विशेष प्रकार के कैंसर का
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अस्पतालों में मंद निश्चेतक के रूप में प्रयुक्त गैस है
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सरसों के तेल में सामन्यतः मिलावट के लिए प्रयोग करते है
उत्तर : पोस्ता के बीज
UPPCS (Mains)
, 2008
तुलसी उपयोगी हैं
उत्तर : कफोत्सारक
UPPCS (Mains)
, 2008
ग्राहम बेल ने आविष्कार
उत्तर : टेलीफोन का
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
वायुमण्डलीय दाब की इकाई है
उत्तर : बार (Bar) ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
जल प्रवाह की दर को मापा जाता है
उत्तर : क्यूसेक (1 क्यूसेक = 28.317 लीटर/सेंकड) ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
बाइट (Bite) है,
उत्तर : कम्प्यूटर में डेटा की मापन इकाई,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
भूकम्प की तीव्रता को
उत्तर : रिएक्टर स्केल पर मापा जाता है। 1-4 (लघु भूकम्प), 5-6 भूकंप (मध्यम), 7 (मेजर), 8-9 (बडे़ भूकंप), 10 (महाविनाशक) ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
लक्समीटर
उत्तर : प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए
UPPCS (Pre)
, 2008
रिक्टर पैमाने के लिए प्रयोग होता है
उत्तर : भूकम्पीय लहरों का आयाम
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
स्टील से स्टेनलेस स्टील प्राप्त करने के लिए उसमें कुछ तत्वो को मिलाकर उसे और अधिक संशोधित किया जाता है। वे तत्व है
उत्तर : आयरन, क्रोमियम, मैंगनीज, कार्बन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
धब्बा रहित लोहा बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है
उत्तर : क्रोमियम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
जंग लगने पर लोहे का भार
उत्तर : बढ़ता है
UPPCS (Mains)
, 2008
सापेक्ष आर्द्रता मापी जाती है
उत्तर : हाइग्रोमीटर
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (R.I.)
, 2014
चंद्रमा तथा पृथ्वी पर मानव के वजन में कितना अंतर होगा?
उत्तर : 1/6 भाग। (चंद्रमा पर वजन पृथ्वी पर वजन का 1/6 भाग होगा)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
पानी के एक ग्लास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा वह
उत्तर : उतना ही होगा
MPPCS (Pre)
, 2008
समुद्री जल को शुद्ध जल में किस प्रक्रिया द्वारा बदला जा सकता है?
उत्तर : उत्क्रम परासरण
RAS/RTS (Pre)
, 2008
नाइट्रोजन मुक्ति से होता है
उत्तर : स्थलमंडलीय एवं वायुमंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा अप्रभावित
UPPCS (Mains)
, 2008
प्रकाश तंतु जिस सिद्धांत पर कार्य करता है, वह है
उत्तर : पूर्ण आंतरिक (आभ्यंतर) परावर्तन
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
क्षितिज के समीप सूर्य और चन्द्रमा के दीर्घ वृत्ताकार दिखाई देने का कारण है
उत्तर : अपवर्तन
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
मस्टर्ड गैस का उपयोग किया जाता है
उत्तर : रासायनिक युद्ध में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
जब एक व्यक्ति तीव्र प्रकाश क्षेत्र से अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ समय के लिए स्पष्ट दिखाई नहीं देता, बाद में धीरे-धीरे उसे चीजें दिखाई देने लगती है। इसका उदाहरण है।
उत्तर : आँखों का अंधेरे के प्रति कुछ समय में अनुकूलित होना
RAS/RTS (Pre)
, 2008
अंगूर में प्रचूर मात्र में पाया जाने वाला आर्गेनिक अम्ल है
उत्तर : टारटेरिक अम्ल
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
100॰ से- की वाष्प द्वारा उत्पन्न जलन उसी ताप के पानी द्वारा उत्पन्न जलन से अधिक गंभीर होती है, क्योंकि
उत्तर : वाष्प द्वारा अधिक ऊष्मा दी जाती है
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
स्वचालित इंजनों हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा एक हिमरोधी के तौर पर प्रयुक्त होता है?
उत्तर : एथिलीन ग्लाइकॉल
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
अणु-परमाणु कण नहीं है
उत्तर : ड्यूट्रॉन,
UPPCS (Pre)
, 2007
विश्व में कौन-सा सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है?
उत्तर : हाइड्रोजन
MPPCS (Pre)
, 2007
हीरे की खनिजीय बनावट क्या है?
उत्तर : कार्बन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
मोती की रसायनिक संरचना है
उत्तर : कैलिशयम कार्बोनेट
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
सोडियम वाष्प लैम्प प्रायः सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैं क्योंकि
उत्तर : इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूदों से गुजरने पर विभक्त नहीं होता
UPPCS (Pre)
, 2007
‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ रासायनिक रूप से है
उत्तर : कैल्शियम सल्फेट
RAS/RTS (Pre)
, 2007
कौन तत्व जर्मन सिल्वर में उपस्थित नहीं होता है
उत्तर : एल्यूमिनियम
RAS/RTS (Pre)
, 2007
अंतरिक्ष यात्री निर्वात में सीधे खड़े नहीं रह सकते क्योंकि
उत्तर : गुरुत्व नहीं होता है
UPPCS (Mains)
, 2007
यदि साबुन के दो भिन्न-भिन्न व्यास के बुलबुलों को एक नली द्वारा एक-दूसरे के सम्पर्क में लाया जाए, तो क्या घटित होगा
उत्तर : तो छोटा बुलबुला और छोटा व बड़ा बुलबुला और बड़ा हो जाएगा
RAS/RTS (Pre)
, 2007
एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊंचाई तक चढ़ता है, तो इसका कारण है।
उत्तर : तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा ज्यादा है
RAS/RTS (Pre)
, 2007
‘हैवी वॉटर’ में
उत्तर : हाइड्रोजन के स्थान पर डयूटीरियम (Deuterium) होता है
UPPCS (Mains)
, 2007
किस गैस की प्रतिशत मात्र (आयतन में) वायुमंडल में सबसे कम है?
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड
RAS/RTS (Pre)
, 2007