- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
आकाश नीला दिखाई पड़ता है। क्योंकि
उत्तर : नीले प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
सूर्यास्त तथा सूर्योदय के समय सूर्य के लाल रंग का प्रतीत होने का कारण है
उत्तर : प्रकाश का प्रकीर्णन
UPPCS (Mains)
, 2013
खगोलीय दूरदर्शी से बना प्रतिविम्ब होता है
उत्तर : काल्पनिक और बड़ा
UPPCS (Mains)
, 2013
जब दो समानन्तर दर्पणों के बीच कोई वस्तु रख दी जाती है, तो बनने वाले प्रतिविम्बों की संख्या होती है
उत्तर : अनन्त
UPPCS (Mains)
, 2013
जल में वायु का बुलबुला, जिसकी भांति व्यवहार करेगा, वह है।
उत्तर : अवतल लेंस या अभिसारी लेंस
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
निकट दृष्टि दोष दूर किया जाता है
उत्तर : अवतल लेंस द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2013
स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है (से.मी.)
उत्तर : 25 सेमी.
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
प्राकृतिक रबर का बहुलक है
उत्तर : आइसोप्रिन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस द्रव के एकत्रित होने पर मांसपेशियां थकान का अनुभव करने लगती हैं?
उत्तर : लैक्टिक एसिड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
एक बायोगैस संयंत्र में कौन सी प्रक्रिया होती है?
उत्तर : किण्वन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) के मुख्य अवयव है
उत्तर : इथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन
UPPCS (Mains)
, 2013
घरेलू ईंधन के रूप में प्रयुक्त एल.पी.जी. में मुख्यतः होता है
उत्तर : ब्यूटेन
RAS/RTS (Pre)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
, 2016
एक व्यक्ति, जिसका रक्त समूह 'A' है, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाता है तथा चिकित्सक रक्तधान की सलाह देते हैं। उसके संबंधियों को रक्तदान हेतु कहा जाता है, जिसके रक्त समूह इस प्रकार पाये गए - 'O', 'AB', 'A', इनमें से घायल व्यक्ति रक्तधान हेतु रक्तधान कर सकते हैं
उत्तर : 'O', 'A'
RAS/RTS (Pre)
, 2013
ट्यूमर संसूचित करने में प्रयुक्त रेडियों समस्थानिक है
उत्तर : As- 74 (आर्सेनिक-74)
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2013
हाल ही में वैज्ञानिकों ने उस प्रोटीन की खोज कर ली है जो मस्तिष्क के खतरनाक रोग एल्जाईमर को उत्पन्न करता है। वह कौन-सा प्रोटीन है?
उत्तर : एमीलाइड प्रीकर्सर प्रोटीन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
मानव रक्त की श्यानता का कारण है
उत्तर : रक्त में प्रोटीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा एंजाइम ग्लूकोज को इथेनाल में परिवर्तन करने को प्रेरित करता है?
उत्तर : जाइमेज
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
एन्जाइम मूलतः क्या है?
उत्तर : प्रोटीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
बच्चों में प्रोटीन की न्यूनता के कारण जो रोग उत्पन्न होता है, वह है
उत्तर : मैरेस्मस
UPPCS (Pre)
, 2013
रेटिना अपवृद्धि है
उत्तर : अग्र मस्तिष्क पश्च की
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
वह क्रिया जिसके द्वारा पौधे अपना भोजन तैयार करते है कहलाती है
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
एड्स के लिए उत्तरदायी विषाणु का उदाहरण है
उत्तर : रेट्रो विषाणु का
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
कौन सा रोग कवक के कारण होता है
उत्तर : त्वचा का प्रदाह
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
इम्यूनोलॉजी के जनक है
उत्तर : एडवर्ड जेनर
MPPCS (Pre)
, 2013
दंतक्षय का कारण है
उत्तर : बैक्टीरियल संक्रमण
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
थैलेसीमिया एक वंशानुगत बीमारी है जो प्रभावित करती है।
उत्तर : खून को
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
माउस को दो बार क्लिक करने पर सूचना जाती है
उत्तर : सी.पी.यू. में,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
इंटरनेट सिस्टम किस तकनीक का प्रयोग करता है?
उत्तर : ट्री,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
फिजिकल और नेटवर्क लेयर के बीच कौन-सी लेयर पाई जाती है?
उत्तर : डाटा लिंक लेयर,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
एस्पिरिन के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है।
उत्तर : एस्पिरिन मादक दर्दनाशक दवाओं के अन्तर्गत आता है
RAS/RTS (Pre)
, 2013
इबोला वायरस का नाम लिया गया है
उत्तर : एक नदी के नाम से
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कम्प्यूटर हो सकता है?
उत्तर : इम्बेडेड कम्प्यूटर,
MPPCS (Pre)
, 2013
डेजी व्हील प्रिंटर का प्रकार है
उत्तर : इम्पैक्ट ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
वर्ल्ड वाइड वेब (www) का आविष्कारक माना जाता है
उत्तर : टिम बर्नर्स-ली,
MPPCS (Pre)
, 2013
एक वयस्क दैहिक कोशिका से क्लोन की गई पहली स्तनपायी, डॉली (भेड़) के बारे में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
उत्तर : डॉली वर्ष 1998 में पैदा हुई थी
RAS/RTS (Pre)
, 2013
कौन-सा पहला सफल क्लोन जंतु था?
उत्तर : भेड़
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
साइबर लॉ की शब्दावली में ‘DOS’ का अर्थ है
उत्तर : डिनायल ऑफ सर्विस,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
जंक ई-मेल को कहते हैं
उत्तर : स्पैम,
MPPCS (Pre)
, 2013
तरूण तथा वृद्ध व्यक्तियों में प्रोटीन की आवश्यकताएं
उत्तर : वृद्धों में उच्चतर तथा तरूणों मे न्यूनतर होती है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
कौन लार की सहायता से पच जाता है?
उत्तर : स्टार्च
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013