- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2000
खेती के अंतर्गत क्षेत्र के अनुसार भारत में सबसे महत्वपूर्ण खाद्य फसल कौन-सी है?
उत्तर : चावल,
40th BPSC (Pre)
, 2000
भारत का सबसे बड़ा कपास उत्पादन है
उत्तर : गुजरात ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
सारण सिंचाई नहर निकलती है
उत्तर : गंडक से,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कोरबा कोयला क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : छत्तीसगढ़,
44th BPSC (Pre)
, 2000
झूम’ किसे कहते हैं?
उत्तर : खेती की पद्धति ,
MPPCS (Pre)
, 2000
किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लम्बाई पाई जाती है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2000
भारत में सबसे पहले रेलमार्ग तैयार हुआ था
उत्तर : 1853 में,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत के बंदरगाहों में कौन-सा एक ओडिशा तट पर अवस्थित है?
उत्तर : पारादीप ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत के किस राज्य ने मानव विकास प्रतिवेदनों का प्रकाशन सर्वप्रथम किया था।
उत्तर : मध्य प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2000
आठवीं योजना के अंतर्गत योजना आयोग ने भारत को कितने कृषि जलवायु प्रदेशों में बांटा है
उत्तर : 15 ,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
लघु अवधि ऋण की अवधि है
उत्तर : अधिकतम 15 माह,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
सत्यम समिति का संबंधित है
उत्तर : वस्त्र नीति से ,
UPPCS (Pre)
, 2000
सरकारी क्षेत्र की इकाईयों की स्थिति में सुधार तथा संसाधनों के उचित उपयोग हेतु सरकार द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण निर्णय संबंधित है
उत्तर : विनिवेश,
UPPCS (Pre)
, 2000
वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, कौन सा एक कर केंद्र सरकार, उ.प्र. सरकार के साथ नहीं बांटती है
उत्तर : तट कर,
UPPCS (Pre)
, 2000
सौर-विकिरण की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।
उत्तर : जल चक्र में,
UPPCS (Pre)
, 2000
पृथ्वी के चारों ओर गैसों के समूह को क्या कहते हैं।
उत्तर : वायुमंडल,
44th BPSC (Pre)
, 2000
विश्व परिवेश दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 5 अक्टूबर को ,
UPPCS (Pre)
, 2000
सौर ऊर्जा प्राप्त होता है
उत्तर : सूर्य से ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत की जनसंख्या में संबंध
उत्तर : अमेरिका में कुल जनसंख्या < भारत की नगरीय जनसंख्या। नगरीकरण (USA) < भारत में नगरीकरण ,
UPPCS (Pre)
, 2000
ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं
उत्तर : ऊर्ध्वपातन
44th BPSC (Pre)
, 2000
सर्वाधिक कठोर तत्व है
उत्तर : हीरा
44th BPSC (Pre)
, 2000
आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे है। इन लैम्पों में किसका उपयोग होता है?
उत्तर : सोडियम
UPPCS (Pre)
, 2000
धातुओं में से कौन सामान्य ताप पर द्रव है?
उत्तर : पारा
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2014
ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि
उत्तर : ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न विनाश
MPPCS (Pre)
, 2000
स्टील में कितना कार्बन होता है
उत्तर : 0.1 से 2% तक
MPPCS (Pre)
, 2000
बैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : दाब मापने में
MPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (GIC)
, 2010
शुष्क बर्फ कहते है
उत्तर : ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2014
पानी का शुद्धतम रूप है
उत्तर : वर्षा का पानी
MPPCS (Pre)
, 2000
फिटकरी गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है?
उत्तर : स्कंदन
RAS/RTS (Pre)
, 2000
डॉक्टरों द्वारा एनेस्थीसिया (Anesthesia) के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस है
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड
44th BPSC (Pre)
, 2000
पढ़ने में काम आने वाले ग्लासेस, किस प्रकार के लेंस से बनते है
उत्तर : उत्तल लेंस
44th BPSC (Pre)
, 2000
खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है
उत्तर : मिथेन
44th BPSC (Pre)
, 2000
टरबाइन व डायनेमो से बिजली प्राप्त करने में किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते है
उत्तर : मैकेनिकल ऊर्जा
44th BPSC (Pre)
, 2000
कौन सी धातु रोशनी के बल्वों में फिलामेंट के रूप में प्रयोग होती है
उत्तर : टंगस्टन
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2011
सिनकोना की छाल से प्राप्त औषधि को मलेरिया के उपचार के लिए प्रयुक्त किया जाता था जिस कृत्रिम औषधि ने इस प्राकृतिक उत्पाद को प्रतिस्थापित किया है, वह है
उत्तर : क्लोरोक्विन
UPPCS (Pre)
, 2000
विद्युत बल्ब के अन्दर कौन-सी गैस होती है?
उत्तर : नाइट्रोजन, आर्गन,
MPPCS (Pre)
, 2000