- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2013
भरी हुई गाड़ी को चलाने में, उसे चलायमान रखने के लिए आवश्यक ताकत से अपेक्षाकृत अधिक ताकत से धक्का देना पड़ता है, क्योंकि
उत्तर : एक बार गाड़ी के चल पड़ने के बाद घर्षण कम होता है
UPPCS (Mains)
, 2013
किसकी उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है
उत्तर : हाइड्रोजन सल्फाइड
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पृथ्वी अपने कक्ष में लगभग 4400 किमी- प्रति घंटा की गति से घूमती है। इस तेज गति को हम अनुभव नहीं करते हैं, क्योंकि
उत्तर : अपने कक्ष में पृथ्वी की गति की अपेक्षा में हमारी गति शून्य है,
UPPCS (Mains)
, 2013
अपने कक्ष में एक उपग्रह पृथ्वी के चक्कर लगाता रहता है। वह ऐसा करता है
उत्तर : केन्द्राभिमुखी बल के कारण
UPPCS (Mains)
, 2013
किसमें कार्बन नहीं है?
उत्तर : बालू में
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
हीरे की बिक्री में भार की इकाई कैरेट होती है। एक कैरेट बराबर है
उत्तर : 200 मिग्रा. के
UPPCS (Mains)
, 2013
नैनो द्रव्यों का सर्वाधिक महत्वपूर्ण गुण है
उत्तर : घर्षण
RAS/RTS (Pre)
, 2013
पेट्रोलियम परिष्करण का अर्द्ध ठोस रूप है
उत्तर : एस्फाल्ट
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
मथने के पश्चात क्रीम का दूध से पृथक हो जाने का कारण है
उत्तर : अपकेंद्रीय बल
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सबसे पहले कृत्रिम रूप से उत्पादित किया गया तत्व है
उत्तर : टैक्नीशियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश के किस जनपद में कालिंजर स्थित है?
उत्तर : बांदा,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन-सी गैस पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है?
उत्तर : क्लोरीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
खारे पानी को शुद्ध पानी में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को कहते है
उत्तर : उत्क्रम परासरण
UPPCS (Pre)
, 2013
वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त गैस है
उत्तर : हाइड्रोजन
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री रहें हैं
उत्तर : गोविन्द बल्लभ पंत, टी.एन. सिंह, राम नरेश यादव ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश विधान परिषद की संपूर्ण सदस्य संख्या कितनी है?
उत्तर : 100,
UPPCS (Pre)
, 2013
किस तत्व की कमी को पूरा करने के लिए कीटभक्षी पौधे कीटों को पकड़ते तथा उनका भक्षण करते है?
उत्तर : नाइट्रोजन
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में औद्योगिक विकास निगम का मुख्यालय कहां है ?
उत्तर : कानपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2013
जनगणना के अनुसार उत्तरप्रदेश में कामगारों के संबंध में किन श्रेणी के कामगारों की संख्या सर्वाधिक है
उत्तर : सभी श्रेणियों में
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
उत्तरप्रदेश में नकारात्मक औद्योगिक विकास दर रही है
उत्तर : नौवीं पंचवर्षीय योजना में
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
मृग मरीचिका का कारण है
उत्तर : प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा ऑप्टिकली सक्रिय नहीं है?
उत्तर : ग्लाइसिन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य को सीधे देखने से आँख में अपरिवर्तनीय क्षति पहुंचती है। रेटिना का जलना सूर्य की किरणों के किन घटकों के कारण होता है?
उत्तर : अल्ट्रावॉयलेट प्रकाश
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन-सा यौगिक लुईस अम्ल नहीं है?
उत्तर : NH3
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
उत्तर प्रदेश के प्रमुख नगरों का भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है
उत्तर : वाराणसी (1535) किमी., बागपत (1321) किमी., गौतम बुद्ध नगर (1282) किमी.,संत रविदास नगर (1015) किमी.
UPPCS (Mains)
, 2013
किस रंग का सबसे लम्बा तरंगदैर्ध्य है
उत्तर : लाल
MPPCS (Pre)
, 2013
सूर्य के प्रकाश के अदृश्य भाग से प्रकाश संश्लेषण किया जाता है, कुछ
उत्तर : बैक्टीरिया द्वारा
UPPCS (Pre)
, 2013
ट्रैफिक सिग्नल में लाल प्रकाश प्रयुक्त होता है क्योंकि
उत्तर : इसकी तरंग दैर्ध्य (लम्बाई) सर्वाधिक होती है
UPPCS (Mains)
, 2013
आकाश नीला दिखाई पड़ता है। क्योंकि
उत्तर : नीले प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
2011 की जनगणनानुसार उत्तर-प्रदेश में पुरुष साक्षरता दर है।
उत्तर : 79.24%,
UPPCS (Mains)
, 2013
जनगणना, वर्ष 2001 के अनुसार उ.प्र. में साक्षरता दर थी
उत्तर : 56.27% (पुरूष 68.82, महिला 42.22),
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
सूर्यास्त तथा सूर्योदय के समय सूर्य के लाल रंग का प्रतीत होने का कारण है
उत्तर : प्रकाश का प्रकीर्णन
UPPCS (Mains)
, 2013
जनगणना 2011 के अनुसार उ.प्र. का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर (80.12%) ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
2011 की जनगणना के अनुसार उ.प्र. में महिला आबादी कुल आबादी का लगभग है
उत्तर : 48%,
UPPCS (Mains)
, 2013
खगोलीय दूरदर्शी से बना प्रतिविम्ब होता है
उत्तर : काल्पनिक और बड़ा
UPPCS (Mains)
, 2013
जब दो समानन्तर दर्पणों के बीच कोई वस्तु रख दी जाती है, तो बनने वाले प्रतिविम्बों की संख्या होती है
उत्तर : अनन्त
UPPCS (Mains)
, 2013
जल में वायु का बुलबुला, जिसकी भांति व्यवहार करेगा, वह है।
उत्तर : अवतल लेंस या अभिसारी लेंस
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
निकट दृष्टि दोष दूर किया जाता है
उत्तर : अवतल लेंस द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2013
स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है (से.मी.)
उत्तर : 25 सेमी.
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
प्राकृतिक रबर का बहुलक है
उत्तर : आइसोप्रिन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013