- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2002
प्रकाश का वेग सर्वाधिक किस माध्यम में होता है?
उत्तर : निर्वात्
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (R.I.)
, 2014
उत्तरप्रदेश सरकार की कुल आगम प्राप्तियों में लगभग प्रतिशत प्राप्त होता है
उत्तर : व्यापार कर से
UPPCS (Mains)
, 2002
उत्तरप्रदेश में परंपरागत औद्योगिक वस्तु क्षेत्र उत्पादन में मीटन के रूप मेंअधिकतम योगदान है
उत्तर : चीनी का,
UPPCS (Mains)
, 2002
नीला थोथा क्या है?
उत्तर : कॉपर सल्फेट
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
वर्ष 2000 में घोषित उ.प्र. की जनसंख्या नीति का प्रमुख उद्देश्य सकल प्रजनन दर को घटाकर 2.1 शिशु तक करना है
उत्तर : वर्ष 2016 तक,
UPPCS (Mains)
, 2002
भारत में उत्तर-प्रदेश अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : जौ (वर्तमान में प्रथम-राजस्थान तथा द्वितीय स्थान पर उ.प्र. है,
UPPCS (Mains)
, 2002
मधुमक्खी का उपयोग किया जाता है
उत्तर : एपीयोलॉजी
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है क्योंकि
उत्तर : अधिक दाब पर पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है तथा जल अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2015
फिलाटेलिस्ट क्या करता है?
उत्तर : डाक टिकट जमा करता है
Jharkhand PCS (Pre)
, 2002
सर्पों के विषय में जानकारी प्राप्त करना कहलाता है
उत्तर : हर्पेटोलॉजी
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
दो (Successive Crests) अथवा दो उत्तरोत्तर गर्त उत्तरोत्तर श्रृंग (Successive troughs) के बीच की दूरी को कहते है
उत्तर : तरंगदैर्ध्य (Wavelength)
45th BPSC (Pre)
, 2002
एक राडार जो शत्रु के वायुयान की उपस्थिति का पता लगाता है, प्रयोग करता है
उत्तर : रेडियों तरंगें
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
ध्वनि तरंगें
उत्तर : ठोस तथा गैस दोनों माध्यमों में चल सकती है
UPPCS (Pre)
, 2002
चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक-दूसरे की बात नहीं सुन सकते, क्योंकि
उत्तर : चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
हृदय के कम्पन की आवृत्ति है
उत्तर : अपश्रव्य ध्वनि तरंगे
UPPCS (Mains)
, 2002
ध्वनि की गति वर्णित करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : मैक संख्या
UPPCS (Mains)
, 2002
वास्तविक मीन/मछली है
उत्तर : कैट फिश
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
उत्तर-प्रदेश के प्रथम ऊर्जा शिक्षा पार्क की स्थापना प्रस्तावित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2002
जुगनू होता है एक
उत्तर : कीट
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
व्हाइट लेग हार्न एक किस्म है
उत्तर : कुक्कुटों की
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
केसर होता है सूखा मिश्रण
उत्तर : फूल के बीज बनाने वाले भागों का
UPPCS (Pre)
, 2002
विद्युत उपकरणों में ‘अर्थ’ का उपयोग होता है
उत्तर : सुरक्षा के लिए
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन पौधे के तने का उत्पाद नहीं है
उत्तर : कपास
UPPCS (Pre)
, 2002
‘स्पंजी टिशू’ (स्पंजी ऊतक) एक ऐसी गम्भीर समस्या है जिसके कारण आम की जिस प्रजाति का निर्यात प्रभावित हो रहा है, वह है
उत्तर : अलफांसो
UPPCS (Mains)
, 2002
सेब के फल में लाली का कारण है
उत्तर : एन्थोसायनिन
MPPCS (Mains)
, 2002
कलपक्कम प्रसिद्ध है
उत्तर : परमाणु शक्ति संयंत्र के कारण
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
मेंडल ने अपने चिरप्रतिष्ठित ‘‘वंशागति नियमों’’ को प्रतिपादित करने में जिस जीवधारी का उपयोग किया, वह था
उत्तर : गार्डेन पी(मटर)
UPPCS (Pre)
, 2002
जीनोम चित्रण (Genome Mapping) का संबंध है
उत्तर : जीन्स का चित्रण
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन सा सूक्ष्म जीवी, जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होता है
उत्तर : सायनोबैक्टीरिया
UPPCS (Mains)
, 2002
शल्यक्रिया में ऑर्थोप्लास्टी (Arthroplasty) क्या है?
उत्तर : कूल्हे के जोड़ का प्रतिस्थापन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
हृदय स्पंदन एक विद्युतीय तरंग द्वारा निष्पादित होती है जो उपजती है
उत्तर : हृदय में
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
उस्ताद विलायत खां का वाद्ययंत्र है
उत्तर : सितार,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
मास्टर फिदा हुसैन नार्सी किस भाषा में रंगमंच करते थे?
उत्तर : हिंदी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
जतिन भट्टाचार्य का प्रमुख वाद्ययंत्र है
उत्तर : सरोद
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
यूरिया किसके द्वारा रक्त से पृथक किया जाता है?
उत्तर : गुर्दा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
अपोहक जिसके कार्य सम्पादन हेतु प्रयुक्त होता है, वह है
उत्तर : वृक्क
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
प्रकाश-संश्लेषण में पौधों द्वारा कौन-सी गैस उपयोग की जाती है?
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
एड्स में क्या पूर्णतः नष्ट हो जाता है
उत्तर : टी लिम्फोसाइट
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
विटामिन ‘सी’ की मात्र सर्वाधिक होती है
उत्तर : संतरा में
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
रानीखेत बीमारी संबंधित है
उत्तर : मुर्गियों से
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002