- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 1995
भारत से उपबन्ध पुराचुम्बकीय परिणामों से संकेत मिलते हैं कि भूतकाल में भारतीय स्थलपिंड खिसका है
उत्तर : उत्तर को,
IAS (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre)
, 1998
पृथ्वी के परितः घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद
उत्तर : पृथ्वी के चारों ओर उपग्रह के समान अवर्तकाल के साथ उसी के कक्षा में घूमती रहेगी ,
UPPCS (Pre)
, 1995
कौन अक्साई चिन का भाग है?
उत्तर : लद्दाख पठार ,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारतीय समुद्रशास्त्रियों ने अरब सागर के तल में, मुम्बई से पश्चिम दक्षिण-पश्चिम में लगभग 455 किलोमीटर दूर, एक नए 1505 मीटर ऊंचे पर्वत की खोज की है। इस पर्वत का नाम रखा गया है
उत्तर : रमन सागर पर्वत,
40th BPSC (Pre)
, 1995
मानव ने चन्द्रमा पर पहला कदम कब रखा?
उत्तर : 1969 में,
MPPCS (Pre)
, 1995
सीआफ ट्रांक्विलिटी स्थित है
उत्तर : चन्द्रमा पर ,
MPPCS (Pre)
, 1995
भारत का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है
उत्तर : कंचनजंगा (8586 मीटर),
RAS/RTS (Pre)
, 1995
हिमालय का विस्तार अराकान योमा जिस देश में स्थित है वह है
उत्तर : म्यांमार,
IAS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 2000
विल-विली है
उत्तर : उत्तर पश्चिम आस्ट्रेलिया का उष्णकटिबंधीय चक्रवात ,
IAS (Pre)
, 1995
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
छोटानागपुर पठार
उत्तर : एक अग्रगंभीर है,
40th BPSC (Pre)
, 1995
क्षेत्रफल के अनुसार, राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : मध्य प्रदेश (308.252 किमी2); उत्तर प्रदेश (243.29 किमी2); आंध्र प्रदेश (160.205 किमी2); बिहार (99.200 किमी2) ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
संथाल निवासी हैं
उत्तर : पूर्वी भारत के,
RAS/RTS (Pre)
, 1995
कौन सा महाद्वीप संसार में सर्वाधिक माध्य ऊंचाई वाला है?
उत्तर : अंटार्कटिका,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारत की सबसे बड़ी अपवाह नदी है
उत्तर : गंगा ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
विश्व में सबसे अधिक लवणीय सागर/झील है
उत्तर : वान झील (टर्की),
UPPCS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन भूमिबंधित नदी है?
उत्तर : लूनी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
मानसून का निवर्तन इंगित होता है
उत्तर : साफ आकाश से; बंगाल की खाड़ी में अधिक दाब परिस्थिति से; स्थल पर तापमान से बढ़ने से,
40th BPSC (Pre)
, 1995
टोक्यो, कैनबरा, न्यूयार्क तथा लंदन में से कौन पत्तन नगर नहीं है?
उत्तर : कैनबरा,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारत के ‘चावल के कटोरे’ क्षेत्र का नाम बताइएं
उत्तर : कृष्णा-गोदावरी डेल्टा क्षेत्र,
40th BPSC (Pre)
, 1995
पश्चिमी हिमालय में उच्च पर्वतीय वनस्पति 3000 मीटर की ऊंचाई तक ही उपलब्ध होती है, जबकि पूर्वी हिमालय में वह 4000 मीटर की ऊंचाई तक उपलब्ध होती है। एक ही पर्वत श्रृंखला में इस विविधता का कारण है
गत 25 वर्षां में नलकूप सिंचाई का सर्वाधिक शानदार विकास हुआ है
उत्तर : सरयू पार मैदान में,
UPPCS (Pre)
, 1995
नागार्जुन सागर परियोजना अवस्थित है
उत्तर : कृष्णा नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 1995
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से भारत में सर्वाधिक प्रगति की है
उत्तर : गेहूं के उत्पादन में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
साल की लकड़ी का उपयोग अधिकतर किस उद्योग में होता है?
उत्तर : रेलवे स्लीपर,
MPPCS (Pre)
, 1995
महाकाल मंदिर
उत्तर : मध्य प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 1995
इडेन गार्डेन्स
उत्तर : कोलकाता,
MPPCS (Pre)
, 1995
चावल
उत्तर : देहरादून,
MPPCS (Pre)
, 1995
मुद्रा स्फीति से सर्वाधिक लाभ पाता है
उत्तर : ऋणी,
UPPCS (Pre)
, 1995
सार्वजनिक वितरण प्रणाली से वितरित अनाज पर कीमत बढ़ाने का उद्देश्य है
उत्तर : इस योजना में निहित उत्पादन का भार कम हो सके,
UPPCS (Pre)
, 1995
एनएएफईडी (NAFED) सम्बंधित है
उत्तर : कृषि विपणन से,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारत में सबसे अधिक/महत्वपूर्ण मत्स्य उद्योग है
उत्तर : अपतट में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
निर्धारित अवधि और शून्य विदेशी सहायता घोषित किया गया
उत्तर : 5वीं पंचवर्षीय योजना ,
RAS/RTS (Pre)
, 1995
भारत में केन्द्र सरकार की कर आय के दो सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है
उत्तर : केंद्रीय उत्पाद कर व तटकर,
UPPCS (Pre)
, 1995
कौन-सा कर खरीददारों के लिए प्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं के मूल्यों की वृद्धि नहीं करता?
उत्तर : आयकर,
UPPCS (Pre)
, 1995
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक थे।
उत्तर : मदन मोहन मालवीय जी (भारत रत्न, 2015) ,
MPPCS (Pre)
, 1995