- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
आकाश नीला दिखाई पड़ता है। क्योंकि
उत्तर : नीले प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
सूर्यास्त तथा सूर्योदय के समय सूर्य के लाल रंग का प्रतीत होने का कारण है
उत्तर : प्रकाश का प्रकीर्णन
UPPCS (Mains)
, 2013
खगोलीय दूरदर्शी से बना प्रतिविम्ब होता है
उत्तर : काल्पनिक और बड़ा
UPPCS (Mains)
, 2013
जब दो समानन्तर दर्पणों के बीच कोई वस्तु रख दी जाती है, तो बनने वाले प्रतिविम्बों की संख्या होती है
उत्तर : अनन्त
UPPCS (Mains)
, 2013
जल में वायु का बुलबुला, जिसकी भांति व्यवहार करेगा, वह है।
उत्तर : अवतल लेंस या अभिसारी लेंस
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
निकट दृष्टि दोष दूर किया जाता है
उत्तर : अवतल लेंस द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2013
स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है (से.मी.)
उत्तर : 25 सेमी.
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
प्राकृतिक रबर का बहुलक है
उत्तर : आइसोप्रिन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस द्रव के एकत्रित होने पर मांसपेशियां थकान का अनुभव करने लगती हैं?
उत्तर : लैक्टिक एसिड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
एक बायोगैस संयंत्र में कौन सी प्रक्रिया होती है?
उत्तर : किण्वन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) के मुख्य अवयव है
उत्तर : इथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन
UPPCS (Mains)
, 2013
घरेलू ईंधन के रूप में प्रयुक्त एल.पी.जी. में मुख्यतः होता है
उत्तर : ब्यूटेन
RAS/RTS (Pre)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
, 2016
दूरसंचार के लिए प्रयुक्त तरंगें हैं
उत्तर : माइक्रोवेव
UPPCS (Mains)
, 2013
एफ. एम. (FM) प्रसारण सेवा में प्रयुक्त होने वाले आवृत्ति बैन्ड का परास होता है
उत्तर : (88-108) मेगा हर्टज के मध्य
RAS/RTS (Pre)
, 2013
एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चंद्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि
उत्तर : ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है
UPPCS (Mains)
, 2013
एक टी.वी. सेट को चलाने के लिए टी.वी. रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है
उत्तर : रेडियों तरंग
UPPCS (Mains)
, 2013
टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए किस प्रकार के विद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है
उत्तर : अवरक्त
UPPCS (Pre)
, 2013
ऐसा उपकरण जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर दे वह कहलाता है
उत्तर : बैटरी
RAS/RTS (Pre)
, 2013
घनकंद का उदाहरण है
उत्तर : जिमीकंद (सूरन)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
एक मकान में दो बल्बो में से एक दूसरे से अधिक (रोशनी देता है) चमकदार है। इन दोनों में से किस बल्ब में उच्चतर अवरोधक है
उत्तर : मंद रोशनी वाले बल्ब में
UPPCS (Mains)
, 2013
लाइट ऐमिटिंग डायोट (LED) लैम्प, काम्पैक्ट फ्रलोरीसेंट लैम्प (CFL) की तुलना में अधिक लम्बी अवधि प्रदान करता है, क्यों?
उत्तर : ऊर्जा दक्षता
RAS/RTS (Pre)
, 2013
मरूस्थल में फ्रिएटोफाइट्स मिलते हैं, यानि ऐसे पादप जिनमें
उत्तर : लम्बी (20-30 कि) मूसला जड़ होती है
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
सुषुप्तावस्था तोड़ने वाला हार्मोन है
उत्तर : साइटोकाइनिन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
मरूभूमि के पादप अधिकतर होते हैं
उत्तर : मांसल
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
किसी अतिचालक द्वारा प्राप्त अधिकतम ताप होता है
उत्तर : 133 केल्विन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
खमीर एक उदाहरण है
उत्तर : कवक का
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
तडि़त चालकों के निर्माण में लोहे की छड़ों की अपेक्षा तांबे की छड़ों को वरीयता क्यों दी जाती है?
उत्तर : तांबे की अधिक सुचालकता और वायुमंडल में आक्सीकरण की धीमी प्रक्रिया
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
यूरेनियम के रेडियोधर्मी विघटन का अंतिम उत्पाद है
उत्तर : सीसा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
शरीर के जोड़ों में गठिया रोग (आर्थराइटिस) किसके जमाव से होता है?
उत्तर : यूरिक अम्ल
UPPCS (Mains)
, 2013
प्लाजमोडियम परजीवी का वाहक है
उत्तर : मच्छर
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पीला बुखार किसके द्वारा फैलता है?
उत्तर : एडीज एजिप्टि (मच्छर)
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा रोग टाइगर मच्छरों द्वारा संचालित नहीं होता है?
उत्तर : जापानी एनसेफेलाइटिस
UPPCS (Pre)
, 2013
भोजन का विषाक्त होना (बाटुलिज्म) किस स्पीशीज के संपूषण से उत्पन्न होता है?
उत्तर : क्लोस्ट्रिडियम के
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
किस सेट में सारी विषाणु जनित बीमारियां हैं?
उत्तर : मम्स, रेबीज, हर्पीज
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा लवण मानव हड्डियों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है
उत्तर : कैल्शियम फॅास्फेट
UPPCS (Mains)
, 2013
शोल्डर बोन कहलाते हैं
उत्तर : स्केपुला
RAS/RTS (Pre)
, 2013
मानव के मस्तिष्क में स्मरण क्षमता कहां होती है?
उत्तर : सेरीब्रम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
एक व्यक्ति, जिसका रक्त समूह 'A' है, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाता है तथा चिकित्सक रक्तधान की सलाह देते हैं। उसके संबंधियों को रक्तदान हेतु कहा जाता है, जिसके रक्त समूह इस प्रकार पाये गए - 'O', 'AB', 'A', इनमें से घायल व्यक्ति रक्तधान हेतु रक्तधान कर सकते हैं
उत्तर : 'O', 'A'
RAS/RTS (Pre)
, 2013
ट्यूमर संसूचित करने में प्रयुक्त रेडियों समस्थानिक है
उत्तर : As- 74 (आर्सेनिक-74)
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2013
हाल ही में वैज्ञानिकों ने उस प्रोटीन की खोज कर ली है जो मस्तिष्क के खतरनाक रोग एल्जाईमर को उत्पन्न करता है। वह कौन-सा प्रोटीन है?
उत्तर : एमीलाइड प्रीकर्सर प्रोटीन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013