- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2005
लहसुन की अभिलक्षणिक गंध का कारण है
उत्तर : सल्फर यौगिक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के नाम से एक अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थान की स्थापना की जा रही है
उत्तर : रामपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2005
विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाली युक्ति है
उत्तर : विद्युतमोटर
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2007
जब विद्युत ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवर्तित होती है तब
उत्तर : ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती
47th BPSC (Pre)
, 2005
अधोभूमि उत्पादित सब्जियों में एक रूपांतरित जड़ है
उत्तर : शकरकन्द
UPPCS (Mains)
, 2005
निम्न जन्तु प्रायः रात्रिचर है
उत्तर : मच्छर, चमगादड़, उल्लू
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
‘डेसीबल’ इकाई का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : वातावरण में ध्वनि की तीव्रता नापने में
MPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2011
चमगादड़ अंधेरी रातों में उड़ सकते हैं और अपना शिकार भी कर सकते हैं, इसका कारण है
उत्तर : वे पराश्रव्य ध्वनि तरंगें निकालते है और उन्हीं के द्वारा निर्देशित होते है
UPPCS (Mains)
, 2005
सूर्य से उत्पन्न कॉस्मिक (ब्वेउपब) किरणों की विशेषताएं है
उत्तर : छोटी तरंगदैर्ध्य तथा उच्च आवेशित कण
UPPCS (Pre)
, 2005
विकास के उत्परिवर्तन सिद्धांत का प्रतिपादन किया था
उत्तर : ह्यूगो-डी-व्राइज (Hugo De Vries)
UPPCS (Pre)
, 2005
हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक ‘सुलहकुल उत्सव’ आयोजित किया जाता है
उत्तर : आगरा में,
UPPCS (Pre)
, 2005
वर्मीकल्चर में प्रयुक्त वर्म है
उत्तर : अर्थवर्म
UPPCS (Mains)
, 2005
बनारस घराने से संबंधित हैं
उत्तर : मोतीबाई, रसूलन बाई, सिद्धेश्वरी देवी,
UPPCS (Mains)
, 2005
किए गए कार्य को मापने का इकाई है
उत्तर : जूल,
UPPCS (Pre)
, 2005
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
शीतकाल में जब झील की ऊपरी सतह का पानी बर्फ में बदल जाता है फिर भी जलीय जीव जीवित रहते है, क्योंकि
उत्तर : पानी का ऊपरी घनत्व 4° से. पर सबसे अधिक होता है जिससे बर्फ की ऊपरी सतह के नीचे पानी रहता है।
UPPCS (Pre)
, 2005
हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा?
उत्तर : पानी
47th BPSC (Pre)
, 2005
लोलक की कालावधि (Time-Period)
उत्तर : लम्बाई के ऊपर निर्भर करती है
47th BPSC (Pre)
, 2005
पीतल मिश्र धातु है
उत्तर : तांबा एवं जस्ता
47th BPSC (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
टांका एक मिश्र धातु है
उत्तर : टिन तथा सीसे की
UPPCS (Pre)
, 2005
एल्युमिनियम बनाने के लिए कौन से मुख्य खनिज का प्रयोग होता है?
उत्तर : बाक्साइट
MPPCS (Pre)
, 2005
द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है?
उत्तर : पारा
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2014
सोने को घोला जा सकता है
उत्तर : अम्लराज में
47th BPSC (Pre)
, 2005
ऑक्सीजन के बाद सबसे अधिक उपलब्ध कौन सा मूल तत्व है?
उत्तर : सिलिकॉन
MPPCS (Pre)
, 2005
लम्बाई की न्यूनतम इकाई है
उत्तर : फर्मीमीटर,
UPPCS (Pre)
, 2005
परमाणु जिसमें प्रोट्रॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते है?
उत्तर : समस्थानिक (Isotopes),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन-सा एक कण-प्रतिकण युग्म है?
उत्तर : इलेक्ट्रान- पॉजिट्रॉन,
UPPCS (Pre)
, 2005
अणु (एटम) का भाग नहीं है
उत्तर : फोटॉन ,
MPPCS (Pre)
, 2005
आवेग की इकाई का नाम है
उत्तर : न्यूटन-सेकंड ,
UPPCS (Pre)
, 2005
नीलगिरि की ‘मेघ बकरियां’ पाई जाती हैं
उत्तर : इरावीकुलम राष्ट्रीय पार्क में,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘टुमारोज बायोडायवर्सिटी’ पुस्तक के/ की लेखक/लेखिका है।
उत्तर : वंदना शिवा,,
UPPCS (Mains)
, 2005
मानव जनित पर्यावरण प्रदूषण कहलाते हैं
उत्तर : एन्थ्रोपोजेनिक,
UPPCS (Pre)
, 2005
चिनार वन्यजीव विहार अवस्थित है
उत्तर : केरल में ,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘ग्लोबल 500’ पुरस्कार प्रदान किया जाता है
उत्तर : पर्यावरण प्रतिरक्षा के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान’ स्थित है।
उत्तर : जम्मू कश्मीर में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
जुगाली करने वाले पशुओं से जिस ग्रीन हाउस गैस का निस्सरण होता है वह है।
उत्तर : मीथेन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
वर्ष 1991-2001 के दशक में जनसंख्या की वृद्धि कितने प्रतिशत हुई? वर्ष 1991 की जनगणना ने अनुत्पादक उपभोक्ताओं की संख्या में कमी का संकेत दिया है।
उत्तर : 21%,
47th BPSC (Pre)
, 2005
त्वरण की भौतिक इकाई है
उत्तर : मीटर/ से.2 ,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘एम्पियर’ मापने की इकाई है
उत्तर : विद्युत धारा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारत में निम्न लिगानुपात के लिए कौन से कारक उत्तरदायी है?
उत्तर : उच्च मातृ-मृत्यु दर, उच्च बालिका मृत्यु दर, बालिका भ्रूण हत्या, बालिकाओं की तुलना में अधिक बालकों का जन्म,
UPPCS (Pre)
, 2005
गाजियाबाद जनपद में आलमगीरपुर से प्राप्त पुरातत्वीय सामग्री किसे प्रतिबिम्बित करती है?
उत्तर : हड़प्पा संस्कृति
UPPCS (Mains)
, 2005