- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2003
अम्लीय वर्षा की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी गैस हैं
उत्तर : सल्फरडाइऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2003
ट्रक, लाउडस्पीकर, पॉप संगीत एवं जेट विमान में कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारक है
उत्तर : जेट विमान ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
रैली फॉर बैली प्रोग्राम का आयोजन किस समस्या को उजागर करने के लिए किया गया था?
उत्तर : विस्थापितों के पुनर्वास की समस्या ,
UPPCS (Mains)
, 2003
प्रत्येक मास के अंतिम शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस मनाया जाता है
उत्तर : सिएरा लियोन में,
UPPCS (Pre)
, 2003
अमृता देवी स्मृति पुरस्कार जिसके लिए दिया जाता है, वह है।
उत्तर : वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है।
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Pre)
, 2003
सरिस्का अभ्यारण्य कहां स्थित है?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Mains)
, 2003
लावालांग अभ्यारण्य कहां स्थित है?
उत्तर : चतरा,
JPSC (Pre)
, 2003
विश्व की 50% जनसंख्या किन अक्षांशों के बीच संकेंद्रित है
उत्तर : 20°N तथा 40°N, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
बढ़ता हुआ नगरीकरण उत्पन्न करता है
उत्तर : मेट्रोपोलिटन-नगरों की मलिन बस्ती जनसंख्या में वृद्धि, बड़े नगरीय केंद्रों में जनसंख्या का बढ़ता संकेंद्रण, नगरीय क्षेत्रें में सेवाओं की मात्र तथा गुणवत्ता में तेजी से गिरावट, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
भारतीय संघ-शासित क्षेत्रें में से किस एक में लिग अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या) 1000 से ऊपर है।
उत्तर : पुडुचेरी (1037) ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कौन सा काल भारत में मध्यम नगरीकरण की अवस्था से विशेषित है
उत्तर : 1931-1961,
UPPCS (Mains)
, 2003
फिलिप एम. हौसर के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में लोगों का देशांत गमन किस नाम से जाना जाता है
उत्तर : जनसंख्या इम्प्लोजन,
UPPCS (Mains)
, 2003
निकट दृष्टि दोष को ठीक किया जाता है
उत्तर : अवतल लेंस प्रयुक्त करके
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
परायूरेनियम तत्वों का संश्लेषण
उत्तर : एनरिको फर्मी
UPPCS (Pre)
, 2003
परमाणु ईंधन की श्रेणी में नहीं आता है
उत्तर : कैडमियम
RAS/RTS (Pre)
, 2003
अणु शक्ति से संबंधित है
उत्तर : मोनेजाइट, थोरियम तथा वेरीलियम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
उस वैज्ञानिक का नाम बताइये जिसने यह खोज की थी कि मलेरिया- प्लाजमोडियम नामक परजीवी से होता है
उत्तर : सर रोनाल्ड रॉस
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
एजोटोबैक्टर है एक
उत्तर : जीवाणु
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
मानव शरीर की कोशिकाओं में पाये जाने वाले गुणसूत्र जोड़ों की संख्या है
उत्तर : 23
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
गौतम बुद्ध नगर का मुख्यालय है
उत्तर : नोएडा,
UPPCS (Mains)
, 2003
ज्योतिबा फुले नगर का मुख्यालय है
उत्तर : अमरोहा,
UPPCS (Mains)
, 2003
संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों का जिला मुख्यालय है
उत्तर : खलीलाबाद, नौगढ़,
UPPCS (Mains)
, 2003
हमारे शरीर का अधिकतम भार बना है
उत्तर : जल का
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
मानव शरीर में सबसे मजबूत मांसपेशियां कहां होती है।
उत्तर : जबडे़ में
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
श्वसन क्रिया में वायु के कौन से घटक की मात्र में कोई परिवर्तन नहीं होता है?
उत्तर : नाइट्रोजन
RAS/RTS (Pre)
, 2003
हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए कौन सा खनिज आवश्यक है?
उत्तर : पोटैशियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
कौन-सा पौटेशियम अल्पता से सम्बद्ध है
उत्तर : निम्न रक्तचाप
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
सोडियम - 24 से जांच की जाती है
उत्तर : रक्त व्यक्तिक्रम
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
लम्बे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है?
उत्तर : A D H के स्रावण गुर्दे पर
UPPCS (Mains)
, 2003
ट्यूमर की पहचान हेतु प्रयुक्त रोडियोधर्मी समस्थानिक है
उत्तर : आर्सेनिक- 74
UPPCS (Mains)
, 2003
किस रक्त समूह के लोग सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता होते है
उत्तर : ‘ए.बी.’ रक्त समूह
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2008
हीमोफीलिया एक आनुवंशिक विकार है जो उत्पन्न करता है
उत्तर : रक्त का स्कन्दन न होना
UPPCS (Pre)
, 2003
एंटिजन्स की मूल विशेषता क्या है?
उत्तर : वे प्रतिरक्षियों के निर्माण को प्रेरित करते हैं
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
सफेद रक्त कण का मुख्य कार्य है
उत्तर : रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
रूधिर के प्लाजमा में किसके द्वारा एण्टीबॉडी निर्मित होती है?
उत्तर : लिम्फोसाइट्स
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
एल्यूमीनियम का उत्पादन उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर होता है?
उत्तर : रेनूकूट,
UPPCS (Mains)
, 2003
थायरॉक्सिन (Thyroxine) क्या है?
उत्तर : हार्मोन
UPPCS (Pre)
, 2003
किस हार्मोन के स्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है?
उत्तर : एड्रीनेलीन
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कम्प्यूटर के सन्दर्भ में RAM का तात्पर्य है?
उत्तर : रेन्डम ऐक्सेस मेमोरी,
UPPCS (Pre)
, 2003