- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2012
ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा स्थापित उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे
उत्तर : एलिजाह इम्पे,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया?
उत्तर : चार्टर एक्ट, 1833,
UPPCS (Pre)
, 2012
संविधान सभा के लिए सदस्यों का निर्वाचन किनके द्वारा किया गया?
उत्तर : प्रांतीय विधान सभाओं के प्रतिनिधियों द्वारा,
IAS (Pre)
, 2012
MPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
संविधान पांडुलेखन समिति का कौन सदस्य नहीं था?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय संविधान कैसा है?
उत्तर : अंशतः कठोर और अंशतः लचीला ,
UPPCS (J) Pre.
, 2012
भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, जो अखिल भारतीय स्वरूप की है इनके सम्बंध में प्रावधान किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 312 में ,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (R.I.)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान का कौन सा भाग और अध्याय संघ और राज्यों के बीच विधायी संबंध के बारे में है?
उत्तर : भाग 11 और अध्याय 2,
UPPCS (Mains)
, 2012
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं में, जिसमें गैर-सरकारी व गैर-अनुदान प्राप्त भी सम्मिलित हैं, अन्य पिछड़ों अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षण की सुविधा प्रदान की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 15(5),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने धारणा प्रस्तुत की कि ‘उद्देशिका संविधान का भाग है?
उत्तर : यूनियन ऑफ इंडिया ,
UPPCS (Pre)
, 2012
किसके द्वारा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद का सृजन किया गया है?
उत्तर : संविधान द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2012
लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है?
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 143,
UPPCS (Mains)
, 2012
उच्चतम न्यायालय में संविधान के निर्वचन से संबंधित मामले की सुनवाई करने के लिए न्यायाधीशों की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए?
उत्तर : पांच ,
UPPCS (Pre)
, 2012
संविधान के निर्वचन के बारे में विधि के संवैधानिक प्रश्न से संबंधित वाद पर विचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए?
उत्तर : पांच,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत के सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्रधिकार किसके द्वारा बढ़ाया जा सकता है?
उत्तर : संसद द्वारा विधि बनाकर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत के राष्ट्रपतियों में से कौन टेªड यूनियन आंदोलन से संबद्ध रहा है?
उत्तर : वी.वी. गिरि ,
UPPCS (Pre)
, 2012
जनहित याचिका (पी-आई-एल-) कहां पर प्रस्तुत की जा सकती है?
उत्तर : उच्च न्यायालयों एवं सर्वोच्च न्यायालय दोनों में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन राज्यपाल को पद की शपथ ग्रहण करवाता है?
उत्तर : उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2013
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2014
भारतीय संविधान के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषय के संबंध में विधि बनाने की शक्ति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद-249 ,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन राज्यपाल की नियुक्ति करता है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 2012
किसकी नियुक्ति राज्य का राज्यपाल नहीं करता?
उत्तर : उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राज्य विधान सभा में कोई भी धन विधेयक पुरःस्थापित करने से पूर्व किसकी सहमति जरुरी है?
उत्तर : राज्य के राज्यपाल की संस्तुति,
UPPCS (Pre)
, 2012
किस सदन के सदस्यों द्वारा बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पास होने पर मंत्रिपरिषद को त्यागपत्र देना पड़ेगा?
उत्तर : लोक सभा के,
UPPCS (Pre)
, 2012
किस न्यायमूर्ति के खिलाफ 2011 में राज्य सभा ने महाभियोग का प्रस्ताव पास किया, किंतु अपने बचाव के लिए उसने लोक सभा द्वारा उसी प्रस्ताव के पास होने के पूर्व त्यागपत्र दे दिया?
उत्तर : न्यायमूर्ति सौमित्र सेन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कौन योजना आयोग तथा राज्य सरकारों के बीच समन्वयकर्त्ता का कार्य करता है?
उत्तर : राष्ट्रीय एकीकरण परिषद,
UPPCS (Pre)
, 2012
ओम्ब्युड्समैन का भारतीय प्रतिमान क्या है?
उत्तर : लोकपाल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2014
संविधान के अंतर्गत भारतीय संघ के राज्य विदेशी ऋण किन संगठनों से लेने की शक्ति रखते हैं?
उत्तर : अंतराष्ट्रीय संगठनों से,
UPPCS (Mains)
, 2012
किस राज्य मेें सर्वप्रथम लोकायुक्त कार्यालय की स्थापना हुई थी?
उत्तर : महाराष्ट्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2014
2011 में लोकायुक्त पारित करने वाला प्रथम भारतीय राज्य कौन है?
उत्तर : उत्तराखंड,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत में मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ?
उत्तर : 1993 में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किसके बारे में संसदीय समिति गठित नहीं की गई हैं?
उत्तर : अल्पसंख्यक कल्याण के बारे में ,
UPPCS (Mains)
, 2012
राज्य स्तर पर कौन संवैधानिक प्राधिकरण है?
उत्तर : राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य वित्त आयोग, -जिला पंचायत,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2012
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी दंडनीय अपराध किस श्रेणी के हैं?
उत्तर : संज्ञेय तथा संक्षेपतः विचारणीय,
MPPCS (Pre)
, 2012
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम का विस्तार कहाँ तक है
उत्तर : संपूर्ण भारत पर,
MPPCS (Pre)
, 2012