- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2002
संवैधानिक तंत्र की विफलता के लिए अनुच्छेद 356 तथा वित्तीय आपात के लिए अनुच्छेद 360 है तो राष्ट्रीय आपात (बाह्य आक्रमण) की स्थिति से निपटने हेतु संवैधानिक उपबंध है
उत्तर : अनुच्छेद 352 ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
भारत में कितने राज्य एवं संघीय प्रदेश हैं?
उत्तर : वर्तमान में भारत में कुल 29 राज्य और 7 केंद्रशासित प्रदेश है,
UPPCS (Pre)
, 2002
संसद द्वारा और राज्यों के विधानमंडलों द्वारा बनाई गई विधियों का विस्तार
उत्तर : अनुच्छेद – 245 ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
संविधान का अनुच्छेद-54 का सार है
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2011
राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति
उत्तर : अनुच्छेद 54 के अंतर्गत ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2011
मुख्यमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद की नियुक्ति किस अनुच्छेद की अंर्तवस्तु है?
उत्तर : अनुच्छेद-164 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2011
लोक सेवा आयोग के कार्यों का निर्धारण किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद-320,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
कुछ दशाओं में काम, शिक्षा और लोक सहायता पाने का अधिकार
उत्तर : अनुच्छेद 41 ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2015
राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों के विषयों में शामिल है
उत्तर : मद्य निषेध,
UPPCS (Mains)
, 2002
किसकी संस्तुति पर भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्य शामिल किया गया?
उत्तर : स्वर्ण सिंह समिति की ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2012
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदर्शों एवं उद्देश्यों की रूपरेखा दी गई है, उनकी व्याख्या की गई है
उत्तर : मूल अधिकारों, राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों एवं मौलिक कर्त्तव्यों के अध्याय में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2004
अधिकारों में से कौन से अधिकार भारत में सभी व्यक्तियों को उपलब्ध नहीं है?
उत्तर : भेदभाव के विरुद्ध अधिकार_ देश भर में स्वतंत्र भ्रमण की स्वतंत्रता_ चुनाव लड़ने का अधिकार ,
UPPCS (Mains)
, 2002
सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम-से-कम कितने वर्ष उच्चतम न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए?
उत्तर : 10 वर्ष,
MPPCS (Pre)
, 2002
हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने प्रवासी पंचाट निर्धारण अधिनियम 1983 को संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र के पावन कर्त्तव्य के उल्लंघन पर असंवैधानिक घोषित किया है?
उत्तर : अनुच्छेद-355,
UPPCS (Pre)
, 2002
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : भारत का राष्ट्रपति,
47th BPSC (Pre)
, 2002
पश्चिम बंगाल में राज्य सभा की सीटें कितनी है?
उत्तर : 16,
UPPCS (Pre)
, 2002
प्रतिवर्ष 13 फरवरी को महिला दिवस किसकी स्मृति में मनाया जाता है?
उत्तर : सरोजनी नायडू की ,
UPPCS (Pre)
, 2002
राज्य की विधान सभा के सत्रवसान का आदेश किसके द्वारा दिया जाता है?
उत्तर : राज्यपाल,
UPPCS (Pre)
, 2002
भारत में न्यायिक पुनरीक्षण का क्षेत्र है
उत्तर : सीमित क्षेत्र ,
UPPCS (Mains)
, 2002
करों में से किसके अंतर्गत व्यक्ति द्वारा देय पूर्ण धनराशि संविधान द्वारा सीमित कर दी गई है?
उत्तर : व्यापार, व्यवसाय एवं वृत्ति कर ,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2004
प्रस्तावों में से किसका संदर्भित संबंध संघीय बजट से है?
उत्तर : कटौती प्रस्ताव,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
राष्ट्रीय विकास परिषद का मुख्य संबंध किससे है?
उत्तर : पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन से ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है
उत्तर : लोक सभा के स्पीकर को,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
किन परिस्थितियों में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपातकाल की घोषणा की जा सकती है जब भारत के किसी भाग की सुरक्षा को खतरा हो?
उत्तर : युद्ध, विदेशी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के कारण ,
46th BPSC (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2017
सामान्य रूप में भारत में प्रति पांच वर्ष बाद वित्त आयोग की नियुक्ति किस लिए की जाती है?
उत्तर : केंद्रीय अनुदान और संघ के राजस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
अनुसूचित जातियों तथा जनजातियाें एवं पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए पंचायतीं राज में कौन से पद आरक्षित किए जा सकते है?
उत्तर : प्रधान, प्रमुख, अध्यक्ष (कुल पदों का 33%) ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
संविधानेतर अधिकार का अर्थ है
उत्तर : वह शक्ति जो संविधान में वर्णित नहीं है ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
भारत की राजव्यवस्था की प्रमुख विशेषताएं क्या है?
उत्तर : उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अपने पद पर 62 वर्ष तक आयु तक आसीन रहते हैं_ जिस राजनैतिक दल को चार या अधिक राज्यों में मान्यता प्राप्त होती है वह राष्ट्रीय स्तर का दल होता है_ कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निस्तारण अध्यक्ष, लोक सभा द्वारा किया जाता है_ संज्ञेय अपराध वह अपराध है, जिसमें बिना वारंट गिरफ्रतारी की जा सकती है,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
किस विवाद में सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार संसद की संविधान संशोधन शक्ति को सीमित किया?
उत्तर : गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य,
UPPCS (Mains)
, 2002
ताशकंद समझौता कब हुआ?
उत्तर : भारत और पाकिस्तान के मध्य (10 जनवरी, 1966),
UPPCS (Pre)
, 2002
शिमला समझौता कब हुआ?
उत्तर : 2 जुलाई, 1972 (भारत और पाकिस्तान) ,
UPPCS (Pre)
, 2002
फरक्का समझौता किससे संबंधित है?
उत्तर : भारत- बांग्लादेश, 12 दिसंबर, 1996 ,
UPPCS (Pre)
, 2002
‘बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय किसका आदर्श है?
उत्तर : ऑल इंडिया रेडियो ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002