- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2007
तारापोर समिति संबंधित थी।
उत्तर : पूँजी खाता परिवर्तनीयता ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
मुद्रा के अवमूल्यन का अर्थ है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त मुद्राओं की तुलना में देश की मुद्रा का मुल्य घट जाना ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2007
भारतीय रूपये की पूंजीगत लेखा परिवर्तनीयता का अर्थ है।
उत्तर : वित्तीय परिसंपत्तियों के व्यापार के प्रयोजन से भारतीय रूपये का किसी भी मुद्रा से विनियम किया जा सकता है,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2007
‘जून, 2017 में ‘मानव संसाधन विकास मंत्रलय’ द्वारा गठित नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पैनल के अध्यक्ष है
उत्तर : के. कस्तूरी रंजन,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत सरकार ने किससे एफ. ई. आर. ए. (फेरा) को प्रतिस्थापित किया है।
उत्तर : फेमा,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में ‘अनवरत योजना’ (Rolling plan) कार्यशील थी
उत्तर : 1978-79,
UPPCS (Mains)
, 2007
आयकर विभाग द्वारा जारी PAN कार्ड प्रयोग नहीं किया जा सकता है
उत्तर : पते के प्रमाण के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2007
11वीं पंचवर्षीय योजना की विषय-वस्तु (थीम) थी
उत्तर : अनिवार्य प्रारम्भिक शिक्षा,
UPPCS (Mains)
, 2007
‘प्लानिंग एण्ड द पुअर’ पुस्तक के लेखक है
उत्तर : वी. एस. मिनहास,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
नौवें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे
उत्तर : एन.पी.के. साल्वे,
UPPCS (Mains)
, 2007
ग्यारहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे
उत्तर : ए.एस. खुसरो,
UPPCS (Mains)
, 2007
सी. रंगराजन किस वित्त आयोग के अध्यक्ष थे?
उत्तर : बारहवें वर्ष 2005-10 तक,
UPPCS (Mains)
, 2007
विश्व बैंक का मुख्यालय है।
उत्तर : वाशिंगटन में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सी व्याधि आनुवंशिक है?
उत्तर : हीमोफीलिया
UPPCS (Mains)
, 2007
थर्मोस्टेट वह यंत्र है जो
उत्तर : किसी निकाय का तापक्रम स्वनियंत्रित करता है
UPPCS (Pre)
, 2007
रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थ ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान है
उत्तर : 4°C
UPPCS (Pre)
, 2007
उत्तर-प्रदेश का कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 द्वारा नहीं जुड़ा है?
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2007
गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना ज्यादा आरामदेह है क्योंकि
उत्तर : वे अपने ऊपर पड़ने वाली ऊष्मा को परावर्तित कर देते है,
UPPCS (Pre)
, 2007
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
जल युक्त गिलास में तैरता हुआ बर्फ का टुकड़ा जब पिघलता है, तो पानी का स्तर
उत्तर : वही रहेगा
RAS/RTS (Pre)
, 2007
म्यूजिक कन्सर्ट्स के लिए हॉल की दीवारों को
उत्तर : ध्वनि का अवशोषण करना चाहिए
UPPCS (Mains)
, 2007
स्पष्ट रूप से प्रति ध्वनि सुनने के लिए परावर्तित सतह और सुनने वाले के मध्य कम से कम दूरी जो होनी चाहिए वह है
उत्तर : 16.5 मीटर
UPPCS (Mains)
, 2007
जब टी. वी. का स्विच ऑन किया जाता है तो
उत्तर : श्रव्य और दृश्य दोनों एक साथ शुरू होते है
UPPCS (Pre)
, 2007
फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गांठो में पाए जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु है
उत्तर : सहजीवी
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
जलते हुए विद्युत बल्ब के तंतु का ताप सामान्यतः होता है
उत्तर : 2000°C से 2500°C
RAS/RTS (Pre)
, 2007
तीन पिन बिजली के प्लग में सबसे लम्बी पिन को जोड़ना चाहिए
उत्तर : आधार सिरे से
UPPCS (Pre)
, 2007
मलेरिया निदान हेतु आरटीथर नाम की औषधि प्राप्त होती है
उत्तर : छाल
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
उत्तर-प्रदेश शासन ने ‘संगीत रत्न पुरस्कार’ जिसकी स्मृति में प्रारंभ किया वे हैं
उत्तर : उस्ताद बिस्मिल्ला खां
UPPCS (Pre)
, 2007
जल की अधिकतम मात्र जिसकी पौधों को आवश्यकता होती है वह उसे अवशोषण निम्न के माध्यम से करते है
उत्तर : जड़ों के बालों से
UPPCS (Mains)
, 2007
एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्ध-आयु 10 दिन है, इसका अभिप्राय यह है कि
उत्तर : पदार्थ के 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा
RAS/RTS (Pre)
, 2007
उ.प्र. शासन द्वारा किस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है, है?
उत्तर : 14 वर्ष तक
UPPCS (Pre)
, 2007
किस के साथ मिलाने से एजोला एक अच्छा उर्वरक होता है?
उत्तर : नील हरित शैवाल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
‘सिलिकॉसिस’ क्या है।
उत्तर : फेफड़े संबंधित बीमारी
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
प्राणियों में स्तंभ कोशिकाओं के प्रत्यारोपण के संदर्भ असत्य है
उत्तर : ये केवल भ्रूण में पायी जाती है
RAS/RTS (Pre)
, 2007
एक व्यस्क मानव शरीर में जल प्रतिशत होता है लगभग
उत्तर : 65%
UPPCS (Mains)
, 2007
शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है
उत्तर : ऑक्सीजन का परिवहन
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2007
जब एक व्यक्ति वृद्ध होते जाता है तो सामान्यतया उसका रक्त दाब
उत्तर : बढ़ जाता है
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
रक्त समूहों की खोज की
उत्तर : कार्ल लैण्डस्टीनर ने
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
आधुनिक कम्प्यूटरों का लघुरूपकरण सम्भव हो सका है निम्न के प्रयोग से?
उत्तर : समाकलित परिपथ चिप्स,
UPPCS (Pre)
, 2007
कम्प्यूटर शब्दावली में U.S.B. (यू.एस.बी.) का पूर्ण (Full form) क्या है?
उत्तर : यूनिवर्सल सीरियल बस,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
आई.सी. चिपों का निर्माण किया जाता है
उत्तर : सेमीकन्डक्टर से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007