- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2010
कहा बौद्ध संघ में भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों के प्रवेश की अनुमति बुद्ध द्वारा दी गई थी
उत्तर : वैशाली में,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारत में पहले जिस मानव प्रतिमाओं को पूजा गया वह थी
उत्तर : बुद्ध की,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
सारनाथ की भूमि स्पर्श मुद्रा वाली बुद्ध प्रतिमा कालांकित है
उत्तर : गुप्त काल से,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
जैन धर्म के संस्थापक हैं
उत्तर : ऋषभ देव,
UPPCS (Mains)
, 2010
यापनीय किसका एक संप्रदाय था?
उत्तर : जैन धर्म का,
UPPCS (Pre)
, 2010
भागवत संप्रदाय में भक्ति के रूपों की संख्या है
उत्तर : 9,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
‘बेसनगर अभिलेख’ का हेलियोडोरस कहाँ का निवासी था?
उत्तर : तक्षशिला,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
विष्णु के किस अवतार को सागर से पृथ्वी का उद्धार करते हुए अंकित किया जाता है?
उत्तर : वाराह,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
भारत के प्राचीनतम प्राप्त सिक्के
उत्तर : चांदी के थे ,
UPPCS (GIC)
, 2010
प्राचीन श्रावस्ती का नगर विन्यास किस आकृति का है?
उत्तर : अर्धचंद्रकार,
UPPCS (Pre)
, 2010
राजा नंद का उल्लेख करने वाला अभिलेखीय प्रमाण है
उत्तर : खारवेल का हाथी गुम्फा अभिलेख,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
मगध का सम्राट ‘अपरोपरशुराम के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : महापद्मनंद,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कौन-सा सबसे पुराना राजवंश है?
उत्तर : मौर्य,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
गुजरात चंद्रगुप्त मौर्य के साम्राज्य में सम्मिलित था, यह प्रमाणित होता है
उत्तर : रुद्रदामन के जूनागढ़ शिला अभिलेख से,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
अशोक के शिलालेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?
उत्तर : जेम्स प्रिंसेप,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (R.I.)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2016
किस राजवंश के शासकों के सुदूर देशों जैसे सीरिया एवं मिस्र के साथ राजकीय संबंध थे?
उत्तर : मौर्य,
UPPCS (GIC)
, 2010
मौर्यकाल में भूमि कर, जो कि राज्य की आय का मुख्य स्रोत था, किस अधिकारी द्वारा एकत्रित किया जाता था?
उत्तर : सीताध्यक्ष,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
बुद्ध का किसके सिक्कों पर अंकन हुआ है?
उत्तर : कनिष्क,
UPPCS (Pre)
, 2010
‘शक-विजेता’ किसे जाना जाता है?
उत्तर : चंद्रगुप्त द्वितीय ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
रजत सिक्के जारी करने वाला प्रथम गुप्त शासक था
उत्तर : चंद्रगुप्त द्वितीय,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
गुप्तकाल में गुजरात, बंगाल, दक्कन एवं तमिल राष्ट्र में स्थित केंद्र किससे संबंधित थे?
उत्तर : वस्त्र उत्पादन ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
किस गुप्त शासक ने सर्वप्रथम सिक्के जारी किए?
उत्तर : चंद्रगुप्त प्रथम ने,
UPPCS (Mains)
, 2010
सती प्रथा का प्रथम अभिलेखिय साक्ष्य कहा से प्राप्त हुआ है
उत्तर : एरण से,
UPPCS (Mains)
, 2010
‘सांख्य’ दर्शन प्रतिपादित किया गया है
उत्तर : कपिल द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2010
खजुराहों का मातंगेश्वर मंदिर समर्पित है
उत्तर : शिव को,
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन-सा मंदिर खजुराहो में नहीं है?
उत्तर : दशावतार,
MPPCS (Pre)
, 2010
आबू का जैन मंदिर किससे बना है?
उत्तर : संगमरमर से,
UPPCS (Pre)
, 2010
एनीफेंटा के प्रसिद्ध शैल को काटकर बनाए गए मंदिरों का श्रेय दिया जाता है
उत्तर : राष्ट्रकूटों को,
UPPCS (Pre)
, 2010
Uttarakhand PCS (Pre)
किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था?
उत्तर : जैन धर्म,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
हम्पी कहां स्थित है?
उत्तर : कर्नाटक,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
MPPCS (Mains)
, 2014
‘ब्लैक पगोडा’ कहां है?
उत्तर : कोणार्क ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
उड़ीसा में नष्ट होने से बचे मंदिरों में सर्वाधिक बड़ा और सबसे ऊंचा मदिर कौन है?
उत्तर : लिंगराज मंदिर,
UPPCS (GIC)
, 2010
भीमवेटका किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
शोर टेम्पल किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : तमिलनाडु,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
मानस किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : असम,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कौन एक तमिल देश के संगम युग का राजवंश नहीं था?
उत्तर : पल्लव,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कौन तमिल रामायणम या रामावतारम का लेखक था?
उत्तर : कंबन,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
पाण्ड्य राज्य की जीवन रेखा कौन-सी नदी थी?
उत्तर : वेंगी,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010