- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2013
सिमिलीपाल प्रसिद्ध है
उत्तर : हाथी अभ्यारण्य,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अगस्त्यमलाई कहां स्थित है?
उत्तर : केरल ,
UPPCS (Mains)
, 2013
यूनेस्को द्वारा मैन एंड बायोस्फीयर प्रोग्राम (MAB) की शुरूआत हुई थी
उत्तर : 1971 में,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
यूनेस्को द्वारा प्रमाणित भारत की वृहत्तम जैवमंडलीय विधि है
उत्तर : मन्नार की खाड़ी ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
वायुमंडल में उपस्थित ओजोन द्वारा निम्न विकिरण अवशोषित किया जाता है
उत्तर : पराबैगनी ,
UPPCS (Pre)
, 2013
अगस्तयमलाई जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित है
उत्तर : केरल,
UPPCS (Pre)
, 2013
ओजोन छिद्र का कारण है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
MPPCS (Pre)
, 2013
किस राष्ट्रीय उद्यान ने वन्यजीव प्रबंधन के लिए ड्रोन या मानवरहित हवाई वाहन का प्रयोग करना प्रारंभ कर दिया है
उत्तर : बांदीपुर बाघ अभयारण्य,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
तिब्बत के पठार के ऊपर वर्ष 2005 में ‘ओजोन आभामंडल’ (ओजोन हैलो) का पता लगाया था।
उत्तर : जी.डब्ल्यू. केंट मूर,
UPPCS (Mains)
, 2013
वैज्ञानिकों की निम्न टीमों में किसने सर्वप्रथम अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन छिद्र का पता लगाया।
उत्तर : ब्रिटिश टीम ने,
UPPCS (Mains)
, 2013
रेडफील्ड तथा सिंगर के विचार में प्राथमिक नगरीकरण की प्रक्रिया को किसके विकास से विशेषीकृत (Characterized by) किया जाता है
उत्तर : वृहद परंपरा के ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
विश्व जनसंख्या दिवस 2015 की विषय वस्तु है
उत्तर : आपातकाल में असुरक्षित (कमजोर) जनसंख्या ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
विश्व के नगरों की स्थिति पर यू. एन. हैबिटेट रिपोर्ट के अनुसार, कौन नगरों की समृद्धि निर्धारित करने का आधार नहीं है
उत्तर : अनुकूलतम जनसंख्या ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
दक्षिण एशिया में वृद्ध जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत वाला देश है
उत्तर : श्रीलंका,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
जनसंख्या की दृष्टि से द्वितीय (2011) तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से तृतीय स्थान है
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Mains)
, 2013
बीसवीं सदी के अंतिम दो दशकों (1981-2001) में उच्चतम जनसंख्या वृद्धि (प्रतिशत परिवर्तन) अंकित की गई थी
उत्तर : नागालैण्ड में,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत के किस राज्य में नगरीय घनत्व सर्वाधिक है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में ,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत के किस राज्य में कुपोषण के शिकार बालकों का प्रतिशत उच्चतम है?
उत्तर : मध्य प्रदेश (60%),
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारत के स्थल-अवरुद्ध राज्यों में से किसमें 2011 की जनगणना के अनुसार नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है?
उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Pre)
, 2013
माल के आयात के लिए कौन विनिमय की स्वीकृति देता है
उत्तर : RBI,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
वर्ष 2001 से 2011 के मध्य उत्तर-प्रदेश में लिगानुपात में वृद्धि हुई है
उत्तर : 1 महिलाओं की वृद्धि/1000 पुरुषों पर (912) ,
UPPCS (Mains)
, 2013
जनगणना 2011 के अनुसार, सबसे कम लिगानुपात वाला राज्य है
उत्तर : हरियाणा (879),
UPPCS (Mains)
, 2013
जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी पुनर्नवीनीकरण मिशन के संबंध में सही नहीं है
उत्तर : यह एक दस वर्षीय कार्यक्रम था,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
किस जनगणना वर्ष में भारत में लिगानुपात 946 था?
उत्तर : 1951 में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
जनगणना वर्ष 2001 में भारत का लिगानुपात था
उत्तर : 933,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
यदि जन्म दर और मृत्यु दर समान है तथा किसी प्रकार का प्रव्रजनन नहीं होता, तो जनसंख्या में कोई परिवर्तन नहीं होता है। इसे कहा जाता है
उत्तर : जनसंख्या की स्थिरता,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत के किस राज्य ने मृत्यु गणना की शुरूआत की है
उत्तर : कर्नाटक ने,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत के ‘बीमारू’ राज्यों में सबसे घना आबाद राज्य है
उत्तर : बिहार,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
जनसंख्या के पिरैमिड में आश्रित आबादी के रूप में जाना जाता है
उत्तर : 0-14 वर्ष आयु समूह,
UPPCS (Pre)
, 2013
वर्ष 2001-2011 की अवधि में कुल जनसंख्या में निम्नतम प्रतिशत वृद्धि वाला राज्य है
उत्तर : नागालैण्ड,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में 14 वर्ष से कम आयु वालों की संख्या एकल आबादी का कितने प्रतिशत है?
उत्तर : 29%,
UPPCS (Mains)
, 2013
जनांकिकीय लाभांश के पूर्ण लाभ को प्राप्त करने के लिए भारत को क्या करना चाहिए?
उत्तर : कुशलता विकास का प्रोत्साहन ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
प्रकाश वर्ष होता है
उत्तर : प्रकाश द्वारा एक वर्ष में चली गई दूरी ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
एक नैनोमीटर होता है
उत्तर : 10-7 सेमी. ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
दाब की इकाई है
उत्तर : पास्कल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
सोनार (SONAR) में हम उपयोग करते है
उत्तर : पराश्रव्य तरंगों का
UPPCS (Mains)
, 2013
ध्वनि तीव्रता को मापने वाला यंत्र है
उत्तर : ऑडियोमीटर
MPPCS (Pre)
, 2013
1500° सेल्सियस से अधिक ताप मापने हेतु प्रयोग किया जाता है
उत्तर : पायरोमीटर
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
झूठ का पता लगाने वाला यंत्र है
उत्तर : पोलीग्राफ
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
एक व्यक्ति एक संवेदनशील तराजू पर खड़ा है। यदि वह गहरी सांस अंदर लेता है तो तराजू की रीडिंग
उत्तर : घटेगी
UPPCS (Mains)
, 2013