- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2013
‘टू इयर्स एट्थ मंथस एंड ट्वेन्टी-एट्थ नाइट्स’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : सलमान रुश्दी,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
‘नेमसेक’ पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर : झुम्पा लाहिड़ी,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘पॉलिटिक्स इन इंडिया’ पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
उत्तर : रजनी कोठारी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन ‘सर्वोदय योजना’ की रूपरेखा तैयार करने में सम्मिलित था?
उत्तर : जय प्रकाश नारायण,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘मधुबनी’ पेंटिंग किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : बिहार,
MPPCS (Pre)
, 2013
महाकुंभ कितने वर्षों के अंतराल में होता है?
उत्तर : 12 वर्ष,
MPPCS (Pre)
, 2013
कौन सितंबर 2 1946 को गठित अंतरिम सरकार में मंत्री नहीं थे?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
माउंटबेटन योजना आधार किसका बनी?
उत्तर : देश के विभाजन की,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन-सा संगीत वाद्य इंडोइस्लामिक उत्पत्ति का नहीं है?
उत्तर : सारंगी,
MPPCS (Pre)
, 2013
किस अधिनियम में से प्रथम बार गवर्नर जनरल ऑफ बंगाल के पद हेतु प्रावधान किया गया था?
उत्तर : रेग्यूलेटिंग अधिनियम 1773,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने किस अधिवेशन में भारत सरकार अधिनियम 1935 को अस्वीकार किया था?
उत्तर : लखनऊ अधिवेशन 1936,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारतीय संघवाद किस देश की पद्धति पर आधारित है?
उत्तर : कनाडा,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में मंत्रिमंडलीय सरकार की व्यवस्था ली गई है
उत्तर : ब्रिटिश संविधान से ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारतीय संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता की गई थी
उत्तर : डॉ- सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2013
प्रारूप समिति में एक मात्र कांग्रेसी सदस्य कौन थे?
उत्तर : के.एम. मुंशी,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
संविधान सभा के उपाध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : एच-सी- मुखर्जी,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारत का संविधान अंगीकृत एवं अधिनियमित हुआ था
उत्तर : 26 नवंबर, 1949 को ,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2015
किसने कहा था संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत था?
उत्तर : ऑस्टिन,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में संसदीय गणतंत्र द्वारा शासन का प्रावधान है जिसके प्रमुख (राष्ट्रपति) का चुनाव किस रीति से होता है?
उत्तर : अप्रत्यक्ष रीति के द्वारा (आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा),
RAS/RTS (Pre)
, 2013
हमारे संविधान के किस भाग में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है?
उत्तर : भाग IX ,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारतीय संविधान तथा लोकतंत्र में महिलाओं, दलितों, निर्धनों एवं अल्पसंख्यक समूहों के लिए विशेष प्रावधान किए जाने का प्रमुख कारण है
उत्तर : ऐतिहासिक परिस्थितियां एवं आत्म सम्मान की कामना,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
कौन-सा एक राज्य के नीति निदेशक तत्वों का उद्देश्य नहीं है?
उत्तर : एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
एक राज्य को संघ में सम्मिलित करने अथवा नए राज्यों की स्थापना करने की कार्यपालिका शक्ति किसे प्राप्त है?
उत्तर : संसद को,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 1990
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
राज्य नीति निदेशक के अंतर्गत अनुच्छेद 39(क) का विषय है
उत्तर : समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता,
UPPCS (Pre)
, 2013
अनुच्छेद 40 और अनुच्छेद 50 की विषयवस्तु क्या है?
उत्तर : • ग्राम पंचायतों का संगठन (अनुच्छेद 40), न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण (अनुच्छेद 50),
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन संघ राज्य क्षेत्र नहीं है?
उत्तर : दमन और दीव ,
UPPCS (Mains)
, 2013
संघ के संबंध में विस्तृत विवेचना की गई है
उत्तर : भाग V में,
UPPCS (Mains)
, 2013
आपातकालीन उपबंधों के लिए संविधान में निर्धारित स्थान है
उत्तर : भाग XVII ,
UPPCS (Mains)
, 2013
निर्वाचन और कुछ वर्गों के संबंध में विशेष उपबंध क्रमशः संबंधित है
उत्तर : भाग XV (निर्वाचन), भाग XVI (विशेष उपबंध),
UPPCS (Mains)
, 2013
संविधान के भाग XVII और XVIII की विषय वस्तु है
उत्तर : राजभाषा (भाग XVII), आपात उपबंध (भाग XVIII), ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उल्लेखित नहीं है?
उत्तर : धार्मिक न्याय ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करने और उसे अक्षुण्य रखने के मूल कर्त्तव्य को किस स्थान पर रखा गया है?
उत्तर : प्रथम,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारत में कौन नागरिकता के अर्जन हेतु शर्तों को नियत करने के लिए सक्षम है?
उत्तर : संसद,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2013
नागरिकता अधिनियम, 1955 के अंतर्गत पंजीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए भारतीय मूल के व्यक्ति को भारत में कितने वर्ष बिताने होंगे?
उत्तर : 7 वर्ष,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
‘मौलिक अधिकार’क्या हैं?
उत्तर : वाद योग्य ,
MPPCS (Pre)
, 2013
किसने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को हमारे संप्रभु, प्रजातांत्रिक गणतंत्र की जन्मकुंडली कहा है ?
उत्तर : के.एम. मुंशी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
कौन एक भारतीय संविधान के उद्देश्यों को प्रतिबिंबित करता है?
उत्तर : संविधान की प्रस्तावना ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारत के महान्यायवादी को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013