- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
अंतरिक्ष आधारित सौर ऊर्जा (Space based solar power- SBSP) क्या है?
उत्तर : बाह्य अंतिरक्ष में सौर ऊर्जा का स्रोत। भारत में भी इसे राष्ट्रीय नीति के रूप में अपनाने की बात हो रही है इससे ऊर्जा की 99% आपूर्ति निर्बाध ढंग से हो सकती है
UPPCS (Pre)
, 2010
सब्जी के लिए काम आने वाले पौधों के अध्ययन को कहते हैं
उत्तर : ओलरीकल्चर
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
वायुमंडल हमारे ऊपर बहुत अधिक दबाव डालता है, परन्तु हम इसका अनुभव नहीं करते हैं, क्योंकि
उत्तर : हमारा रक्त वायुमंडल के दबाव से कुछ अधिक दबाव डालता है
UPPCS (Pre)
, 2010
लीथोट्रिप्सी क्या है?
उत्तर : गुर्दे की पथरी किरणों द्वारा तोड़ना
MPPCS (Pre)
, 2010
विकासवाद का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
उत्तर : डार्विन ने
MPPCS (Pre)
, 2010
उड़ने वाली/वाला स्तनपायी है
उत्तर : चमगादड़
MPPCS (Pre)
, 2010
व्हेल किस वर्ग का प्राणी है
उत्तर : स्तनपायी
RAS/RTS (Pre)
, 2010
सबसे बड़ा स्तनपायी है
उत्तर : व्हेल मछली
MPPCS (Pre)
, 2010
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक नगर के लिए सुरक्षित ध्वनि प्रदूषण स्तर है
उत्तर : 45 db (डेसिबल)
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन सा कीट नहीं है?
उत्तर : मकड़ी
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
टेलीविजन प्रसारणों में श्रव्य संकेतों को प्रेषित करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है
उत्तर : आवृत्ति आरोपण
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
चट्टान पर उगने वाले पादप कहलाते हैं
उत्तर : शैलोद्भिद
RAS/RTS (Pre)
, 2010
पादपों में किसका संग्रह अंग तना नहीं है
उत्तर : शकरकन्द का
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
फलों का वह प्रकार जिसमें लीची को रखा जा सकता है, वह है
उत्तर : ड्रप (Drupe)
UPPCS (Mains)
, 2010
रेशम कीट जिन पर पनपता है, वे है
उत्तर : शहतूत की पत्तियां
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जमी हुई झील के अन्दर मछली जीवित रह सकती है
उत्तर : क्योंकि - तलों के निकट पानी नहीं जमता है
UPPCS (GIC)
, 2010
हाइड्रोजन बम कार्य करता है
उत्तर : अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया सिद्धांत पर
UPPCS (Pre)
, 2010
भारत के न्यूक्लियर रिएक्टर में ईंधन प्रयुक्त होता है
उत्तर : U-238
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
हरिश्चन्द्र रिसर्च इन्स्टीट्यूट
उत्तर : इलाहाबाद
UPPCS (GIC)
, 2010
ट्रॉम्बे किस राज्य में है?
उत्तर : महाराष्ट्र
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत का कौन सा परमाणु संयंत्र IV भूकम्पीय पेटी में अवस्थित है?
उत्तर : नरोरा
UPPCS (Mains)
, 2010
हमारे शरीर में आनुवंशिकता की इकाई को कहते हैं
उत्तर : जीन
UPPCS (GIC)
, 2010
एल्कोहल के निराविषन के लिए कौन-सा मानव अंग उत्तरदायी है?
उत्तर : यकृत
UPPCS (Mains)
, 2010
जलीय फर्न, जिसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, वह है
उत्तर : एजोला
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत में जन्में प्रत्येक 200 शिशुओं में एक अतिसार (डायरिया) से मर जाता है, जिसका कारण है।
उत्तर : रोटावाइरस
UPPCS (Mains)
, 2010
उन देशों में जहां के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पालिश किया हुआ चावल है, लोग पीडि़त हैं
उत्तर : बेरी-बेरी रोग से
UPPCS (Pre)
, 2010
जन्तु कोशिका में अनुपस्थित होता है
उत्तर : सेल्युकोज/सेलूलोस की कोशिका भित्ति
MPPCS (Pre)
, 2010
किस कोशिकांग को कोशिका का ‘पावर हाउस’ कहते हैं?
उत्तर : माइटोकाण्ड्रिया
MPPCS (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
मानव शरीर के किस अंग में लसीका-कोशिकाएं बनती हैं?
उत्तर : तिल्ली (प्लीहा)
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
व्यस्क मानव शरीर में होती है
उत्तर : 206 अस्थियां
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन से रोग का कारक जीवाणु नहीं है?
उत्तर : एड्स
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
मादा जनन पथ में पहुंचने के पश्चात मानव शुक्राणु अपनी निषेचन क्षमता सुरक्षित रखते हैं
उत्तर : एक से दो दिनों तक
UPPCS (Mains)
, 2010
मानव कलाई में नाड़ी स्पंदन करती है
उत्तर : हृदय के बराबर
UPPCS (Mains)
, 2010
हृदय में कितने कक्ष होते हैं?
उत्तर : 4
MPPCS (Pre)
, 2010
रक्त होता है
उत्तर : एक संयोजी ऊतक
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
रक्त शरीर में क्या कार्य करता है?
उत्तर : सारे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाता है
MPPCS (Pre)
, 2010
वृक्क से मूत्र की मात्र का निस्तारण नियंत्रित होता है किसके द्वारा?
उत्तर : हॉर्मोन
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
गोल्ड - 198 से जांच की जाती है
उत्तर : कैंसर उपचार का
UPPCS (Mains)
, 2010
कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है
उत्तर : गामा किरणें
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
UPPCS (GIC)
, 2010
Rh कारक का नाम संबंधित है एक प्रकार के
उत्तर : बंदर से (Rhesus macaque)
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010