- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2010
कोस्ताने लौह अयस्क क्षेेत्र कहां स्थित है
उत्तर : कजाख्स्तान,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
मालवा पठार की प्रमुख मिट्टी है
उत्तर : काली मिट्टी,
UPPCS (GIC)
, 2010
चीन के बाद संसार में टिन का द्वितीय अग्रणी उत्पादक देश है
उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (GIC)
, 2010
किस देश में बाजार आधारित लौह इस्पात उद्योग है
उत्तर : जापान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
UPPCS (R.I.)
, 2015
फसल चक्र आवश्यक है
उत्तर : मृदा की उर्वरा शक्ति में वृद्धि हेतु,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
खनिज संसाधनों की सर्वाधिक सम्पन्नता जहां है, वह है
उत्तर : कर्नाटक,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
राज्यों में से किस राज्य में सिनकोना वृक्ष नहीं उगता है?
उत्तर : छत्तीसगढ़,
UPPCS (GIC)
, 2010
किसे ‘जंगल की आग’ कहा जाता है?
उत्तर : ब्यूटिया मोनोस्पर्मा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
गेहूं के साथ दो फसली के लिए अरहर की उपयुक्त किस्म है
उत्तर : यू.पी.ए.एस. ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारत के दो शीर्षस्थ बॉक्साइट उत्पादक राज्य हैं
उत्तर : ओडिशा एवं महाराष्ट्र,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
जीवन रक्षक अथवा बचाव सिंचाई इंगित करती है
उत्तर : पी-डब्ल्यू-पी- सिंचाई,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
गन्ने का बीज उत्पादित किया जाता है
उत्तर : एस.बी.आई. कोयम्बटूर में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
गन्ने की फसल पकने के लिए कितना समय लेती है?
उत्तर : 18 माह,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
‘पेगिंग’ एक लाभकारी प्रक्रिया है
उत्तर : मूंगफली में ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
किस प्रदेश में अभ्रक संसाधन सर्वाधिक हैं?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Pre)
, 2010
इंदिरा गांधी नहर जल प्राप्त करती है
उत्तर : ब्यास, रावी, सतलज,
UPPCS (GIC)
, 2010
गंग नहर, जो सबसे पुरानी नहरों में से है, का निर्माण गंगा सिंह जी ने करवाया
उत्तर : 1927 में,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
निचली गंगा नहर का उद्गम स्थल गंगा पर है
उत्तर : नरौरा में,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत में दो अग्रगण्य कोयला उत्पादक राज्य हैं
उत्तर : झारखण्ड तथा छत्तीसगढ़ ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कावेरी नदी के जल बंटवारे का विवाद किन राज्यों से संबंधित है?
उत्तर : तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल तथा पुदुचेरी,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
महानदी घाटी में कोयला खदान है
उत्तर : तलचर में,
UPPCS (GIC)
, 2010
टिहरी बांध बना है
उत्तर : गंगा नदी पर,
MPPCS (Pre)
, 2010
दामोदर अपने ऊपरी भाग में तीव्रता से प्रवाहित होती है
उत्तर : तथा निचले भाग में इसका बहाव बहुत धीमा हो जाता है,
UPPCS (Pre)
, 2010
एक ऐसे क्षेत्र में जहां वार्षिक वर्षा 200 सेमी से अधिक होती है और ढलाव पहाड़ी स्थल है, किस की खेती अभीष्ट होगी?
उत्तर : चाय,
UPPCS (Pre)
, 2010
नेवेली कोयला क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
केरल राज्य विश्व भर में किसके संवर्धन के लिए जाना जाता है?
उत्तर : गरम मसाले,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
‘मसालों का बागान’ कहा जाने वाला राज्य है
उत्तर : केरल,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2011
गन्ना का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
बरौनी तेल शोधक कारखाना बिहार में है। इसकी स्थापना 1964 में की गई थी
उत्तर : बिहार में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
14 एन.ई.एम.पी. ब्लॉक्स, 1. जे.वी. ब्लॉक्स, 2- नोमिनेशन ब्लॉक्स एवं 4 सी.बी.एम. ब्लॉक्स संबंधित है
उत्तर : पेट्रोलियम अन्वेषण से,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
किसे आप कायांतरित चट्टानों से संबद्ध करेंगे?
उत्तर : गारनेट (तामड़ा),
UP Lower Sub. (Mains)
, 2010
मीठे पानी की कल्पसर परियोजना अवस्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस एक राज्य में सुइल नदी परियोजना स्थित है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारत में संकार्य (चालू) जोतों का सबसे बड़ा औसत आकार है
उत्तर : राजस्थान में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010