- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2002
कम्प्यूटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भण्डारण कर सकता है, कहलाता ह
उत्तर : चुम्बकीय टेप और डिस्क ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
1+1 की द्विधारी योग होगा
उत्तर : 0 तथा कैरी 1 ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2002
शिशु की पितृत्व स्थापित करने के लिए किस तकनीक का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : DNA फिंगर प्रिंटिंग
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कौन मनुष्य द्वारा निर्मित आनुवंशिक रूप से अभियंत्रित प्रथम जीवित जीव है?
उत्तर : डॉली
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
लौह का अंश सबसे अधिक पाया जाता है
उत्तर : हरी सब्जियों में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
सूचना प्रौद्योगिकी परिभाषिकी नहीं है
उत्तर : पिनाका,
UPPCS (Mains)
, 2002
डेस्क-टॉप छपाई के लिए आम तौर पर किस प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : लेजर प्रिंटर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
रासायनिक से ऊष्मा एवं प्रकाश ऊर्जा का रूपान्तरण होता है
उत्तर : ईंधन दहन से,
UPPCS (Mains)
, 2002
भिण्डी में पीत वर्ण शिरा की बीमारी होती है
उत्तर : सफेद मक्खी से
UPPCS (Mains)
, 2002
पायरीडॉक्सिन से संबंधित बीमारी
उत्तर : मानसिक व्याधि
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
कुछ विटामिन वसा में घुलनशील है जबकि अन्य जल में घुलनशील है। निम्न में कौन जल में घुलनशील है
उत्तर : विटामिन B एवं C,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
एक मनुष्य को बेरी-बेरी, सूखा रोग व स्कर्वी की बीमारी होगी यदि वह नहीं ले रहा है
उत्तर : विटामिन B1, D व C
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
डिजिटल कम्प्यूटर विकसित किया गया
उत्तर : ब्रिटेन में ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
विटामिन ‘डी’ की अल्पता से कौन सा रोग होता है?
उत्तर : रिकेट्स तथा ऑस्टियोपोरोसिस
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
रानीखेत बीमारी संबंधित है
उत्तर : मुर्गियों से
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
विटामिन ‘सी’ की मात्र सर्वाधिक होती है
उत्तर : संतरा में
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
एड्स में क्या पूर्णतः नष्ट हो जाता है
उत्तर : टी लिम्फोसाइट
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
प्रकाश-संश्लेषण में पौधों द्वारा कौन-सी गैस उपयोग की जाती है?
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
अपोहक जिसके कार्य सम्पादन हेतु प्रयुक्त होता है, वह है
उत्तर : वृक्क
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
यूरिया किसके द्वारा रक्त से पृथक किया जाता है?
उत्तर : गुर्दा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
जतिन भट्टाचार्य का प्रमुख वाद्ययंत्र है
उत्तर : सरोद
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
मास्टर फिदा हुसैन नार्सी किस भाषा में रंगमंच करते थे?
उत्तर : हिंदी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
उस्ताद विलायत खां का वाद्ययंत्र है
उत्तर : सितार,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
हृदय स्पंदन एक विद्युतीय तरंग द्वारा निष्पादित होती है जो उपजती है
उत्तर : हृदय में
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
शल्यक्रिया में ऑर्थोप्लास्टी (Arthroplasty) क्या है?
उत्तर : कूल्हे के जोड़ का प्रतिस्थापन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सा सूक्ष्म जीवी, जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होता है
उत्तर : सायनोबैक्टीरिया
UPPCS (Mains)
, 2002
जीनोम चित्रण (Genome Mapping) का संबंध है
उत्तर : जीन्स का चित्रण
UPPCS (Pre)
, 2002
मेंडल ने अपने चिरप्रतिष्ठित ‘‘वंशागति नियमों’’ को प्रतिपादित करने में जिस जीवधारी का उपयोग किया, वह था
उत्तर : गार्डेन पी(मटर)
UPPCS (Pre)
, 2002
रिक्टर पैमाना
उत्तर : भूकम्प तीव्रता मापक यंत्र
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
समुद्री जहाज की गति मापने की इकाई है
उत्तर : नॉट,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
समुद्री दूरी को मापने की इकाई है
उत्तर : नॉटिकल मील (1 नॉटिकल मील= 1.852 किमी.) ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
ऊष्मा का मापक किया जाता है
उत्तर : कैलोरी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
1 किग्रा/सेमी 2 दाब समतुल्य है
उत्तर : 1.0 बार के ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
किसमें ऋणात्मक आवेश होता है?
उत्तर : बीटा कण में ,
45th BPSC (Pre)
, 2002
महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए प्रयोग किया जाने वाला यंत्र है
उत्तर : सोनार
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन धातु पीतल, कास्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक के रूप में विद्यमान है।
उत्तर : तांबा
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
प्रकाश का वेग सर्वाधिक किस माध्यम में होता है?
उत्तर : निर्वात्
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (R.I.)
, 2014
समुद में नदी की अपेक्षा तैरना आसान होता है क्योंकि
उत्तर : समुद्र का जल नमकीन होता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
शक्ति का मात्रक है।
उत्तर : वाट,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (GIC)
, 2010
सदिश राशि नहीं है
उत्तर : आयतन
45th BPSC (Pre)
, 2002